Move to Jagran APP

छिटपुट हिंसा के बीच पहले चरण के पंचायत चुनाव संम्पन्न

उत्तर प्रदेश में सत्ता का सेमीफाइनल माने जाने वाले पंचायत चुनाव में आज पहले चरण मतदान में दो बजे तक बड़ी संख्या में लोग बूथ पर पहुंचे। इनमें पहली बार मतदान का प्रयोग कर रहे लोगों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिला। दो बजे तक मतदान का औसत

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Fri, 09 Oct 2015 11:11 AM (IST)Updated: Sat, 10 Oct 2015 12:30 AM (IST)
छिटपुट हिंसा के बीच पहले चरण के पंचायत चुनाव संम्पन्न

लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को आगरा और गौतमबुद्धनगर जिलों को छोड़कर शेष 73 जिलों में जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का चुनाव छिटपुट हिंसा के बीच संपन्न हुआ। कई जगह मतपत्रों की लूट, बूथ कैप्चरिंग, फायरिंग और मारपीट हुई। इस दौरान कई लोगों के जख्मी होने की सूचना है।

loksabha election banner

बलरामपुर में नेवलगढ़ बूथ पर जंतु उद्यान राज्यमंत्री डॉ. एसपी यादव के पुत्र राकेश यादव को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। इटवा में बूथ कैप्चरिंग के प्रयास का विरोध करने पर दबंगों ने मतपत्र फाड़ दिए। नाराज लोगों के विरोध पर पुलिस ने हवाई फायरिंग और हल्का बल प्रयोग किया जिसमें तीन लोगों को हल्की चोट आई है। इस क्षेत्र से राज्यमंत्री डॉ. एसपी यादव की छोटी बहू जयप्रिया यादव चुनाव लड़ रही हैं। प्रतापगढ़ में पंचायत सदस्य प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान करने जा रहे पूर्व प्रमुख रमाकांत दुबे (60), उनके बेटे दिनकर (30) को रास्ते में गोली मार दी। आक्रोशित पूर्व प्रमुख के समर्थकों ने आरोपी प्रत्याशी उमर के भाई मुश्ताक (35) समेत तीन लोगों को जमकर पीटा गया। वहीं असलहे से लैस लोगों ने दहेरकला बूथ पर कब्जा कर लिया। डीएम ने यहां मतदान निरस्त कर दिया है।

हरदोई में सपा के जिला महासचिव वीरेंद्र सिंह यादव ने बूथ कैप्चरिंग का प्रयास किया। यादव की पत्नी पंचायत सदस्य की प्रत्याशी हैं। मामले ने तूल पकड़ा तो सपा नेता समेत करीब 30-40 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। आजमगढ़ में फायरिंग से एक घायल हो गया। बलिया में सैकड़ों लठैतों ने बूथ को लूट लिया। गाजीपुर और मऊ में भी कई मतदान केंद्रों पर झड़प और फायरिंग हुई जिसमें कई लोग घायल हुए। मीरजापुर के एक बूथ पर मतदान कर्मी मतपत्र पर मुहर लगाकर वोट डाल रहा था। लोगों ने जब विरोध किया तो पुलिस कर्मियों ने लाठियां भांजकर ग्रामीणों को भगा दिया। मथुरा में बीडीसी पद के दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच पथराव और फायरिंग हुई। मैनपुरी में समर्थकों के बीच फायरिंग में दो लोग घायल हो गए। फीरोजाबाद के कुछ लोगों ने मतपेटी में पानी डाल दिया। अलीगढ़ में बीडीसी प्रत्याशी और उसकी बेटी को पीटने पर ग्रामीण ने पुलिस पर पथराव किया। जवाब में पुलिस फायरिंग से दो लोग घायल हो गए। एटा में कई स्थानों पर मतपत्र लूटे गए और बूथ कैप्चरिंग की गई। मुजफ्फरनगर में मारपीट में कई घायल हुए। बिजनौर में दो केंद्रों पर पथराव और फायरिंग में एक प्रत्याशी की पत्नी समेत आठ लोग गोली लगने से घायल हो गए। बागपत और मेरठ में कई स्थानों पर हुए झगड़े में कई लोग घायल हुए हैं।

बरेली के नवाबगंज में फर्जी वोट डालने पर फायरिंग की गई। लोगों ने सिपाही को पीट दिया। बदायूं में भी झड़प की घटनाएं हुईं। अमरोहा में सपा व निर्दल प्रत्याशी के एजेंटों के बीच गाली गलौज हुई। शाहबाद के रसूलपुर गांव में मतपत्रों में गड़बड़ी के चलते दोबारा मतदान होगा। सम्भल में कुतुबपुर सत्ता गांव में फर्जी वोटिंग पर चुनाव निरस्त कर दिया गया। वाराणसी में सेवापुरी विकास खंड में एक बच्चे को पीटने पर ग्रामीण हमलावर हो गए और एक कांस्टेबल का सिर फट गया।

गोरखपुर में पिपराइच और कुशीनगर में कप्तानगंज के एक-एक बूथ का चुनाव रद कर दिया गया। कुशीनगर के एक मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े 40 वर्षीय रामदेव खटिक की मौत हो गई। एक अन्य बूथ के पास प्रत्याशियों के समर्थकों कीं भिड़ंत में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। श्रावस्ती केब्लॉक गिलौला में लाठीचार्ज से गुस्साए मतदाताओं ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया। सुलतानपुर में धनपतगंज ब्लॉक के एक बूथ पर जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी को विपक्षियों ने लात-घूसों से पीट दिया। रायबरेली के लालगंज में जहां दो पक्षों के बीच मारपीट हुई वहीं फर्जी मतदान को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया।

मतदान अधिकारी की मौत

बहराइच मेंमतदान अधिकारी तृतीय बलिया निवासी हरेंद्र सिंह की हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई। फैजाबाद में मतदान कर्मी चैतराम की मौत हो गई।

गैस सिलेंडर व शराब बांटते गिरफ्तार

बाराबंकी में मतदान केंद्र पर बसपा उम्मीदवार के बेटे को पुलिस ने मतदान केंद्र के निकट पूडिय़ां बांटते समय पीट दिया। एक मतदान केंद्र पर प्रत्याशी के समर्थक को गैस सिलेंडर बांटते समय गिरफ्तार कर लिया गया। गाजियाबाद में शराब बांट रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 70 लीटर शराब जब्त कर ली गई। फर्रुखाबाद में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के रिश्तेदार सहित आठ लोगों को पुलिस ने शराब के साथ पकड़ा। गाजियाबाद में मतदाताओं को ढोने रहे तीन वाहन पुलिस ने पकड़े और चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.