Move to Jagran APP

अदब और तहजीब के शहर लखनऊ को गुलाम अली का सलाम

विश्व के प्रख्यात पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली ने अदब तथा तहजीब के शहर लखनऊ को सलाम किया है। कल लखनऊ पहुंचे गुलाम अली ने दैनिक जागरण से मुलाकात के बाद कहा कि आप लोगों का प्यार ही है जो मुझे खींच लाया है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sun, 07 Feb 2016 12:41 PM (IST)Updated: Sun, 07 Feb 2016 12:44 PM (IST)
अदब और तहजीब के शहर लखनऊ को गुलाम अली का सलाम

लखनऊ (राजीव बाजपेयी)। विश्व के प्रख्यात पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली ने अदब तथा तहजीब के शहर लखनऊ को सलाम किया है। कल लखनऊ पहुंचे गुलाम अली ने दैनिक जागरण से मुलाकात के बाद कहा कि आप लोगों का प्यार ही है जो मुझे खींच लाया है। गुलाम अली आज लखनऊ महोत्सव में अपना कार्यक्रम पेश करेंगे। इससे पहले उनका उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात का भी कार्यक्रम है।

loksabha election banner

गुलाम अली ने कहा कि मेरे अंदर लखनऊ महोत्सव में आने की बेकरारी थी, लेकिन थोड़ी फिक्र है कि लखनऊ में इतने प्यार के बीच आज क्या प्रोग्राम में क्या पेश करूं। थोड़ा सोच में हूं। यकीन मानिए इस मुहब्बत के बदले केवल संगीत ही नहीं बेपनाह मुहब्बत देकर जाऊंगा, जो दोनों मुल्कों के रिश्तों को और मजबूत करेगा। दुआ करूंगा कि यूं ही भाईचारा बना रहे। अगर कुछ लोग किसी वजह से मुखालफत कर रहे हैं तो उनके लिए भी दुआ करूंगा।

महोत्सव में शिरकत करने गुलाम अली ने दैनिक जागरण से संगीत पर खुलकर बात की। गुलाम अली ने कहा कि यहां के लोगों में गजल की समझ है और यही वजह है बुलावा आया तो फिर अपने आप को रोक नहीं सका। बहुत शहरों में प्रोग्राम रद हुए, लेकिन यहां आ गया। मेरी दुआ है कि दोनों मुल्कों के लोग मुहब्बत व भाईचारे की तरह रहें। इस शहर की तो बात ही कुछ और है। मैं तो यही दुआ करूंगा कि यहां से लाहौर तक ट्रेन चले ताकि लोगों में और मेलजोल बढ़े।

दादा मिंया की मजार पर भी गये

गुलाम अली ने कल लखनऊ के माल एवेन्यू में दादा मिंया की मजार पर भी जियारत की। वह करीब 15 मिनट तक वहां पर रहे।

इबादत से आता है संगीत

अधिकतर गायक और संगीतकार म्यूजिक को फास्ट फूड की तरह समझते हैं और उसी अंदाज में पेश करते हैं। यही वजह है कि कुछ समय तक मजा आने के बाद फिर फीका हो जाता है। दरअसल, संगीत इबादत से आता है। लंबे समय तक रियाज और मेहनत से आता है।

सियासतदां नहीं लगते अखिलेश

गुलाम अली ने कहा कि बीते वर्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात हुई थी। वह और उनके वालिद बहुत उम्दा इंसान है। अखिलेश यादव रियासत के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। संगीत और साहित्य में उनका बहुत लगाव है। उनसे मिलकर लगा ही नहीं कि वह सियासी हस्ती हैं।

शिव सेना के अनिल सिंह हुए नजरबंद

गजल सम्राट गुलाम कल लखनऊ पहुंचे। प्रमुख सचिव पर्यटन नवनीत सहगल ने उनके लखनऊ पहुंचने पर उन्हें गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। इस बीच प्रशासन ने शिव सेना के उनके लखनऊ आगमन के विरोध में संभावित प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया है। गौरतलब है कि शिव सेना ने पठानकोट आतंकी हमले और मुंबई हमलों के विरोध में गुलाम अली को राजधानी में नहीं घुसने देने की बात कही थी। जिसके बाद एहतियातन प्रशासन ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.