Move to Jagran APP

लखनऊ-कानपुर के बीच फोर लेन का होगा रेलवे नेटवर्क

लखनऊ :आम बजट में रेलवे की परियोजनाओं के लिए आखिरकार उत्तर प्रदेश को 7118 करोड़ रुपये मिलेंगे। यूपी मे

By Edited By: Published: Fri, 03 Feb 2017 07:38 PM (IST)Updated: Fri, 03 Feb 2017 07:38 PM (IST)
लखनऊ-कानपुर के बीच फोर लेन का होगा रेलवे नेटवर्क
लखनऊ-कानपुर के बीच फोर लेन का होगा रेलवे नेटवर्क

लखनऊ :आम बजट में रेलवे की परियोजनाओं के लिए आखिरकार उत्तर प्रदेश को 7118 करोड़ रुपये मिलेंगे। यूपी में 17 नई रेल लाइनों को बिछाने का सर्वे होगा। कुल 2084 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाने के सर्वे के लिए टोकन मनी भी 7.65 करोड़ रुपये आवंटित की गई है। लखनऊ से कानपुर और बाराबंकी से मल्हौर के बीच चार लेन का रेल नेटवर्क बिछाया जाएगा। मल्हौर से डालीगंज तब डबलिंग होगी जबकि ऐशबाग से सीतापुर तक जिस छोटी लाइन का अमान परिवर्तन किया जा रहा है। उसके लिए भोजीपुरा तक रेल विद्युतीकरण योजना भी मंजूर हो गई है।

loksabha election banner

रेलवे यूपी में इस साल यात्री सुविधाओं पर 96 करोड़ रुपये खर्च करेगा। जबकि पिछले साल 66 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। पिछले साल रेल बजट में यूपी को 4325 करोड़ रुपये मिले थे।

रेलवे ने इस बार रेल बजट में यूपी में 14 नई लाइनों को बिछाने और अमान परिवर्तन के लिए भी धन का आवंटन किया है। कुल 431.17 किलोमीटर नई लाइन बिछाने पर 8530.38 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। इसी तरह 1371 किलोमीटर रेल विद्युतीकरण की 10 परियोजनाओं के लिए 1162.69 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। जबकि प्रदेश में इस बार 24 ओवरब्रिज और 108 अंडरपास बनाए जाएंगे। इसके लिए 1548.49 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। जिसमें रेलवे 797.49 करोड़ रुपये खर्च करेगा और राज्य सरकार को 741 करोड़ देना होगा। बाराबंकी से मल्हौर के बीच 16.42 किलोमीटर लंबी तीसरी और चौथी लाइन बनाई जाएगी। दोनों तरफ कुल 32.84 रूट किलोमीटर की इस योजना पर 323.86 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मल्हौर से डालीगंज के बीच एक लाइन की जगह डबल लाइन बिछेगी। साथ ही रेल विद्युतीकरण भी होगा। इससे मल्हौर से लखनऊ जंक्शन आने वाली ट्रेनों को बीच रास्ते रोकना नहीं पड़ेगा। इस प्रोजेक्ट पर 12.32 किलोमीटर के दोहरीकरण और विद्युतीकरण पर कुल 110.93 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

संभल से गजरौला तक कैपिटल इनवेस्टमेंट कार्यक्रम के तहत 43 किलोमीटर नई लाइन बिछाने के लिए 860 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

----------------------

प्रदेश में नई लाइनों का यहां होगा सर्वे

कहां से कहां किलोमीटर

-बिजनौर -हस्तिनापुर-मेरठ 62

-आगरा-करौली 60

-वाराणसी गोरखपुर वाया लालगंज-आजमगढ़ 200

-झांसी-शिवपुरी-शिवपुर-सवाई माधोपुर 290

-आगरा-अकोला-खैरागढ़-टंटपुर-बबयाना 95

-हरदोई-गुरसहायगंज-वाया सांडी 55

-दनकौर-संभल 94

-अनवरगंज-मंधाना 17

-डलमऊ-फतेहपुर वाया गंगाब्रिज 31

-माधोगंज-कन्नौज वाया गंगाब्रिज 25

-बरेली-चंदौसी-अलीगढ़ 127

-मुगलसराय-पटना-कुइल तीसरी लाइन 335

-चुनार-चोपन दोहरीकरण 103

-मथुरा -झांसी चौथी लाइन - 273

-गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर दोहरकरण 91

-लखनऊ-कानपुर तीसरी व चौथी लाइन 74

-झांसी-बीना चौथी लाइन 152

------------------------

यहां बिछेंगी नई रेल लाइन

कहां से कहां किमी. लागत करोड़

पडरौना कुशीनगर 64 1345

एटा कासगंज 29 276.9

राबर्टसगंज मुगलसराय वाया मधुपुर अहरोरा 70 1260

पीलीभीत शाहजहांपुर (अमान परिवर्तन) 83 622.5

नानपारा नेपालगंज रोड (अमान परिवर्तन) 20 150

मथुरा वृंदावन (अमान परिवर्तन) 11 97.96

जौनपुर जंक्शन-जौनपुर सिटी के बीच नई लाइन 2.2 86.32

जंघई-फाफामऊ डबलिंग विद्युतीकरण 46.79 357.48

नैनी छिवकी तीसरी लाइन अतिरिक्त प्लेटफार्म 2 22.66

भाऊपुर-पनकी चौथी लाइन 11 81.89

बाराबंकी-मल्हौर तीसरी और चौथी लाइन 32.84 323.86

वाराणसी-मुगलसराय तीसरी लाइन मालवीय ब्रिज पर दो लाइन 16.72 2005.15

मल्हौर-डालीगंज डबलिंग विद्युतीकरण 12.62 110.93

कानपुर फ्लाईओवर 30 1789.73

-------------------

इन रूटों का होगा रेल विद्युतीकरण

कहां से कहां किमी. लागत करोड़

भंदई-उडी 113 103.96

शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद158 129.09

मनकापुर-कटरा-अयोध्या 38 40.65

गजरौला मुअज्जमपुर नारायन 95 62.18

उन्नाव ऊंचाहार 113 85.62

कासगंज-बरेली-भोजीपुरा-डालीगंज-401 343

उन्नाव-बालामऊ-सीतापुर 162 104.36

बरेली-चंदौसी-हरदुआगंज वाया चंदौसी मुरादाबाद 199 135.89

कप्तानगंज थावे खैरा-छपरा कचेहरी 77 144.18

नजीबाबाद कोटद्वार 15 13.76


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.