Move to Jagran APP

जुआरियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, झोंके फायर

By Edited By: Published: Sun, 17 Aug 2014 01:10 AM (IST)Updated: Sun, 17 Aug 2014 01:10 AM (IST)
जुआरियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, झोंके फायर

- छपामारी में 16,400 रुपये, 10 बाइक्स व चार मोबाइल बरामद

loksabha election banner

- 5 जुआरी दबोचे, 9 भागे

- फरार जुआरियों की तलाश में छापामारी तेज

ललितपुर ब्यूरो : जुआ पकड़ने गयी पुलिस टीम पर जुआड़ियों ने हमला कर दिया गया। आरोपियों ने पीछा कर रही पुलिस पर फायर झोंके। कोतवाली पुलिस ने 5 जुआरियों को दबोच लिया। जबकि 9 जुआरी भागने में सफल रहे। छापामार कार्यवाही में पुलिस ने 10 बाइक्स, 16 हजार 400 रुपये और 4 मोबाइल फोन बरामद किये। पुलिस फरार जुआरियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मंगला प्रसाद तिवारी को गुरूवार की देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि गोविन्द सागर बाँध की तलहटी में स्थित बैरावट माता मन्दिर के पास कल्लू कुशवाहा के खेत में जुआ खेला जा रहा है। इस पर उन्होंने एसएसआई विवेक सिंह को मौके पर जाकर कार्यवाही करने के आदेश दिये। इस पर एसएसआई के नेतृत्व में नईबस्ती चौकी इचार्ज मानसिंह पाल, नेहरूनगर चौकी इचार्ज वीरेन्द्रस्वरूप, एसआई रणजीत सिंह, शिवपाल सिंह व एक दर्जन से अधिक से पुलिसकर्मी मौके पर पहुँच गये। उन्होंने घेराबन्दी कर मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर जुआरियों में हड़कम्प मच गया। जैसे ही पुलिसकर्मियों ने जुआरियों को दबोचने के लिए खेत में पीछा करना शुरू किया, तभी दो जुआरियों ने तमंचों से पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। बाद में पुलिसकर्मियों ने घेराबन्दी कर पाँच जुआरी तिलक सिंह यादव पुत्र गोकुल यादव, प्रिन्स कुशवाहा पुत्र प्रभुदयाल निवासीगण मोहल्ला तालाबपुरा, प्रदीप कुमार पुत्र अर्जुन सिंह नईबस्ती, प्रवेश रायकवार पुत्र गनेश निवासी काशीराम कॉलनि सिद्धनपुरा व राकेश पुत्र बाबूलाल अहिरवार निवासी नईबस्ती को दबोच लिया। पुलिस ने जुआरियों की तलाशी से 4700 रुपये व फड़ से 11 हजार 700 रुपये बरामद किये। इस प्रकार पुलिस ने कुल 16 हजार 400 रुपये बरामद कर लिये। इसके अलावा पुलिस ने विभिन्न कम्पनियों के चार मोबाइल भी बरामद किये। मौके पर खड़ी 10 बाइक्स (यूपी 94 एलसीडी डीलक्स बाइक) (यूपी 93 एबी 0738) बजाज डिस्कवर, यूपी 94 जे 1435 हीरो होण्डा स्प्लेण्डर, यूपी 94 एच 0348 पैशन बाइक, यूपी 92 पी 1559 एक्टिवा, यूपी 94 ई 9544 हीरो होण्डा पैशन, यूपी 94 जे 2868 स्प्लेण्डर, यूपी 94 3254 टीवीएस, बिना नम्बर की काली साइन बाइक व बिना नम्बर की फ्रीडम बाइक बरामद की। भागे हुए जुआरियों के नाम बलवीर सिंह यादव पुत्र प्यारेलाल निवासी मोहल्ला तालाबपुरा, गिरजेश तिवारी रेलवे स्टेशन के पास सिविल लाइन, अशोक यादव लक्ष्मणपुरा दतिया मध्य प्रदेश, विद्याकान्त मालवीय सब्जीमण्डी कटरा बाजार, विकास जोशी पुत्र हरगोविन्द तालाबपुरा, महाराज पुत्र गुड्डू शर्मा निवासी नईबस्ती, शमशाद निवासी बड़ापुरा, रिंकू खान पुलिया नम्बर 9 प्रेमनगर झाँसी, सोनू देवलिया पटेलनगर थाना कोतवाली बताये गये है। फिलहाल पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की भादंवि की धारा 307 व जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर लिया। एसएसआई विवेक सिह ने बताया कि कार्यवाही के दौरान भाग रहे जुआरियों बलवीर सिंह यादव व गिरजेश तिवारी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से तमंचों से फायर किये थे। उन्होंने बताया कि फरार जुआरियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.