Move to Jagran APP

इटारसी हादसा : तेरह तक नहीं चलेंगी 86 ट्रेंने

इटारसी रूट पर गाडिय़ों का निरस्तीकरण लगातार जारी है। 13 जुलाई तक सिर्फ पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली 86 गाडिय़ां निरस्त रहेंगी। मुंबई की राह और कठिन होने से लोग परेशान हैं। उनकी समझ में नहीं आ रहा कि कैसे जाएं, जुलाई तक किसी भी ट्रेन में जगह नहीं

By Nawal MishraEdited By: Published: Fri, 03 Jul 2015 09:34 PM (IST)Updated: Fri, 03 Jul 2015 09:40 PM (IST)
इटारसी हादसा : तेरह तक नहीं चलेंगी 86 ट्रेंने

लखनऊ। इटारसी रूट पर गाडिय़ों का निरस्तीकरण लगातार जारी है। 13 जुलाई तक सिर्फ पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली 86 गाडिय़ां निरस्त रहेंगी। मुंबई की राह और कठिन होने से लोग परेशान हैं। उनकी समझ में नहीं आ रहा कि कैसे जाएं, जुलाई तक किसी भी ट्रेन में जगह नहीं है। शनिवार को भी प्रमुख ट्रेन गोरखपुर-पुणे और दादर एक्सप्रेस नहीं चलेगी। जबकि, रविवार को गोदान एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल स्थित इटारसी स्टेशन के रूट रिले इंटरलाकिंग (स्वचालित सिग्नलिंग सिस्टम) में आग लगने से इस रेल खंड पर 17 जून से ही ट्रेनों का संचलन लगभग ठप है।

loksabha election banner

चार जुलाई को निरस्त ट्रेन

-11038 गोरखपुर-पूणे एक्सप्रेस, 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 11066 दरभंगा- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- गोरखपुर एक्सप्रेस, 15267 रक्सौल- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस।

पांच जुलाई को निरस्त ट्रेन

-11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस, 11015 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस, 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस।

छह जुलाई को निरस्त ट्रेन

-15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल दादर एक्सप्रेस, 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस।

सात जुलाई को निरस्त ट्रेन

-2541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस, 12512 त्रिवेन्द्रम-गोरखपुर एक्सप्रेस, 5101 परा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस।

आठ जुलाई को निरस्त ट्रेन

-11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल दादर एक्सप्रेस, 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12598 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस।

नौ जुलाई को निरस्त ट्रेन

-12542 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस।

10 को निरस्त ट्रेन

-11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 12511 गोरखपुर-त्रिवेन्द्रम राप्तीसागर एक्सप्रेस, 11015 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस, 11054 आजमगढ़- लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस।

11 को निरस्त ट्रेन

-15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल दादर एक्सप्रेस, 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस।

12 को निरस्त ट्रेन

- 11016 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक कुशीनगर टर्मिनल एक्सप्रेस, 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 19046 छपरा- सूरत एक्सप्रेस, 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस।

13 को निरस्त ट्रेन

-15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 12670 छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस, 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- गोरखपुर एक्सप्रेस।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.