Move to Jagran APP

कनपुरिया दिलों पर छा गए 'इंडिया वाले'

लखनऊ। यार बाज हम, जालसाज हम, इश्कबाज दिलवाले, कहते हैं हमको प्यार से 'इंडिया वाले'। फिल्म '

By Edited By: Published: Thu, 30 Oct 2014 10:53 PM (IST)Updated: Thu, 30 Oct 2014 10:53 PM (IST)
कनपुरिया दिलों पर छा गए 'इंडिया वाले'

लखनऊ। यार बाज हम, जालसाज हम, इश्कबाज दिलवाले, कहते हैं हमको प्यार से 'इंडिया वाले'। फिल्म 'हैप्पी न्यू इयर' के इस गाने की तेज धुन के बीच किंग खान यानी शाहरुख ने अपनी टीम के साथ जैसे ही दर्शकों के बीच एंट्री की वह कनपुरियों के दिलों पर छा गए। भीड़ का आलम यह था कि हर कोई कानपुर में दैनिक जागरण द्वारा दिलाए गए इस यादगार पल को अपने मोबाइल और कैमरों में कैद करना चाहता था।

loksabha election banner

कानपुर के रेवमोती और रेव थ्री में कार्यक्रमों के साथ जिधर भी शाहरुख का काफिला शहर की सड़कों से गुजरा वहीं प्रशंसकों का जुनून और दीवानगी सिर चढ़कर बोलती रही। शाहरुख खान को एक नजर देखने और उनसे मिलने की ख्वाहिश में प्रशंसक रेवमोती, रेवथ्री के अंदर व बाहर मौजूद थे। शाहरुख ने भी अपने प्रशंसकों को मायूस नहीं किया और हर अंदाज में दर्शकों से बोले 'हैपी न्यू ईयर'।

फिल्म हैपी न्यू ईयर को मिली भारी सफलता और दर्शकों के प्यार का आभार प्रकट करने हैपी न्यू ईयर की टीम गुरुवार को शहर पहुंची। सबसे पहले उनका स्वागत पौने छह बजे के करीब मॉल रेवमोती में हुआ। फिल्म निर्माता निर्देशक फराह खान, अभिनेता सोनू सूद और विवान शाह की झलक पाते ही हजारों की तादाद में मौजूद प्रशंसक जोश के साथ किंग खान-किंग खान की डिमांड करने लगे। शाहरुख जब प्रशंसकों से रुबरू हुए तो नजारा देखने वाला था। शहर वासियों की इस दीवानगी को शाहरुख ने 'इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है' कहकर सम्मान दिया। उनकी हर अदा हर अंदाज और हर शब्द को उनके चाहने वाले अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने को आतुर थे। इसके बाद 'दुश्मन के छक्के छुड़ा देंगे हम इंडिया वाले' गीत गाकर शाहरुख ने रेवमोती में मौजूद हर शख्स को झूमने पर मजबूर कर दिया।

यहां से हैपी न्यू ईयर की टीम दैनिक जागरण के कार्यालय पहुंची। जहां पहले से ही हजारों प्रशंसक उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सड़क पर भीड़ का आलम यह था कि कई घंटे पहले से मार्ग बदलना पड़ा। यहां एक घंटे से ज्यादा का वक्त बिताने और अपनी फिल्म के हसीन लम्हों की याद ताजा करने के बाद हैपी न्यू ईयर की टीम रेवथ्री पहुंची। रेवथ्री के लॉन में हजारों प्रशंसक अपने चहेते सितारों का इंतजार कर रहे थे। पर्दे पर दिखने वाले अभिनेता आज उनके बीच थे। शाहरुख भी भीड़ देखकर गदगद हो गए। प्रशंसकों के अंदाज ने शाहरुख को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने आटोग्राफ लेने वालों को भी निराश नहीं किया।

पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त

-दैनिक जागरण प्रश्न प्रहर में फिल्मस्टार शाहरुख खान और डायरेक्टर फराह खान से बातचीत

