Move to Jagran APP

हेलो..भैया. नेता जी का हेलीकॉप्टर कहां पै उतरी

By Edited By: Published: Mon, 21 Apr 2014 12:46 AM (IST)Updated: Mon, 21 Apr 2014 12:46 AM (IST)
हेलो..भैया. नेता जी का हेलीकॉप्टर कहां पै उतरी

लखीमपुर। स्थान.. मितौली कस्बा, दफ्तर.. कस्ता विधायक सुनील लाला का घर, दूरी.. शहर से 33 किमी, समय.. दोपहर सवा 12 बजे। समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार आनंद भदौरिया की सियासी गुणा-गणित और उसके नफे-नुकसान का क्रियान्वयन सबकुछ यहीं से होता है। भदौरिया क्षेत्र में जनसंपर्क पर निकले हैं। विधायक जी भी कील-कांटा दुरुस्त करने इलाके में हैं। कार्यालय के अंदर कोई बैनर या पोस्टर भी नहीं लगा है। चारों तरफ कुर्सियां लगी हैं। कार्यालय में संपर्क प्रमुख विजय शंकर मिश्र फोन लगाकर विधायक से मुखातिब थे। सपा मुखिया नेता जी मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का क्या प्रोग्राम है। प्रभारी पूछ रहे थे कि प्रोटोकॉल के मुताबिक नेता जी का हेलीकॉप्टर कहां पै उतरी। उधर से जवाब मिलते ही कार्यालय प्रभारी सब देख लेंगे कहकर फोन पर चल रही वार्ता बंद हो जाती है।

loksabha election banner

इसी दरमियान कस्ता विधानसभा के अध्यक्ष जहांगीर गाजी, सह प्रभारी सुनील कटियार दफ्तर में दाखिल होते हैं। लाल टोपी लगाए बैठे समाजवादी सिपाही और समर्थक खड़े होकर उन लोगों का अभिवादन करते हैं। फिर क्या सभी लोग अपनी-अपनी कुर्सियों पर बैठ जाते हैं और दौरे की रणनीति बनाने के लिए 'प्लान बुक' उठाते हैं। प्लान बुक में 20 अप्रैल का पन्ना खोलकर चुनावी मंथन में जुट जाते हैं। चर्चा हो रही थी कि प्रचार गाड़ियों का काफिला अलसुबह कस्ता विधायक व अन्य जिम्मेदार लोगों के साथ रवाना हो चुका है अब यहां क्या करना है। चाय की चुस्की लेते हुए गांव के राकेश कहते हैं कि मुख्यमंत्री जी और नेता जी का दौरा है, काम बहुत है भाई, ऐसा क्यों कह रहे हो। राकेश की बात पर विराम लगाते हुए जहांगीर गाजी कहते हैं कि ठीक बात, सब कुछ फाइनल है, डीएम-एसपी के पास प्रोटोकॉल पहुंच गया है। बस नेता जी और सीएम साहब का हेलीकॉप्टर कहां उतरना है, वहां कौन-कौन रहेगा, यह आनंद भइया और विधायक जी बताएंगे।

दूसरी तरफ एक कोने में कुर्सी पर बैठे नेताओं की बात सुन रहे गांव के एक समर्थक ने पूछ लिया, प्रधान जी का हमहूं लोग नेता जी से मिल पाइब। जवाब मिलता है काहे नाए, मौके पर देखा जाई। नेता जी तुम लोगन तायं आइ रहे हैं। तभी प्रधान संघ के अध्यक्ष सर्वेश सिंह अपने साथी प्रधान संतोष कुमार, गजराज अर्कवंशी के साथ कार्यालय में पहुंचते हैं, वहां बैठे कार्यकर्ताओं से राम-राम कहकर सीएम साहब के दौरे के बारे में पूछते हैं। सवाल पूरा होते ही सुनील कटियार जोश में आकर बताने में जुट जाते हैं कि अरे..आनंद भैया सीएम साहब के खास आदमी है। उनके लिये तो सीएम साहब जल्दी-जल्दी में दो बार धौरहरा लोकसभा आएंगे।

इसी बीच रौतापुर के पूर्व प्रधान रामकुमार यादव पूछते हैं, अरे कोई तारीख है। जवाब मिला, 23 को अखिलेश यादव जी मोहम्मदी व हरगांव जाएंगे। 26 को धौरहरा और महोली में आनंद भैया के लिए चुनावी सभा करेंगे। डलुआपुर के विवेक सिंह कहते हैं और नेता जी की सभा कब होगी। इसी बीच कार्यालय प्रभारी का फोन बजता है, वह चले जाते हैं। विवेक कहते हैं फिर नेता जी के आने से मजा आ जाएगा। अरे भाई नेता जी अब बूढ़े हो गए हैं, इसके बावजूद कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए 27 अप्रैल को मितौली आ रहे हैं। इसी बीच धर्मेश कुर्सी से उठते हुए कहते हैं कि सुना है कि इससे पहले नरेश अग्रवाल भी आ रहे हैं।

अनुज शुक्ला, हां भाई व्यापारियों से आनंद भैया के समर्थन में वोट मांगने। उमाशंकर उर्फ विनोद भैया जातीय आंकड़ों की बात कहते हुए अरे आनंद भैया की हवा है। सीट तो पक्की है। बस थोड़ी और मेहनत की जरूरत है। हमारी जाति के भी वोट आनंद को मिलेंगे। कस्ता के पूर्व प्रधान उमाशंकर, अरे विनोद भाई हम भी हैं। हमरी जाति का, का करिहौ। विनोद तुम तो दावा करति रहउ कि सब वोट दिलैहिओ। सब लोग हंसने लगते हैं। डॉ. रामराखन पाल और मुन्ना कटियार चलो भाई, अब क्षेत्र में चलो और कुछ वोट मांग लो। सभी लोग शाम को दोबारा मिलने की बात कहते हुए एक-एक कर अपनी-अपनी कुर्सी छोड़ देते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.