Move to Jagran APP

आज से रेलवे की नई समयसारिणी

लखनऊ। दो माह पहले टिकट कराने वाले यात्रियों को ट्रेनों की सही समयसारिणी बताने के लिए

By Edited By: Published: Sun, 31 Aug 2014 08:20 PM (IST)Updated: Sun, 31 Aug 2014 08:20 PM (IST)

लखनऊ। दो माह पहले टिकट कराने वाले यात्रियों को ट्रेनों की सही समयसारिणी बताने के लिए उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे ने नई व्यवस्था की है। एलईडी पर जहां ट्रेनों का टाइम शेड्यूल दिखेगा, वहीं पूछताछ केंद्र पर भी यात्रियों की सुविधा के लिए बदली हुई ट्रेनों की सूची चस्पा करवाई गई है। पूछताछ केंद्र पर कार्यरत कर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। इससे जुलाई व अगस्त में आरक्षित टिकट कराने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं गोमती एक्सप्रेस सोमवार से सुबह 6 बजे प्लेटफार्म एक से ही रवाना होगी।

loksabha election banner

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेशन पर लगने वाली विनायल को बनने का आर्डर दिया गया है। 4 से 5 सितंबर 2014 तक यह आना शुरू हो जाएगी। उसके बाद इन्हें स्टेशनों पर लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। वहीं जिन ट्रेनों का समय बदला है उनका समय-समय पर एनाउंस भी होता रहेगा। उधर दिल्ली के लिए जनसाधारण एक्सप्रेस का संचालन 1 सितंबर से हो रहा है।

बाक्स

लखनऊ से होकर चलने वाली ट्रेनों का नया समय

ट्रेन नंबर आगमन प्रस्थान

18104 02.40 सुबह 03.05 सुबह

12238 07.10 सुबह 07.20 सुबह

14266 07.45 सुबह 07.55 सुबह

13010 08.35 सुबह 08.45 सुबह

12328 08.20 सुबह 08.30 सुबह

12370 08.20 सुबह 08.30 सुबह

19403 09.30 सुबह 09.40 सुबह

15623 01.50 दोपहर 02.00 दोपहर

14308 10.20 रात 10.30 रात

14236 11.15 रात 11.25 रात

15903 01.55 सुबह 02.05 सुबह

15715 04.45 सुबह 04.55 सुबह

14235 06.55 सुबह 07.10 सुबह

18103 03.00 दोपहर 03.25 दोपहर

65235 07.35 सुबह 07.45 सुबह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.