दीपावली के दूसरे दिन रिलीज होने के बाद से आज तक फिल्म 'हैप्पी न्यू इयर' सफलता के नित नए रिकार्ड बनाती जा रही है। दैनिक जागरण ने गुरुवार को जब प्रश्नप्रहर के माध्यम से देशभर के लोगों को फिल्मस्टार शाहरुख खान और डायरेक्टर फराह खान से बातचीत का मौका दिया तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रश्न प्रहर में लोगों ने सवालों की झड़ी लगा दी। शाहरुख और फराह ने भी किसी को निराश नहीं किया, सबके सवालों का बखूबी जवाब दिया। सब ने फिल्म की सफलता पर बधाई दी तो जवाब दिया 'यह तो आधी जीत है, पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त'।

सवाल शाहरुख से : आपकी फिल्म कितने पैसे कमाएगी?-सादर कालरा, हरियाणा।

जवाब : कितने पैसे कमाएगी यह पता नहीं लेकिन आपकी उम्र अभी 14 साल है पढ़ाई करो पैसों के चक्कर में न पड़ो, खूब आगे बढ़ो।

सवाल : आपके इतने सारे फैंस हैं क्या आप मेरे घर आओगे?-रिंकू भाटिया, रतन लाल नगर, कानपुर

जवाब : मुझे भी लगता है कि मैं अपने सभी चाहने वालों से मिलूं और आपके घर भी आऊं।

सवाल : बालीवुड में हिंदी सांग लिखने का शौक है मैं अपना फ्यूचर कैसे बना सकता हूं?-सुभाष चंद्र, अलीगढ़।

जवाब : आप गाने की डायरी बनाकर रखिए, लिखते जाइये फिर मुंबई आइये वहां अनु मलिक, प्रीतम बहुत अच्छे लोग हैं वह चांस देंगे।

सवाल : आप मुझसे मिलने आओगे तो मुझे कैसे पहचानोगे?-सोनल सिंह, फर्रुखाबाद

जवाब : जब मैं फर्रुखाबाद आऊंगा तो आप भीड़ में एक पीला गुलाब लेकर खड़ी रहना मैं पहचान जाऊंगा कि आप ही सोनल हो।

सवाल : आपके पास सलमान खान का नंबर है तो दे दीजिए?-वैष्णवी, लखनऊ

जवाब : मेरे पास सलमान का तो नंबर नहीं है, मेरे पास दीपिका का नंबर है। लेकिन सलमान से बोलूंगा तो वह बात करेंगे।

सवाल फराह से : आपकी मूवी बहुत अच्छी है, आप मेरे घर कब आएंगी?-तान्या श्रीवास्तव, पटना।

जवाब : मैं आपके घर आऊंगी, लेकिन पहले आप अपने पूरे परिवार के साथ शुक्रवार और शनिवार को फिल्म देखने जाओ।

सवाल: फिल्म में क्या नया है जो दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी? किशन कुमार यादव, बनारस

जवाब : फिल्म इतना कुछ है कि आप बिल्कुल हैप्पी हो जाओगे, उसके गाने, स्टोरी सब कुछ।

सवाल : मैं बहुत बड़ी फैन हूं, आप ऐसी फि ल्म हर साल लाओ। -महक, संभल

जवाब : अगर मैं हर साल ऐसी फिल्म बनाने लगूंगी तो अपना घर परिवार और बच्चे कैसे संभालूंगी। प्लीज थोड़ा तो रेस्ट करने दो।

सवाल : इतने सारे स्टार्स को लेकर फिल्म बनाई कोई दिक्कत नहीं आई?-रुखसाना, संतकबीर नगर।

जवाब : मेरे साथ आज तक चाहे जिसने भी किसी फिल्म में काम किया हो न तो वह परेशान हुआ और न मैं।

सवाल : फिल्म के गाने में अभिषेक जो हाथ से इशारा कर रहे हैं वह हमारे यहां गाली मानी जाती है?-राम मिश्रा, कुशीनगर।

जवाब : बिल्कुल सही कहा, मुंबई में भी वह गाली मानी जाती है, लेकिन फिल्म में अभिषेक गुस्से में आकर ऐसा कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.