Move to Jagran APP

मासूमों के नरसंहार पर गम के साथ गुस्सा

जागरण टीम, कौशांबी : पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार को सैन्य स्कूल में हुए आतंकी हमले से दोआबा के ल

By Edited By: Published: Wed, 17 Dec 2014 07:20 PM (IST)Updated: Wed, 17 Dec 2014 07:20 PM (IST)

जागरण टीम, कौशांबी : पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार को सैन्य स्कूल में हुए आतंकी हमले से दोआबा के लोगों में गम और गुस्सा है। मासूमों का नरसंहार होने पर जहां लोगों में गम है वहीं आतंकियों के खिलाफ गुस्सा है। बुधवार को इस घटना की तीखी ¨नदा हुई, वहीं स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों ने शोक सभा आयोजित कर बेकसूर बच्चों को श्रद्धांजलि दी।

loksabha election banner

श्रीहलधर एकेडमी अजुहा में बुधवार को आतंकी हमले में मारे गए बच्चों व शिक्षकों को विद्यालय के छात्रों ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अजमल हसन, गुफरान अहमद, महविश फात्मा, मो. अरशद, जुनैद, रहबर, साजिद, मुस्तफा, सना फरहीन, तालिब खान व मो. सैफुलवारा समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। इसी तरह मदरसा इस्लामिया चिश्तियां में छात्रों ने पाकिस्तान में हुईअमानवीय घटना की ¨नदा की। प्रधानाचार्य मो. नसीम ने कहाकि आतंकियों ने बच्चों की इंसानियत की हत्या कर पूरे विश्व को शर्मसार किया है। इस दौरान मो. एजाज, शाहआलम, मो. रजी व चांद बाबू काजमी आदि मौजूद रहे। जगत नारायण करवरिया इंटर कालेज नारा में शोक सभा में प्रधानाचार्य श्रीकांत तिवारी ने कहाकि बच्चे भगवान का रूप होते हैं। उनकी हत्या करने वालों की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। इसके अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मानपुर गौरा, जुवरा व अन्य विद्यालय में शोकसभा आयोजित हुई। प्रधान संघ मूरतगंज ब्लाक अध्यक्ष धर्मराज के आवास में शोक सभा आयोजित हुई। जिसमें आतंकवादियों द्वारा बच्चों को शिकार बनाने के मामले की ¨नदा की गई। उन्होंने कहाकि यह आतंकवादियों ने बहुत ही घृणित कार्य किया है। विश्व के तमाम देशों को एक होकर मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कदम उठाना होगा। कौशांबी ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय नदौरा में शोक सभा आयोजित हुई । प्रधानाध्यापक धीरज ¨सह ने कहाकि बच्चों से किसी का कोई बैर नहीं होता। इसके बाद भी आतंकवादियों ने बच्चों को निशाना बनाया है। इसके खिलाफ पूरे विश्व को एकजुट होना होगा। तभी आतंकवाद खत्म होगा। देवीगंज स्थित छेदीलाल राजाराम इंटर कालेज व यूवीएस कांवेंट कमालपुर में शोक सभा आयोजित हुई। प्रधानाचार्य अमिता रस्तोगी ने कहाकि नौनिहालों के साथ बरर्बता को कोई धर्म इजाजत नहीं देता। अपने को एक धर्म का रक्षक बताने वालों ने इस घटना को अंजाम दिया है, जो पूरे समाज के लिए एक कलंक है। प्रदीप त्रिपाठी, संतोष त्रिपाठी, राजा खान, रुपनाथ, संदीप, रीना दूबे व सीमा ¨सह आदि मौजूद रहीं। रिजवी एजुकेशनल ग्रुप के हाई स्कूल, लॉ कालेज व डिग्री कालेज में अलग-अलग शोक सभा का आयोजन किया गया। प्रबंधक कर्रार हुसैन रिजवी , लुबना फातमा रिजवी, डा. सरवर हुसैन, अनूप श्रीवास्तव, एनके आजमी व सतीश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। एनडी बालिका इंटर कालेज, एनडी ब्वायज इंटर कालेज, एनडी कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने छात्रों की आत्मा की शांति के लिए उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानाचार्य विक्टर डाल्सन, जीतेंद्र प्रताप ¨सह, शैफाली श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र बहादुर ¨सह, विजय प्रताप ¨सह व बद्री विशाल शुक्ल ने कहाकि निर्दोष बच्चों पर हमले के लिए जिम्मेदार लोगों पर पाकिस्तान सरकार को कड़ी कार्रवाई चाहिए। इस मुहिम में पूरी दुनिया उनके साथ है। इस दौरान रजतराम, अखिलेश ¨सह, आरसी जायसवाल, हेरानूर, जेबा अशरफ, मालती पांडेय व सचिन यादव आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.