Move to Jagran APP

आधा सैकड़ा असामाजिक तत्वों पर 110 की कार्यवाही

By Edited By: Published: Fri, 21 Mar 2014 01:01 AM (IST)Updated: Fri, 21 Mar 2014 01:01 AM (IST)
आधा सैकड़ा असामाजिक तत्वों पर 110 की कार्यवाही

- जाखलौन, बार, महरौनी, सोजना, नाराहट, बालाबेहट पुलिस ने कसा शिकजा

loksabha election banner

ललितपुर ब्यूरो :

पुलिस अधीक्षक विजय यादव के निर्देश पर असामाजिकतत्वों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थाना जाखलौन, बार, महरौनी, बालाबेहट, सोजना, नाराहट पुलिस ने समाज में भय और आतंक फैलाकर तेजी से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे कुल 54 लोगों के खिलाफ धारा 110 की कार्यवाही की। इनमें जाखलौन पुलिस ने सबसे ज्यादा 24 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की है।

लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके तहत अपराधियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस शिकंजा कस रही है। इसी सिलसिले में जाखलौन थानाध्यक्ष रामचन्द्र दीक्षित ने राजू सहरिया ग्राम सैपुरा, रामसेवक उर्फ भज्जाू लोधी ग्राम दावनी, रामगोपी अहिरवार आलापुर, रामराजा बुन्देला धौर्रा, सुनील अहिरवार जीरोंन, अरुण रजक, हरीकृष्ण सहरिया, अनीस कुमार, कल्यान प्रजापति निवासीगण कस्बा जाखलौन, नारायण कुशवाहा, हरीपाल आलापुर, दीपक यादव बन्दरगुढ़ा, कल्लू उर्फ धनसिंह बम्हौरीकलाँ, प्रदीप जाखलौन, जगभान सिंह भारौन, जीतेन्द्र उर्फ जीतू पिपरियावंशा, बलवन्त सिंह बरखेरा, वीर सिंह बेसरा, बल्लू उर्फ गजेन्द्र सिंह नुनावली, अनख अहिरवार पिपरियावंशा, कल्लू रजक नयागाँव, जयहिन्द सिह बन्दरगुढ़ा, हरीश जाखलौन, सुरेन्द्र ऐरा के खिलाफ धारा 110 की कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार महरौनी प्रभारी निरीक्षक आरके शर्मा ने खिलान रायकवार जरया, सन्तोष अहिरवार करौंदा, भूपेन्द्र लोधी सैदपुर, भानू उर्फ भानूप्रताप सिंह सैदपुर, राजेन्द्र सैदपुर, बलदेव खितवाँस, देशराज कुशवाहा, हरीदास, धनीराम निवासीगण खितवाँस, जसवन्त राजपूत करौंदा के खिलाफ कार्यवाही की। इसी प्रकार बार थानाध्यक्ष शमीम खान ने दिनेश रजक मिर्चवारा, इमरत मिर्चवारा व वृगभान ग्राम पठापचौड़ा के खिलाफ कार्यवाही की। वही सोजना थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने पप्पू उर्फ नन्दकिशोर जुदईया, गोकुल मैनवार, बबलू गोस्वामी सड़कौरा व शकर सिंह अगौड़ी के खिलाफ कार्यवाही की। नाराहट थानाध्यक्ष लालबहादुर ने वृन्दावन लोधी सिंगरवारा, धर्मेन्द्र झरावटा, महेन्द्र, रविन्द्र, देवेन्द्र झरावटा, अमर सिंह पारौन, बद्री अहिरवार, हरचरन कुशवाहा, पवन निवासीगण ग्राम डोंगराकलाँ, गोविन्द नाराहट के खिलाफ कार्यवाही की। इसी सिलसिले में बालाबेहट थानाध्यक्ष इस्पेक्टर मुबारक अली ने दशरथ, वंशीराजा व बहादुर निवासीगण ग्राम दाँवर के खिलाफ 110 की कार्यवाही की। इस प्रकार कुल 54 लोगों के खिलाफ 110 की कार्यवाही की गयी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.