Move to Jagran APP

गंदगी से बेहाल हुई जिंदगी

कानपुर, जागरण संवाददाता : भाऊसिंह पनकी स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट में इकट्ठा कूड़े में बुधवार सुबह फि

By Edited By: Published: Wed, 06 May 2015 11:00 PM (IST)Updated: Thu, 07 May 2015 04:33 AM (IST)
गंदगी से बेहाल हुई जिंदगी

कानपुर, जागरण संवाददाता : भाऊसिंह पनकी स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट में इकट्ठा कूड़े में बुधवार सुबह फिर प्लांट में आग लग गई। धुआं प्लांट ंव आसपास स्थित गांवों में भर गया। इससे गांवों में हड़कंप मच गया, लोग सड़क पर उतर आए। नारेबाजी कर प्लांट में तोड़फोड़ कर दी। हंगामे की जानकारी पर पुलिस, नगर निगम की टीम पहुंच गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।

loksabha election banner

नगर निगम ने प्लांट चलाने को एटूजेड को दिया था। चार साल में ही एटूजेड ने प्लांट चलाने से हाथ खींच लिए। नवंबर 2014 से प्लांट बंद पड़ा है। प्लांट में अब तक करीब साढ़े तीन लाख टन कूड़ा एकत्र हो गया है। गर्मी में कूड़े में आग लग रही है। बुधवार को स्थिति और भी खतरनाक हो गई। आग की लपटों के साथ ही धुआं जमुई, कला का पुरवा, बनपुरवा, पनकी पड़ाव, भाऊसिंह, बदुआपुर और आसपास के गांवों में भर गया। गांवों में धुआं भरने से लोगों का हाल बेहाल हो गया। परेशान ग्रामीणों ने प्लांट पर हल्ला बोल दिया व तोड़फोड़ शुरू कर दी। आधा दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग सड़क पर उतर आए। गुस्साए लोगों का कहना है कि बीते एक माह से जीना दूभर है। रोज आग लगने से उठने वाले धुएं के कारण सांस लेना दुश्वार है। महामारी फैलने का खतरा है। प्लांट को यहां से हटाया जाए। आग व हंगामे की जानकारी मिलने पर पनकी थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व फायर ब्रिगेड के वाहन पहुंच गए। आग बुझाने की कवायद शुरू हुई। शाम तक कूड़े की आग पूरी तरह बुझ नहीं पाई थी।

30 से ज्यादा परिवारों का पलायन

कूड़े में आग की वजह से छाए धुएं से बेहाल लोग पलायन को मजबूर हैं। बताते हैं कि प्लांट के आसपास रहने वाले 30 से ज्यादा परिवार घरों में ताला लगाकर चले गए हैं।

दमा के बढ़ रहे मरीज

एक माह से धुएं के कारण दमा के मरीज बढ़ रहे हैं। पूर्व पार्षद दिनेश बाजपेयी ने बताया कि कई बार शिकायत कर चुके है। अब समस्या का सुधार न हुआ तो रास्ता जाम कर देंगे। नगर निगम की लड़ाई में ग्रामीणों को क्यों मारा जा रहा है।

मक्खियों का बढ़ा प्रकोप

प्लांट में गंदगी के कारण आस-पास क्षेत्रों में मक्खियों का प्रकोप बढ़ा है।

बारिश में और बढ़ेगी मुसीबत

बारिश में कूड़ा बजबजाएगा। महामारी को न्यौता देगा।

शासन को भेजें रिपोर्ट

नगर आयुक्त उमेश प्रताप सिंह ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को आदेश दिए हैं कि प्लांट की जानकारी नगर विकास विभाग को भेजें।

एटूजेड के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं

एटूजेड द्वारा प्लांट व कूड़ा उठाना बंद करने के बाबत नगर निगम ने पनकी में मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

दम घुटने से हो सकती मौत

लंबे समय से कूड़े में आग लगने से उठने वाले धुएं से कार्बन, नाइट्रोजन, कार्बन मोनो आक्साइड जैसी जहरीली गैस वातावरण को दूषित कर देती है इससे आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत होगी। फेफड़े में इंफेक्शन और खांसी हो सकती है। दम घुटने से मौत भी हो सकती है।-डॉ.अवधेश कुमार, सीएमएस, मुरारीलाल चेस्ट हास्पिटल।

.........

जनता ने बयां किया दर्द

सांस लेना दूभर हो गया है। एक माह से हर वक्त धुआं ही धुआं क्षेत्र में रहता है।-कलावती

प्लांट खतरनाक हो गया है। कई बार हटाने को कहा गया, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।-राजपती

अब रात में सोने में डर लगता है, आग लग गई तो कहां जाएगे। घर जल जाएगे। -राजरानी

बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। पहले ही बदबू के कारण रहना मुश्किल था, अब आग से समस्या है।-सुखनंदी देवी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.