Move to Jagran APP

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बारहवें सभापति के रुप में आज शपथ लेंगे रमेश यादव

विधान परिषद के बारहवें सभापति समाजवादी पार्टी के सदस्य रमेश यादव होंगे। सभापति पद के लिए गुरुवार को हुए नामांकन में एकमात्र उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल करने के बाद अब उनके निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा बाकी रह गई है। उनके निर्वाचित होने की घोषणा शुक्रवार को विधान

By Ashish MishraEdited By: Published: Thu, 10 Mar 2016 09:26 PM (IST)Updated: Fri, 11 Mar 2016 10:45 AM (IST)
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बारहवें सभापति के रुप में आज शपथ लेंगे रमेश यादव

लखनऊ। विधान परिषद के बारहवें सभापति समाजवादी पार्टी के सदस्य रमेश यादव होंगे। सभापति पद के लिए कल हुए नामांकन में एकमात्र उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल करने के बाद अब उनके निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा बाकी रह गई है। उनके निर्वाचित होने की घोषणा आज विधान परिषद सभा मंडप में कार्यकारी सभापति ओम प्रकाश शर्मा करेंगे।

loksabha election banner

एटा के बाकलपुर गांव के मूल निवासी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाने वाले रमेश यादव 31 जनवरी 2015 को चौथी बार विधान परिषद सदस्य चुने गए हैं। उनका कार्यकाल 30 जनवरी 2021 तक है। वर्ष 1977 में मुलायम जब प्रदेश के सहकारिता मंत्री थे, तो उन्होंने रमेश यादव को 18 मई 1978 को एटा जिला उपभोक्ता सहकारी संघ का अध्यक्ष बनवाया था। इस पद पर वह सात साल रहे। 1985 में एटा के निधौली कलां विधानसभा क्षेत्र से लोकदल प्रत्याशी के तौर पर विधायक चुने गए थे। 27 जून 1990 को वह मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार विधान परिषद सदस्य चुने गए थे। दूसरी बार 31 जनवरी 2003 और तीसरी बार 31 जनवरी 2009 को वह उच्च सदन के सदस्य निर्वाचित हुए। समाजवादी पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक वह एटा में पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं।

पिछले सभापति गणेश शंकर पांडेय का कार्यकाल 15 जनवरी को खत्म हो गया था। विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता और वरिष्ठतम सदस्य ओम प्रकाश शर्मा को 16 जनवरी को कार्यकारी सभापति का दायित्व सौंपा गया था। नये सभापति के चयन के लिए बुधवार को नामांकन हुआ जिसमें रमेश यादव ने इकलौते प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भरा। सुबह पौने दस बजे ही वह प्रमुख सचिव विधान परिषद डॉ.मोहन यादव के कार्यालय में नामांकन दर्ज कराने पहुंचे। उन्होंने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। एक में उनके प्रस्तावक विधान परिषद में नेता सदन अहमद हसन और समर्थक पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री साहब सिंह सैनी थे। वहीं दूसरे में उनकी प्रस्तावक सपा एमएलसी डा.मधु गुप्ता और समर्थक नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.