Move to Jagran APP

52 गावो में घुसा नदियों का पानी

By Edited By: Published: Thu, 24 Jul 2014 12:01 AM (IST)Updated: Thu, 24 Jul 2014 12:01 AM (IST)

(लखीमपुर) : धौरहरा क्षेत्र में बाढ़ के कहर की कदमताल शुरू हो गई है। बुधवार तक की खबर के अनुसार तहसील क्षेत्र के 52 गावों में बाढ़ का पानी भर चुका है। इनमें 11 गावों की स्थिति नाजुक है। भिठौली के पास सोमवार को रिंगबंध कटने के बाद अब दर्जिनपुरवा के पास तटबंध कटने की आशका प्रबल हो चुकी है। अगर ऐसा हुआ तो करीब दर्जन भर गावों में मुसीबत खड़ी हो जायेगी। जलभराव के चलते इलाके के 26 स्कूल बंद करने के आदेश बीएसए ने जारी कर दिए हैं। एडीएम ने भी बाढ़ प्रभावित गावो का दौरा किया है।

loksabha election banner

तहसील के 52 गावों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। शारदा नदी के उफनाने से समरदा बदाल, लुधौनी, पचघरा, मुसियाना, कुसैल, खरवहिया, बेलवा, भव्वापुर खुर्द, हरदी, गुदरिया, सरसवा, चिकनाजती, रैनी, महराजनगर, रसूलपुर, ऊंचगाव, अदलीशपुर, मूसेपुर, सिकटिहा, गोपालापुर, डेबर, मंदूरा, खड़वामीतमऊ, रतौली, बसंतापुर, करौहाँ, बबुरी, जुगुनूपुर में जलभराव है। घाघरा नदी कटैलापुरवा, भटपुरवा, आशिक सुजईकुंडा, देवीपुरवा के कई मजरे, परसाबेली, रामलोक, कबिरहा, पलिहा, ईसानगर के कई मजरा ग्राम, फिरोजाबाद, हटवा, मिर्जापुर, सरैया, टेड़िया, चंद्रासा कलाँ, लौकाही मल्लापुर, मिलिक, दुर्गापुर गौढी, गावों के घरों तक में घुस गया है। ग्राम गोड़ियाना, बदनपुरवा, टाडा रायपुर, महादेव, बंगाली कालोनी, बबुरी, रंजीतनगर, निबियापुरवा, पसियनपुरवा, जंगल नं. तीन, चहमलपुर, शिवभगवानपुरवा में जलभराव के चलते हालात नाजुक बने हुए हैं। पसियनपुरवा और जंगल नं. तीन पूरी तरह नदी से घिरे हैं। पसियनपुरवा में फंसी आबादी को बाहर निकालने के लिए प्रशासन मंगलवार की रात से लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन जंगल नं. तीन में फंसे ग्रामीणों को बाहर निकलने के लिये सरकारी नाव भी मयस्सर नहीं है। पसियनपुरवा में जहां रात भर एसडीएम विनोद गुप्ता और सीओ मनोज यादव दल बल समेत डटे रहे वहीं बुधवार सुबह एडीएम हरिकेश चौरसिया ने भी मौका मुआयना किया। एसडीएम ने बताया कि बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को निकालने के लिये नाव, बोट आदि लगाए गए हैं। लंच पैकेट भी लगातार वितरित किए जा रहे हैं।

...............

इनसेट :

दो दर्जन से अधिक स्कूल रहेंगे बंद : धौरहरा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सरसवा, रेहुआ, बेलवामोती, रसूलपुर, महराजनगर, अदलीशपुर, चिकनाजती, बेलवा समरदा, लोधपुरवा, हरदी और भव्वापुर कलां के आलावा प्राथमिक विद्यालय सरसवा, रेहुआ, बेलवामोती, रसूलपुर, समदहा, रैनी, गड़रियनपुरवा, चिकनाजती, बेलवा समरदा, लोधपुरवा, हरदी, भउवापुर कलां व भउवापुर खुर्द, देवीपुरवा, पचघरा को जलभराव के चलते बंद रखने के आदेश बीएसए ओपी राय ने दिये हैं। इन अवकाश के दिनों में यहां एमडीएम शून्य रहेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.