Move to Jagran APP

बूथों पर पहुंची पो¨लग पार्टियां, चार ब्लाकों में मतदान आज

महराजगंज: ग्राम प्रधान व सदस्य पद के पहले चरण का मतदान 28 नवंबर शनिवार को होगा। इसके लिए प्रशासन न

By Edited By: Published: Fri, 27 Nov 2015 11:13 PM (IST)Updated: Fri, 27 Nov 2015 11:13 PM (IST)
बूथों पर पहुंची पो¨लग पार्टियां, चार ब्लाकों में मतदान आज

महराजगंज: ग्राम प्रधान व सदस्य पद के पहले चरण का मतदान 28 नवंबर शनिवार को होगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। ग्राम प्रधान व सदस्य पद के 4649 उम्मीदवार अपनी किस्मत की जोर आजमाइश में जुटे हैं। 313 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से पांच लाख बीस हजार पांच सौ चौहत्तर मतदाता वोट डालकर प्रत्याशियों के भाग्य बैलेट बाक्स में कैद करेंगे। चुनाव कराने के लिए देर रात पो¨लग पार्टियां बूथों पर पहुंच गई है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में पनियरा, फरेंदा, धानी व बृजमनगंज के 237 गांवों में सुबह आठ बजे से सायं साढ़े चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसमें फरेंदा के 76, पनियरा के 75, धानी के 20 व बृजमनगंज ब्लाक के 66 ग्राम पंचायतों में मत पड़ेंगे। प्रधान के 1653 तथा सदस्य के 2996 उम्मीदवार ताल ठोंक कर मैदान में हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 15 ग्राम पंचायतों के 28 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। कई मतदान केंद्र पर एक से अधिक बूथ होने पर यहां मतदान को लेकर प्रशासन अलर्ट है। 79 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील प्लस, अति संवदेनशील, व संवेदनशील श्रेणी में रखा गया। इन केंद्रों पर जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की विशेष निगाह रहेगी। इसके लिए उन्हें सतर्क किया है। उन्होंने बताया कि पहले चरण का चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए ब्लाकवार तीन तीन जोनल मसलन कुल बारह जोनल व 33 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

loksabha election banner

---------पो¨लग पार्टियों ने संभाली कमान महराजगंज: पंचायत चुनाव को लेकर पहले चरण के चार ब्लाकों में मतदान के लिए कुल 898 पो¨लग पार्टियां आज बूथों पर पहुंच गई हैं। पनियरा की राजकीय कन्या इंटर कालेज, फरेंदा विकास खंड की जयपुरिया इंटर कालेज, बृजमनगंज तथा धानी ब्लाक की भी पो¨लग निर्धारित ब्लाक स्थलों से रवाना हुई। सुबह सात बजे से ही निर्धारित स्थलों पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय के आने का क्रम शुरू हुआ गया था। इस दौरान काफी गहमा गहमी रही। पुरुष कर्मचारियों को फिलहाल कोई खास समस्या नहीं हुई, लेकिन महिला कर्मियों को परेशानियों का सामना करना। पीठासीन व मतदान अधिकारियों ने मतपेटिका, मतपत्र व आवश्यक स्टेशनरी सामग्री प्राप्त की। इसके बाद कोई अपने साधन से तो अन्य प्रशासन के वाहनों से देर रात तक बूथों पर पहुंचे। जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मतदान व पीठासीन अधिकारी किसी के प्रलोभन में न आएं। उनके नाश्ते व भोजन की व्यवस्था स्कूल की रसोइयों करेंगी। ---------------

ब्लाकवार बूथों की संख्या

ब्लाक केंद्र अति.सवेंदनशील प्लस अति सं. संवेदनशील

पनियरा 90 02 7 7

फरेंदा 94 3 18 17

बृजमनगंज 85 2 9 6

धानी 44 00 2 6-

-----

ब्लाकवार मतदाता व प्रत्याशी

ब्लाक मतदाता प्रधान सदस्य

पनियरा 167908 467 954फरेंदा 148144 555 761बृजमनगंज 155270 459 961धानी 49262 172 320


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.