Move to Jagran APP

खुशी का सैलाब, आतंकवाद के विरुद्ध बुलंद आवाज

पडरौना, कुशीनगर: देश के जाबांज सैनिकों द्वारा पीओके की सीमा में घुस कर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के द

By Edited By: Published: Thu, 29 Sep 2016 11:14 PM (IST)Updated: Thu, 29 Sep 2016 11:14 PM (IST)
खुशी का सैलाब, आतंकवाद के विरुद्ध बुलंद आवाज

पडरौना, कुशीनगर: देश के जाबांज सैनिकों द्वारा पीओके की सीमा में घुस कर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान 38 आतंकवादियों को मार गिराया गया। यह कार्रवाई प्रधानमंत्री द्वारा बनाई गई रणनीति का नतीजा है। सेना की इस उपलब्धि पर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पटाखा फोड़ कर प्रसन्नता जताई। नगर के साहबगंज मोहल्ले में स्थित सांसद कैंप कार्यालय में पडरौना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय परिषद सदस्य लल्लन मिश्र ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने सही समय पर उचित जवाब दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व बिरादरी में पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति के साथ-साथ सेना को कार्रवाई की छूट देकर पाकिस्तान के हुक्मरानों को जवाब भी दे दिया। 1971 के बाद पहली बार देश की सेना ने पीओके में घुसकर आपरेशन किया है। संचालन योगेंद्र खरवार ने किया। इस दौरान प्रदीप पांडेय, सतीश राय, दुर्गेश मिश्रा, प्रेमशंकर ¨सह, जगन्नाथ ¨सह, कन्हैया कुशवाहा, देवेश मिश्र, महेश रौनियार, छेदी मिश्रा,

loksabha election banner

हरिओम कुशवाहा, केशवनाथ उपाध्याय, डा. दिनेश मोहन राय, आशुतोष दीक्षित, डा.मुरारी लाल आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर सेना की इस कार्रवाई पर प्रसन्नता जताते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही ने कहा कि यह उड़ी के 18 शहीद सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि है। इससे पीएम मोदी के ²ढ़ इच्छा शक्ति का अंदाजा लगाया जा सकता है। मोदी ने कहा था कि सैनिकों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। जिला महामंत्री मारकंडेय शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इसी तरह के कड़े फैसले की जरुरत महसूस की जा रही थी। मोदी द्वारा सेना को छूट दिए जाने से उनका मनोबल ऊंचा हुआ है। नगर के रामकोला रोड के किनारे स्थित कैंप कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष आरती ¨सह सैंथवार की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोड़कर खुशी का इजहार किया। कहा कि सेना द्वारा 38 आतंकवादियों को ढ़ेर कर यह साबित कर दिया गया कि पीएम मोदी का सीना 56 इंच का है। पीओके में तीन किमी घुस कर आतंकी कैंपों को नष्ट करने से देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा,

लालबाबू ¨सह, सुनील चौहान, विजय बहादुर ¨सह, टुनटुन शुक्ला, राजन ¨सह, शिवेंद्र ¨सह, गौतम ¨सह, दीपक जायसवाल, नवीन प्रजापति, रीतेश पाठक आदि मौजूद रहे।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में देश के सैनिकों द्वारा किए गए आपरेशन में आतंकियों के कैंप नष्ट कर 38 को मार गिराने पर देशवासियों को अभूतपूर्व गर्व है। यह बातें भाजपा नेता व नगर पंचायत चेयरमैन महेंद्र प्रसाद गोंड ने कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। कहा कि इस कार्रवाई से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। भारतीय सेना के जाबांजों ने देशवासियों का सीना चौड़ा कर दिया है। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने कस्बा के शहीद गेट पर पटाखा फोड़ प्रसन्नता जताई। इस दौरान सत्यपाल गो¨वद राव, ओंकार ¨सह, सभासद शिवकुमार खरवार, निशांत शुक्ला, राजेंद्र राव, मुन्ना यादव, प्रभात लाल श्रीवास्तव,

लक्की श्रीवास्तव, अवधेश, नंदलाल भारती, जय गो¨वद राव, नागेंद्र शुक्ला, रमाकांत, अशोक, कैलाश, राधे आदि मौजूद रहे।

भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर शिक्षक राघवेंद्र प्रताप शाही ने प्रधानमंत्री के निर्णय का स्वागत किया। कहा कि यह सही समय पर की गई सटीक कार्रवाई और उड़ी के शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। दीनानाथ शाही ने सेना द्वारा पीओके में घुसकर किए गए आपरेशन को पाकिस्तान के लिए चेतावनी करार दिया। अखिलेश शाही कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा निर्णय लेकर बता दिया है कि हम करके दिखाते हैं। संतोष तिवारी अभिषेक शाही, राजू गुप्ता, मनोज रौनियार, विजय प्रताप गुप्त, संतोष वर्मा आदि युवाओं ने भी प्रसन्नता जताई।

बाजार के श्रीराम चौक पर कठकुइयां मंडल अध्यक्ष विवेकानंद शुक्ल की अगुवाई में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखा फोड़ कर भारतीय सेना के जवानों द्वारा पीओके में की गई कार्रवाई पर प्रसन्नता जताई गई। मंडल अध्यक्ष शुक्ल ने कहा कि पाक द्वारा पोषित आतंकियों के हमले का जबाब देकर देश के सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है। पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंद्रभान कुशवाहा ने कहा कि पीएम मोदी ने दिखा दिया कि वह केवल चेतावनी नहीं देते हैं, उसे करके दिखा देते हैं। ऊर्जा प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक रमेश मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर करारा जबाब दिया है। इससे देशवासी गौरवान्वित हैं। हमें अपने देश की सेना पर गर्व है। इस दौरान मोहन खरवार, डा. प्रभुनाथ गुप्ता, शंकर मिश्र, विजय सोनी, सुदामा जायसवाल, सुरेंद्र गिरी, र¨वद्र तिवारी, दरोगा अंसारी, नरेंद्र मिश्र, पारस मिश्र आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.