Move to Jagran APP

अप लाइन अब भी ठप, 22 ट्रेनें निरस्त

इलाहाबाद : मूरी एक्सप्रेस हादसे से प्रभावित नई दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर अप लाइन मंगलवार देर रात तक ब

By Edited By: Published: Tue, 26 May 2015 10:59 PM (IST)Updated: Tue, 26 May 2015 10:59 PM (IST)

इलाहाबाद : मूरी एक्सप्रेस हादसे से प्रभावित नई दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर अप लाइन मंगलवार देर रात तक बहाल नहीं हो सकी जिसके चलते रेल प्रशासन ने इलाहाबाद जंक्शन से चलने वाली प्रयागराज, संगम एक्सप्रेस समेत 22 ट्रेनें निरस्त कर दीं। निरस्त ट्रेनों में 14113 इलाहाबाद-देहरादून एक्सप्रेस, 12403 इलाहाबाद-जयपुर, 12260 नई दिल्ली-सियालदह, 12368 आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर, 12312 कालका मेल, 12562 दिल्ली-दरभंगा, 12570 आनंद विहार-झारखंड, 12307 हावड़ा-जोधपुर, 14005 सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनल, 12259 सियालदह-नई दिल्ली, 12381 हावड़ा-नई दिल्ली, 13007 हावड़ा से श्रीगंगानगर तूफान, 13131 कोलकाता-आनंद विहार के अलावा ट्रेन संख्या 12874, 12878, 22307, 12427, 12487 और 12561 भी निरस्त रहीं। जबकि रात 10.40 बजे जंक्शन से छूटने वाली नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस तकरीबन 1.10 घंटे री शिड्यूल करके रवाना की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.