Move to Jagran APP

Coronavirus Kanpur : तीन संदिग्धों की मौत और दस नए पॉजिटिव केस, आंकड़ा पहुंचा 219

Kanpur Coronavirus News LIVE Update शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में कर्नलगंज में सात एवं बजरिया में तीन कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Fri, 01 May 2020 09:37 AM (IST)Updated: Fri, 01 May 2020 07:07 PM (IST)
Coronavirus Kanpur : तीन संदिग्धों की मौत और दस नए पॉजिटिव केस, आंकड़ा पहुंचा 219
Coronavirus Kanpur : तीन संदिग्धों की मौत और दस नए पॉजिटिव केस, आंकड़ा पहुंचा 219

कानपुर, जेएनएन। जिले के हॉट स्पॉट क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव लगातार सामने आ रहे हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब की शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में दस और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें कर्नलगंज के सात और बजरिया के तीन लोग हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 219 हो गई है, इसमें से चार की मौत और 17 ठीक हो चुके हैं। इस तरह शहर में कोरोना पॉजिटिव 198 एक्टिव केस हैं। वहीं हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल के कोविड आइसीयू में भर्ती तीन कोरोना संदिग्धों की मौत हो गई। 

loksabha election banner

मेडिलक कॉलेज की कोविड-19 लैब से शुक्रवार सुबह की 108 और शाम में 100 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। 208 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 10 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें कर्नलगंज क्षेत्र के 80 वर्षीय दो बुजुर्ग समेत सात और बजरिया क्षेत्र के तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 लैब से आई जांच रिपोर्ट में 10 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। मेडिकल टीमों को पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया है।

तीन संदिग्धों की मौत

हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में गुरुवार शाम गोविंद नगर की 60 वर्षीय वृद्धा गंभीर स्थिति में भर्ती हुईं थीं, इलाज के दौरान सुबह उसने दम तोड़ दिया। इसी तरह चकेरी रंजीत पुरवा की 75 वर्षीय वृद्धा गुरुवार को भर्ती कोविड आइसीयू में भर्ती हुई थीं, सुबह आठ बजे उनकी मौत हो गई। बारासिरोही निवासी 37 वर्षीय युवक की भी सुबह मौत हो गई। हैलट के प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या ने बताया कि सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। कोरोना संदिग्ध होने की वजह से प्रोटोकॉल अपनाते हुए शवों का अंतिम संस्कार कराया गया है।

कानपुर के आसपास जिलों में मिले सात नए संक्रमित

कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। कानपुर से जुड़े चार जनपदों में सात और पॉजिटिव केस सामने आए हैं। बांदा में तीन, महोबा में दो और उन्नाव व जालौन में एक-एक संक्रमित की जांच के बाद पुष्टि हुई है। महोबा में दो जिला अस्पताल के पूर्व आउटसोर्स फार्मासिस्ट व वार्ड ब्वाय की पाजिटिव रिपोर्ट आई है। ये जनपद में पहले केस हैं। उन्नाव में चार दिन पहले दिल्ली से अपने गांव  विहार थाना क्षेत्र के गांव धानीखेड़ा पहुंचा युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उसको  लखनऊ के कोविड हॉस्पिटल भेज दिया गया। जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या तीन हो गई है। वहीं जालौन जिले में चिकित्सक, उनकी पत्नी और नॄसग होम के ओटी मैनेजर के बाद डायलिसिस कराने वाले की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बांदा में  एक महिला समेत तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे जिले में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या सात हो गई है। तीनों को क्वारंटाइन से राजकीय मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। 

कानपुर में मिले थे तीन नए संक्रमित

जिले के अधिकारियों के लिए गुरुवार की शाम तक राहत रही, लेकिन देर शाम परेड के कल्लूमल स्ट्रीट की दो युवतियां एवं तलाक महल के बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव मिलने से फिर खलबली मच गई। अब शहर के हॉट स्पॉट क्षेत्र में परेड का कल्लूमल स्ट्रीट भी शामिल हो गया है। हालांकि 46 जूनियर रेजीडेंट (जेआर) एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की रिपोर्ट निगेटिव आने से जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने राहत की सांस ली है। वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 209 पहुंच गई है।

पॉजिटिव में दो युवतियां व एक बुजुर्ग

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से दो बार जांच रिपोर्ट आई। गुरुवार दोपहर 71 और देर शाम 118 यानी कुल 189 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है। उसमें तीन पॉजिटिव मिले। इसमें परेड के कल्लूमल स्ट्रीट की 20 वर्षीय एवं 23 वर्षीय युवतियां और तलाक महल के 68 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैैं। सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से गुरुवार को कुल 189 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है। तीन पॉजिटिव और 78 डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ और कलक्टरगंज के गल्ला व्यापारी के स्वजनों समेत 186 लोग निगेटिव पाए गए।

हैलट के आइसीयू से मिला संक्रमण

कलक्टरगंज के गल्ला व्यापारी ने रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कहा कि दिवंगत पत्नी को कोरोना का संक्रमण नहीं था। हैलट में भर्ती कराने के बाद पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। कोविड-19 हॉस्पिटल के न्यूरो साइंस सेंटर के कोविड आइसीयू से उन्हें संक्रमण मिला है।

कोविड आइसीयू में तीन माह के बच्चे की मौत

संक्रमण के मामले बढऩे के साथ कोरोना संदिग्धों की मौत का सिलसिला भी नहीं थम रहा है। हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में 24 घंटे में पांच संदिग्धों की मौत हो गई। उसमें तीन माह का बच्चा भी है। दम तोडऩे वालों में दो कानपुर, दो उन्नाव व एक फतेहपुर के हैं। सभी के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या ने बताया कि चौक के 72 वर्षीय बुजुर्ग एवं यशोदा नगर के 45 वर्षीय व्यक्ति, उन्नाव निवासी तीन माह का शिशु व 35 वर्षीय युवक और फतेहपुर के शिवली का 20 वर्षीय युवक कोविड आइसीयू में भर्ती थे। इनकी मौत विगत 24 घंटे में हुई है। जांच रिपोर्ट का इंतजार है। सभी का शव सैनिटाइजेशन कर सील कराया गया है। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कराया जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.