Move to Jagran APP

एसएससी पेपर तैयार करने वाले पैनल से होगी पूछतांछ

लखनऊ। अब पेपर तैयार करने वाला पैनल भी पूछतांछ के दायरे में आ गया है। पुलिस ने कर्मचारी चयन आयोग

By Edited By: Published: Tue, 18 Nov 2014 10:02 AM (IST)Updated: Tue, 18 Nov 2014 10:02 AM (IST)
एसएससी पेपर तैयार करने वाले पैनल से होगी पूछतांछ

लखनऊ। अब पेपर तैयार करने वाला पैनल भी पूछतांछ के दायरे में आ गया है। पुलिस ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) से प्रश्नपत्र तैयार करने वाले पैनल में शामिल अफसर और विशेषज्ञों के बारे में जनकारी मांगी है। सभी की मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली जाएगी और पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा। दरअसल, एसएससी का पर्चा आउट कराने के गिरोह का मास्टरमाइंड राहुल राना हरियाणा के पूर्व मंत्री का करीबी है। हरियाणा के झज्जर, रोहतक और सोनीपत में छापेमारी कर रही बरेली पुलिस को यह अहम सुराग मिला है। पुलिस को पता चला है कि राहुल राना कई दफा पूर्व मंत्री से उनके रिश्तेदार के जरिए मिल चुका है। वह हरियाणा से ही राजनीति में उतरने की तैयारी भी कर रहा है।

loksabha election banner

एसएससी के लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) परीक्षा में पर्चा आउट कराने के बड़े खेल का खुलासा हुआ था। यहां के राजकीय इंटर कॉलेज में सॉल्व पेपर लेकर परीक्षा कक्ष में पहुंचे छह अभ्यर्थियों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया था। पूछताछ में परीक्षार्थियों ने पुलिस को बताया था कि झज्जर में बहादुरगढ़ के शपला स्थित राइजिंग कम्प्यूटर एवं कोचिंग सेंटर के संचालक सोमवीर अहलावत ने पांच-पांच लाख रुपये में सॉल्व पेपर इम्तिहान शुरू होने के दो घंटे पहले बरेली में बेचे। उसने मोबाइल से बल्क एसएमएस और व्हाट्सएप के जरिए हल पेपर परीक्षार्थियों तक पहुंचाया। इन्हीं से परीक्षार्थियों ने चिट बना ली।

मोबाइल से खुली पोल

जिन तीन मोबाइल नंबरों से बल्क एसएमएस और व्हाट्सएप के जरिए सॉल्व पेपर परीक्षार्थियों को भेजा गया था, वह ट्रेस हुआ तो पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया। पता चला कि सोमवीर को सोनीपत के हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले शातिर राहुल राना ने तीन करोड़ रुपये में पर्चा आउट कराकर प्रश्न पत्र बेचा था।

हरियाणा में ताबड़तोड़ दबिश

पुलिस टीमों ने बीती रात तक रोहतक, सोनीपत और झज्जर में ताबड़तोड़ छापेमारी की। पता चला कि सोमवीर फरार है। उसकी कोचिंग में ताला लटका है। उसके घरवाले भी नहीं हैं। दूर के एक रिश्तेदार तथा दो दोस्तों से पूछताछ की गई तो पता चला कि राहुल राना अक्सर कोचिंग में लग्जरी कार से आता था। उसके साथ असलहाधारी भी होते थे।

राहुल ने नोएडा में खरीदा फ्लैट

पुलिस को जानकारी हुई है कि राहुल ने हाल ही में नोएडा के एक अपार्टमेंट में महंगा फ्लैट खरीदा है। वहां अपनी गर्लफ्रैंड और उसकी मां को रखा है। सीओ प्रथम असित श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस टीमें सोमवीर अहलावत और राहुल राना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसपी सिटी राजीव मल्होत्रा का कहना है कि पुलिस को राहुल राना और सोमवीर अहलावत के बारे में अहम सुराग मिले हैं। बरेली पुलिस हरियाणा के कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। राहुल के एक-दो नेताओं व कुछ बड़े अपराधियों से संबंध होने का भी पता चला है। दोनों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस उनकी चल व अचल संपत्ति की कुर्की करेगी।

आउट पेपर की हो रही जांच

पुलिस टीमें और क्राइम ब्रांच मास्टरमाइंड समेत गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के साथ ही यह भी छानबीन कर रही है कि पेपर कैसे आउट हुआ? पुलिस अधिकारी इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारियों से भी वार्ता कर रहे हैं। सीओ असित श्रीवास्तव ने बताया कि यह भी पताकर लिया है कि प्रश्न पत्र किस प्रेस से छपवाए गए थे। वहां आयोग के किन अफसरों, कर्मचारियों तथा प्रेस के कितने कर्मचारी मौजूदगी में प्रश्नपत्र छापा गया, इसका भी विस्तृत विवरण मंगाया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.