Move to Jagran APP

जांच में दोषी मिलने पर मायावती के खिलाफ कार्रवाई होगीः केशव

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सहारनपुर मामले की जांच चल रही है और जांच में दोषी मिलने पर मायावती हों या कोई कार्रवाई होगी।

By Nawal MishraEdited By: Published: Fri, 26 May 2017 07:45 PM (IST)Updated: Fri, 26 May 2017 08:05 PM (IST)
जांच में दोषी मिलने पर मायावती के खिलाफ कार्रवाई होगीः केशव

लखनऊ (जेएनएन)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चार बार की मुख्यमंत्री रहीं मायावती जातीय विद्वेष को हवा दे रही हैं। अब उन्हें राजनीतिक रोटी सेंकने का अवसर मिलने वाला नहीं है। सहारनपुर मामले की जांच चल रही है और जांच में दोषी मिलने पर चाहे मायावती हों या कोई कितना भी ताकतवर, कार्रवाई होगी। केशव मौर्य ने मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित संगोष्ठी के बाद पत्रकारों से दावा किया कि 2019 में बसपा की स्थिति 2014 से भी बुरी हो जाएगी क्योंकि हम विकास की राजनीति कर रहे हैं और वह विवाद की राजनीति करने पर तुली हैं।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: सहारनपुर के बडग़ांव इलाके में फ्लैग मार्च, अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात

राहुल गांधी के सहारनपुर जाने के सवाल पर कहा कि वह जहां जाते हैं वहां भाजपा को लाभ मिलता है। अखिलेश पर भी हमला करने से नहीं चूके। बोले कि पांच वर्ष में उनकी सरकार ने जितना गेहूं नहीं खरीदा उससे ज्यादा गेहूं योगी सरकार ने 66 दिन में खरीदा है। पॉवर ऑफ ऑल योजना में अखिलेश ने सिर्फ इसलिए हस्ताक्षर नहीं किए कि हर घर को बिजली पहुंचाने का श्रेय मोदी को मिल जाता। मोदी सरकार के विकास और शौर्य गाथा दोहराते हुए केशव ने कहा कि हमारी सेना इस्लामाबाद की छाती पर भी तिरंगा फहराने में सक्षम है। 

यह भी पढ़ें: अजूबा फूलः बहराइच की धरती पर खिले अनोखे फूल से लोग अचंभित

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने इतिहास के प्रसंगों को दीनदयाल के हवाले से जोड़ते हुए कसौटी पर मोदी सरकार को खरा साबित किया। दीक्षित ने राजनीति दलों पर खूब तंज भी कसे। बोले तीन वर्ष का आयोजन सिर्फ आंकड़ों तक ही नहीं है, बल्कि इस बीच बहुत से दलों का अवसान हुआ है। उन लोगों ने दुकानें जरूर खोली लेकिन, दीनदयाल की विचारधारा के कारण ही उनकी दुकानें बंद हुईं। उन्होंने पिछली सपा सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री मोदी विदेश गए तो लगा कि उनके साथ पूरा भारत खड़ा है लेकिन, जब मनमोहन अमेरिका जाते थे तो लगता था कि कोई बीपीएल कार्डधारक गया है।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर को लेकर भिड़ीं भाजपा-बसपा, माया और केशव में आरोप प्रत्यारोप

भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि तीन साल में गरीब कल्याण के लिए मोदी सरकार ने 100 से ज्यादा योजना शुरू की। ढाई माह में ही योगी सरकार भी मोदी सरकार की राह पर चलकर विकास का कीर्तिमान बना रही है। विकास अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अरविन्द मोहन ने कहा कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में निर्णय लेने की क्षमता नहीं थी लेकिन, मोदी सरकार बनने के साथ ही बदलाव दिखने लगा। उन्होंने हर क्षेत्र में मोदी सरकार की उपलब्धियों की तारीफ की। संचालन कमल ज्योति के राजकुमार ने किया जबकि प्रस्तावना कमल ज्योति के संपादक अरुण कांत त्रिपाठी ने रखी। अतिथियों ने कमल ज्योति के तीन साल बेमिसाल अंक का लोकार्पण किया। 

तस्वीरों में देखें-वट सावित्री यानी वट पूजन और सावित्री कथा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.