Move to Jagran APP

दस जिला जज का तबादला

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने दस जिला जजों को स्थानांतरण कर दिया है। दयाशंकर त्रिप

By Edited By: Published: Thu, 10 Jul 2014 12:02 PM (IST)Updated: Thu, 10 Jul 2014 12:02 PM (IST)
दस जिला जज का तबादला

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने दस जिला जजों को स्थानांतरण कर दिया है। दयाशंकर त्रिपाठी को इलाहाबाद का जिला जज बनाया है। अब तक वे फैजाबाद के जिला न्यायाधीश पद पर तैनात थे।

loksabha election banner

कल जारी सूची में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश स्तर के 11 एचजेएस अफसरों को प्रोन्नत करके जिला न्यायाधीश बनाया गया है। हाईकोर्ट के महानिबंधक प्रत्यूष कुमार के मुताबिक जिला जजों में सिद्धार्थनगर के संजय हरकौली को रायबरेली, कौशांबी के प्रेम प्रकाश तिवारी को वाराणसी, रायबरेली के शैलेंद्र कुमार को बागपत, बस्ती के अभय कुमार को गौतमबुद्ध नगर, बहराइच के धरमवीर सिंह को अलीगढ़ इसी पद पर भेजा गया है। छत्रपति शाहूजी महाराज नगर के ओएसडी कृष्ण प्रताप सिंह को फैजाबाद का जिला जज बनाया गया है। बागपत के जिला जल इंद्रजीत वर्मा को कामर्शियल को टैक्स ट्रिब्यूनल लखनऊ का चेयरमैन व एडमिनिस्ट्रेटिवट्रिब्यूनल तृतीय के चेयरमैन व प्रथम के सदस्य राकेश कुमार उपाध्याय को सुल्तानपुर का जिला न्यायाधीश बनाया गया है।

प्रोन्नत एचजेएस अफसरों में न्याय विभाग के विशेष सचिव रंगनाथ पांडेय को सिद्धार्थनगर का जिला जज, बरेली के एडीजे उमेश कुमार को जिला जज कौशाम्बी, शाहजहांपुर के एडीजे अनिरुद्ध सिंह को जिला जज भदोही, एडीजे देवरिया सैयद मोहम्मद हसीब को जिला जज संत कबीरनगर, हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार गोपनीय दिनेश कुमार सिंह को जिला जज मथुरा, एडीजे एटा शमशाद अहमद को जिला जज गाजीपुर, एडीजे बदायूं मसऊद अली सिद्दीकी को जिला जज बस्ती, एडीजे रायबरेली रमेश चरन को जिला जज बहराइच, एडीजे लुकान उल हक को प्रशासनिक अधिकरण तृतीय का चेयरमैन व प्रथम का सदस्य, हरदोई के एडीजे देवेंद्र कुमार मिश्र को ओएसडी छत्रपति शाहूजी महाराज नगर और आगरा के एडीजे इफकत अली खान को शाहजहांपुर का जिला जज बनाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.