Move to Jagran APP

बिजली, पानी और सड़क का मुद्दा छाया

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : विकास भवन सभाकक्ष में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में बिज

By JagranEdited By: Published: Sun, 28 May 2017 01:00 AM (IST)Updated: Sun, 28 May 2017 01:00 AM (IST)
बिजली, पानी और सड़क का मुद्दा छाया
बिजली, पानी और सड़क का मुद्दा छाया

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : विकास भवन सभाकक्ष में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में बिजली, पानी, सड़क व स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर ¨बदुवार समीक्षा की गई। लापरवाही पर कई विभागों के अफसरों को चेतावनी दिये जाने के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार कार्य करने की ताकीद की गयी।

loksabha election banner

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद देवेंद्र ¨सह भोले ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण को 15 जून से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त कराने के निर्देश दिए। विधायक विनोद कटियार ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों को युद्ध स्तर पर दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार पं. दीनदयाल के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 2017 को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मना रही है। इसलिए गरीबों, पीड़ितों व महिलाओं आदि को सरकार के महत्वपूर्ण फैसलों की जानकारी देने के साथ सरकारी योजनाओं से लाभांवित कराएं। विधायक निर्मला संखवार व प्रतिभा शुक्ला ने भी अपने क्षेत्रों की पेयजल संबंधी समस्या रखते हुए पानी की टंकी का निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा।

डीएम राकेश कुमार ¨सह ने समय से विकास कार्यों को पूरा कराने, मिली शिकायतों पर जांच कर कठोर कार्रवाई करने की बात कही। शासकीय कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा कराने के निर्देश अफसरों को दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारियों से कहा कि सरकारी कार्यो को योजनाबद्ध तथा समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करें। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष राम¨सह यादव, सांसद भानु प्रताप ¨सह वर्मा, विधायक मथुरापाल के प्रतिनिधि इंदर पाल ¨सह, एमएलसी राजबहादुर चंदेल, एमएलसी अरुण पाठक, सीडीओ केके गुप्ता, डीडीओ रजित राम मिश्रा आदि रहे।

-----------------

उठे मुद्दे अन्य मुद्दे

-एक्टिव जाब कार्ड

-प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना,

-प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना,

-प्रधानमंत्री सड़क योजना

-राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना,

-वृद्धावस्था पेंशन योजना

-प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण

-प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना

------------------

स्नातक एमएलसी ने पकड़ी कागजी आंकड़ेबाजी

बैठक में अधिकारियों की कारीगरी को जनप्रतिनिधियों ने पकड़ लिया। स्नातक एमएलसी अरुण पाठक ने बुकलेट में पेज संख्या 18 का हवाला देते हुए कहा वर्ष 2016 में पीएमजीएसवाई में दर्शाए गए आंकड़े ही वर्ष 2017 में भी दर्शा दिए गए हैं। इससे साफ है कि गुमराह किया जा रहा है। मनरेगा योजना पर कहा कि वर्ष 2016 में परिवार कम व जाब कार्ड अधिक बने थे। मौजूदा वर्ष 2017 में परिवारों की संख्या पांच हजार बढ़ाकर जाब कार्ड कम किए गए हैं। उन्होनें ने कहा कि राजपुर व सिकंदरा विकास खंड में निर्मल स्वच्छ भारत अभियान के तहत एपीएल व बीपीएल की प्रगति आख्या शून्य है। इन्हीं ब्लाक से दो प्रधानों को निर्मल स्वच्छ भारत के तहत सम्मानित किया जाना दर्शाया गया है। इससे साफ है कि बुकलेट में फर्जी आंकड़े दर्ज कर गुमराह किया जा रहा है। अकबरपुर-रनियां विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कृपालपुर में ढाई वर्ष से बिजली की बिल न पहुंचने तथा विभागीय लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की। विधायक भोगनीपुर विनोद कटियार ने मलासा ब्लाक के डुड़ियामऊ के नलकूप में बिजली विभाग की उदासीनता के चलते विद्युत कनेक्शन न होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि नलकूप के चालू न होने से किसानों के सामने सिंचाई का संकट है। उन्होंने क्षेत्र के जर्जर सड़कें ठीक न होने पर पीडब्ल्यूडी पर निशाना साधा। साथ ही ¨सचाई, बिजली, पेयजल आदि मुद्दों पर चर्चा कर समय से निस्तारण कराने के लिए डीएम से कहा।

--------इनसेट------------

सीएमओ दफ्तर लिपिक प्रकरण भी उठा

कानपुर देहात : जिले का स्वास्थ्य विभाग प्रशासन की बैठकों में अक्सर चर्चा में रहता है। शनिवार को जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति बैठक में सीएमओ दफ्तर के लिपिक प्रकरण का मुद्दा उठाकर भोगनीपुर विधायक ने खलबली मचा दी। विधायक ने मृतक आश्रित पर दो लोगों को नियुक्ति व दूसरे भाई की इटावा में मूल तैनाती होने के बाद सांठगाठ कर संबंद्धता कानपुर देहात में करा वेतन आहरित किए जाने के मामले में जांच की मांग की। विधायक विनोद कटियार ने डीएम को दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कहा कि सीएमओ कार्यालय में तैनात लिपिक व उसके भाई दोनों को मृतक आश्रित पर सांठगाठ कर नौकरी पाने के मामले में एसडीएम विजेता ¨सह द्वारा जांच की जा रही थी। इस मुद्दे पर विधायक प्रतिभा शुक्ला ने भी स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व डाक्टरों की मनमानी का ठीकरा फोड़ा। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों के बदहाल होने तथा दवा खरीद व एनएचएम में भ्रष्टाचार होने की बात कह भोगनीपुर विधायक का समर्थन किया। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीएम राकेश कुमार ¨सह ने स्वयं मामले की जांच करने की बात कही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.