Move to Jagran APP

आदेश के बिना बूथ में न घुसे पुलिस

कौशांबी : द्वितीय चरण के चुनाव की तैयारियों पर मंथन के लिए रविवार को प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों न

By Edited By: Published: Sun, 29 Nov 2015 10:46 PM (IST)Updated: Sun, 29 Nov 2015 10:46 PM (IST)
आदेश के बिना बूथ में न घुसे पुलिस

कौशांबी : द्वितीय चरण के चुनाव की तैयारियों पर मंथन के लिए रविवार को प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने बैठक की। इसमें कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए गए। प्रथम चरण के चुनाव में कमियों को दूर करने पर भी चर्चा हुई। एसपी डा. के एजिलरसन ने कहा कि चुनाव संयुक्त प्रयास से ही शांतिपूर्ण तरीके से हो सकता है। इसके लिए ड्यूटी में लगे हर कर्मचारी को अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। मतदान सबसे कठिन कार्य होता है। इसलिए इसमें लापरवाही पर कार्रवाई होगी। पुलिस के जवानों को निर्देश देते हुए कहा कि बिना पीठासीन अधिकारी के निर्देश के कोई भी जवान बूथ के अंदर न जाए। किसी को ऐसा करते देखा गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। एडीएम श्रीकृष्ण यादव ने कहा कि बूथों पर आने वाले लोगों पर कड़ी निगाह रखें। किसी तरह का संदेह होने पर उसे रोका जाए। उसकी तलाशी के बाद ही उसे अंदर जाने दिया जाए। किसी भी कीमत पर तरल पदार्थ बूथों के अंदर न जाने पाए। इसके लिए सभी सतर्क रहें। मतदान केंद्र से 200 मीटर तक कोई प्रत्याशी अपने शिविर या पंडाल न लगाने पाए। एएसपी ओपी पांडेय ने कहा कि बीते चुनाव में कुछ कमियां हम लोगों से हो गई हो तो उसे दूर करें। कोई ऐसी बात नहीं होनी चाहिए जिससे लोग भड़कें। शांति बनाए रखने के लिए सभी को सतर्क रहना होगा। उन्होंने सभी थाना मोबाइल व सेक्टर मोबाइल को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लेते रहें। इस दौरान सीओ क्राइम आलोक मिश्रा, जनार्दन तिवारी, रामभवन यादव, सभी एसओ व अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.