Move to Jagran APP

दाखिले में फर्जीवाड़ा पर 19,834 इंजीनियरिंग छात्र-छात्राएं निलंबित

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध करीब 200 कॉलेजों के 19 हजार 834 छात्र-छात्राओं को दाखिले में गड़बड़ी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।

By Ashish MishraEdited By: Published: Sat, 25 Feb 2017 09:10 AM (IST)Updated: Sat, 25 Feb 2017 03:21 PM (IST)
दाखिले में फर्जीवाड़ा पर 19,834 इंजीनियरिंग छात्र-छात्राएं निलंबित

लखनऊ (जेएनएन)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध करीब 200 कॉलेजों के 19 हजार 834 छात्र-छात्राओं को दाखिले में गड़बड़ी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय ने यह कार्रवाई कल देर शाम इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले को लेकर किए जाने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिये की। विवि की जांच में निजी  इंजीनियरिंग संस्थानों ही नहीं बल्कि आइईटी लखनऊ, केएनआइटी, सुलतानपुर जैसे सरकारी  इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी खेल उजागर हुआ है। एकेटीयू के इस कदम से संबद्ध  इंजीनियरिंग संस्थानों में हड़कंप मच गया।
एकेटीयू के रजिस्ट्रार पवन गंगवार ने बताया कि  इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कोर्स में फर्जी तरीके से दाखिले के खेल की शिकायतें मिलती रही हैं। इसी क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की प्रवेश से लेकर पंजीयन प्रक्रिया तक की जांच कराई जा रही थी। इसी जांच में विभिन्न  इंजीनियरिंग संस्थाओं के अलग-अलग पाठ्यक्रम के 19 हजार 834 छात्र-छात्राओं के दाखिले में फर्जीवाड़ा सामने आया है। इन छात्रों का दाखिला इलेक्ट्रिकल  इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड  इंजीनियरिंग, सिविल  इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल,  इंजीनियरिंग एमबीए, बैचलर ऑफ फार्मेसी समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों में हुआ है।

loksabha election banner


प्रमाणपत्रों की बिना जांच कराए लिया दाखिला
इंजीनियरिंग में दाखिले को लेकर एकेटीयू की कार्रवाई में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। इनमें लखनऊ के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी व सुलतानपुर की केएनआइटी ने भी सीटें भरने के चक्कर में गड़बड़ी की। इन्होंने छात्रों की मार्कशीट, माइग्रेशन, व अन्य प्रमाणपत्रों की बिना जांच कराए दाखिला ले लिए। यही नहीं, क्षमता से अधिक सीटों में दाखिला ले लिया। रजिस्ट्रार पवन कुमार गंगवार का कहना है कि सत्यापन में गड़बड़ी पाए जाने पर यह कदम उठाया गया।

इन कॉलेज के छात्र हुए निलंबित
आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज आगरा, आधुनिक कॉलेज आगरा, एमआइटी मेरठ, एबीइएस आइटी गाजियाबाद, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग आगरा, हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी एंड मैनेजमेंट आगरा, राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग कालेज व शिवनंदन सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी अलीगढ़, यूनाइटेड कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट इलाहाबाद, श्री गोपीचंद्र कॉलेज बागपत, श्री राममूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी बरेली, मराठवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट, झुनझुनवाला डिग्री कॉलेज फैजाबाद, अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद, केआइईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन गाजियाबाद, इंद्रप्रस्थ कॉलेज गाजियाबाद, एबीइएस कॉलेज गाजियाबाद, राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी गाजियाबाद, बाबू बनारसी दास इंस्टीट्यूट ऑफ गाजियाबाद, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज गाजियाबाद, इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी गाजियाबाद, इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च गाजियाबाद, टेक्निकल एजूकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट गाजीपुर, उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल टेक्नॉलाजी इंस्टीट्यूट कानपुर, महाराना प्रताप इंजीनियङ्क्षरग कॉलेज कानपुर, दयानंद एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कानपुर, कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कानपुर, आजाद इंस्टीट्यूट लखनऊ, बीबीडी एनआइटीएम लखनऊ, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेशल एजूकेशन लखनऊ, इंस्टीट्यूट ऑफ इनवॉयरनमेंट एंड मैनेजमेंट लखनऊ, लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ, ज्ञान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ, शेरवुड कॉलेज ऑफ इंजीनियङ्क्षरग लखनऊ, मोतीलाल रस्तोगी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ, हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साइंस मथुरा, मेरठ इंस्टीटूयूट ऑफ टेक्नालोजी मेरठ, राधा गोविंद इंजीनियरिंग कॉलेज मेरठ, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नालाजी मेरठ, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी मेरठ, केएन मोदी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी गाजियाबाद, मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी मुरादाबाद, एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मुजफ्फरनगर, जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजूकेशन गौतमबुद्धनगर, गलगोटिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालॉजी गौतमबुद्धनगर, महात्मा गांधी मिशन ऑफ कॉलेज एंड इंजीनियरिंग गौतमबुद्घनगर, विश्वेस्वैरया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन गौतमबुद्धनगर, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज गौतमबुद्ध नगर, हरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट गौतमबुद्धनगर, आरएसएमटी कॉलेज वाराणसी, अलीगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग अलीगढ़, इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एक्सीलेंस एंड मैनेजमेंट गाजियाबाद समेत तमाम अन्य कॉलेज शामिल हैं।
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.