Move to Jagran APP

15 फरवरी तक निरस्त रहेंगी जनता सहित तीस ट्रेनें

कोहरे के नाम पर रेलवे ने निरस्त की ट्रेनें। जनता एक्सप्रेस और एसी डबल डेकर सहित उत्तर भारत की 30 ट्रेनों को 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Tue, 11 Dec 2018 12:16 PM (IST)Updated: Tue, 11 Dec 2018 12:16 PM (IST)
15 फरवरी तक निरस्त रहेंगी जनता सहित तीस ट्रेनें
15 फरवरी तक निरस्त रहेंगी जनता सहित तीस ट्रेनें

लखनऊ, जेएनएन। कोहरे के नाम पर इस बार भी रेलवे ने उत्तर भारत की महत्वपूर्ण ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। रेलवे ने जनता एक्सप्रेस और एसी डबल डेकर सहित उत्तर भारत की 30 ट्रेनों को 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है। जबकि 25 ट्रेनों के फेरों में कमी की गई है। दो ट्रेनों के बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

loksabha election banner

15 फरवरी तक निरस्त रहेंगी यह ट्रेनें

14523/24 अंबाला-हरौनी हरिहर एक्सप्रेस, 14307/08 बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस, 14221/22 फैजाबाद-कानपुर इंटरसिटी, 14235/36 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, 14265/66 जनता एक्सप्रेस, 14003/04 नई दिल्ली माल्दा एक्सप्रेस, 14673/74 शहीद एक्सप्रेस, 15209/10 सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस, 13257/58 दानापुर आनंद विहार जनसाधारण, 13119/20 सियालदह आनंद विहार, 11109/10 लखनऊ झांसी इंटरसिटी, 12179/80 आगरा इंटरसिटी, 12583/84 आनंद विहार डबल डेकर

इन ट्रेनों के कम होंगे फेरे

ट्रेन 13239/40 पटना कोटा एक्सप्रेस के फेरे में सप्ताह में एक दिन कटौती की जाएगी। इसी तरह ट्रेन 13307/08 गंगा सतलज एक्सप्रेस और 15203/04 लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस के फेरे में भी एक दिन की कटौती की जाएगी। ट्रेन 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को और 12226 दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस बुधवार को निरस्त रहेगी। जबकि 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस लखनऊ में प्रत्येक बुधवार और 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस शुक्रवार को लखनऊ नहीं आएगी। हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल प्रत्येक मंगलवार, 13006 अमृतसर से हावड़ा पंजाब मेल गुरुवार को लखनऊ नहीं आएगी। ट्रेन 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार और 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस शनिवार को लखनऊ नहीं आएगी। ट्रेन 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार और 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस शुक्रवार को लखनऊ में निरस्त होगी। ट्रेन 11123/24 बरौनी-ग्वालियर मेल सप्ताह में दो दिन और 12595/96 गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन, 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस शुक्रवार को और 15706 दिल्ली-चंपारण हमसफर एक्सप्रेस शनिवार को नहीं आएगी।

बदले मार्ग से चलेगी पटना कोटा

कोहरे के कारण 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक ट्रेन 13237/38 और 13239/40 पटना कोटा एक्सप्रेस अपने बदले रूट कानपुर-फर्रुखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर होकर जाएगी। जबकि 14115/16 इलाहाबाद-हरिद्वार एक्सप्रेस प्रयागराज से प्रयाग के बीच निरस्त रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.