Move to Jagran APP

महाशिवरात्रि पर धार्मिक मामलों को लेकर उन्नाव और फर्रुखाबाद में बवाल

उन्नाव और फर्रुखाबाद जिले में धार्मिक मामलों को लेकर बवाल हो गया। उन्नाव शहर में शिवबरात के दौरान पथराव हाथापाई और तोड़फोड की गई।

By Nawal MishraEdited By: Published: Fri, 24 Feb 2017 10:31 PM (IST)Updated: Fri, 24 Feb 2017 11:21 PM (IST)
महाशिवरात्रि पर धार्मिक मामलों को लेकर उन्नाव और फर्रुखाबाद में बवाल
लखनऊ (जेएनएन)। उन्नाव और फर्रुखाबाद जिले में धार्मिक मामलों को लेकर बवाल हो गया। उन्नाव शहर में शिवबरात के दौरान पथराव हाथापाई और तोड़फोड की गई। फर्रुखाबाद में बेलपत्र तोडऩे का मामूली मामला बड़े विवाद का विषय बन गया। इसे लेकर धर्मस्थल में घुसकर युवक की पिटाई की गई। इस दौरान बचाव के लिए आए व्यक्ति से अभद्रता के बाद लोग भड़क गए। इसके बाद थाना घेराव और रोड जाम के हालात पैदा हो गए। दोनों मामलों में पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।
उन्नाव में डीजे बंद करने पर विवाद
उन्नाव शहर में भव्य शिव बरात के दौरान धर्मस्थल के सामने डीजे बंद करने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते पथराव व हाथापाई होने लगी। आसपास के घरों से लोगों ने पथराव होने लगा। इसमें दीपू लहूलुहान हो गया। इसके बाद दूसरे पक्ष से भी पथराव होने लगा। जिसमें राशिद घायल हो गया। कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये। अधिकारी पुलिस व पीएसी लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे। रास्तों की नाकेबंदी कर कुछ समय के लिए लोगों का आना जाना रोक दिया गया।पुलिस ने लोगों को शांत करके वापस घरों में भेजा। क्षतिग्रस्त वाहनों को कोतवाली पहुंचाया गया और शांति के प्रयास तेज हुए। इसी बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि अधिकारियों के आश्वासन पर सभी लौट गए। करीब एक घंटे तक सब कुछ शांत रहा। इसके बाद करीब दो बज रहे थे तभी शिव बरात की झांकियां छोटा चौराहा पहुंचीं और वहां बजरंग दल कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। नारेबाजी शुरू कर पुलिस पर मुकदमे में स्थान बदलने और कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। करीब एक घंटे तक धरने पर बैठे युवाओं ने पुलिस पर संगीन आरोप लगाये। एएसपी आरएस गौतम, सीओ सिटी के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन कोई बात नहीं बनी। तब बरात के संरक्षक राजकुमार निगम ने हस्तक्षेप कर धरने पर बैठे लोगों को शांत करा बरात को आगे बढ़ाया। इसके बाद बजरंग दल के साथ हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता वहां से फिर कोतवाली का घेराव करने पहुंच गए। यहां पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। किसी तरह से गेट बंद कर सभी को बाहर रोक दिया। विमल द्विवेदी, रघुवंश मणि, विवेक तिवारी आदि की एसपी नेहा पांडेय, एएसपी के साथ वार्ता हुई। उन्होंने रघुवंश मणि त्रिवेदी की तहरीर पर सही मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मुआयना कर पकड़े गये दोनों वाहनों को छोडऩे और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर शाम को मामला शांत हुआ।
धर्मस्थल में घुसकर युवक की पिटाई
बेलपत्र तोडऩे  के विवाद में फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाना का घेराव किया गया। इसके बाद कायमगंज मार्ग पर जाम लगा दिया। प्रशासन व पुलिस अफसरों के साथ कई थानों की पुलिस पहुंची और आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के बाद हंगामा शांत हुआ। मोहल्ला अस्तवल तराई निवासी नासिर (32) शुक्रवार शाम को नमाज पढऩे गया था। आरोप है कि इसी दौरान सुशील गिहार, अनुज गिहार, अजय, अनिल, विनोद, हरिओम, सोनी आदि ने उसे घेरकर पीट दिया। तमंचे की बटों से उसे घायल कर दिया। नसीम खां बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी अभद्रता की गई। इसके बाद माहौल बिगड़ गया। बड़ी संख्या में लोगों ने थाने को घेर लिया। पुलिस नासिर और नसीम को अपनी सुरक्षा में थाने ले आयी। वहां पहुंचे एसडीएम सदर सुरेंद्र को भीड़ ने घेरकर हंगामा कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सीधे थाने पहुंचे और वहां एकत्र भीड़ को फटकार कर भगा दिया। एसपी सुभाष बघेल ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। नासिर ने बताया कि गुरुवार को अनुज उसके खेत में लगे बेल के पेड़ से पत्ते तोड़ रहा था। उसने दूसरे पेड़ से पत्ते तोडऩे को कहा था। इसी को लेकर उसके ऊपर हमला किया गया। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.