Move to Jagran APP

संयुक्त निबंधक दफ्तर में इंटक नेता व अफसर भिड़े

कानपुर, जागरण संवाददाता : बुधवार को संयुक्त आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता के चुन्नीगंज स्थित दफ्तर में

By Edited By: Published: Thu, 28 May 2015 01:13 AM (IST)Updated: Thu, 28 May 2015 05:25 AM (IST)
संयुक्त निबंधक दफ्तर में इंटक नेता व अफसर भिड़े

कानपुर, जागरण संवाददाता : बुधवार को संयुक्त आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता के चुन्नीगंज स्थित दफ्तर में इंटक नेताओं की एक अफसर से भिड़ंत हो गई। थोड़ी देर में अफसर के करीबी बाहरी लोगों ने आकर इंटक नेताओं से धक्कामुक्की व मारपीट कर दी। विरोध में इंटक नेता धरने पर बैठ गए। हंगामा व नारेबाजी पर पुलिस भी पहुंची। घंटों पंचायत के बाद दोनो पक्षों में सहमति बनी।

loksabha election banner

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष आशीष पांडेय, जिलाध्यक्ष डॉ. शारदा पांडेय, विजय लक्ष्मी शुक्ला, अजय सिंह, सीओडी मजदूर पंचायत के महामंत्री पीके श्रीवास्तव की अगुवाई में तीन दर्जन से ज्यादा कर्मी संयुक्त आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता आरबी गुप्ता के यहां दोपहर में सीओडी को-आपरेटिव सोसाइटी घपले में जांच में लेटलतीफी की शिकायत लेकर पहुंचे। वार्ता के दौरान सहायक आयुक्त उपभोक्ता मामले मो. नईम खान से कहासुनी हो गई। नईम चले गए लेकिन थोड़ी देर बाद आधा दर्जन लोगों के साथ लौटे। उन लोगों ने इंटक नेताओं से मारपीट कर दी। इससे शारदा के हाथ में मोच आ गई जबकि विजय लक्ष्मी गिर पड़ीं। ईश्वरी प्रसाद मिश्र का कुर्ता फट गया। मामला बढ़ता तब तक पुलिस पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने पर सहायक आयुक्त व उनके साथी निकल गए। इंटक नेता सहायक आयुक्त के निलंबन पर अड़ गए। तभी कांग्रेसी नेता अब्दुल मन्नान, इफ्तिखार अली बेग, पूर्व पार्षद आयशा बेगम, शमी इकबाल व जमशेद आलम के साथ मो. नईम फिर वापस आए। मन्नान ने दोनो पक्षों में घंटों चली पंचायत के बाद समझौता कराया।

सोसाइटी में करोड़ों का घपला

सीओडी को-आपरेटिव सोसाइटी में बैलेंसशीट ऑडिट, डिविडेंड न मिलने, ऋण देने में अनियमितता से 1200 कर्मियों का करोड़ों रुपया फंसा है। इसको लेकर विधायक अजय कपूर भी पैरवी कर चुके हैं।

जांच में हीलाहवाली, अफसर हटे

छह मई को अपर जिला सहकारी अधिकारी राकेश कुमार व हरी लाल को जांच दी गई थी। 27 मई तक कोई भी जांच नहीं हुई। बुधवार को शिकायत पर दोनो से जांच छीन ली गई है। अब आरपी कटियार जांच करेंगे। वहीं संयुक्त आयुक्त एससी बाजपेई का भी तबादले हो गया है।

इनका कहना है

सोसाइटी में घपले के जांच अधिकारी बदल दिए हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। सहायक आयुक्त व इंटक नेताओं के बीच झगड़े के मसले को सुलझा लिया गया है। जरूरत पड़ी तो जांच होगी।-आरबी गुप्ता, संयुक्त आयुक्त एवं निबंधक, सहकारिता, कानपुर मंडल

सहायक आयुक्त ने अभद्रता की है। वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के सामने माफी मांगने पर समझौता किया है। आगे ऐसी ही स्थितियां रहीं तो सड़क पर उतरेंगे।-आशीषपांडेय, प्रांतीय अध्यक्ष, इंटक

प्रतिनिधिमंडल में आए इंटक नेताओं से बातचीत हुई थी लेकिन धक्कामुक्की व अभद्रता नहीं हुई। समझौता हो गया है।-मो. नईम खान, सहायक आयुक्त, उपभोक्ता मामले


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.