Move to Jagran APP

अन्नदाता के 'जख्मों' पर सब्जियों का मरहम

कानपुर, जागरण संवाददाता : बेमौसम बारिश व ओलों से तबाह किसानों के जख्मों पर उद्यान विभाग ने मरहम लगान

By Edited By: Published: Sat, 02 May 2015 10:29 PM (IST)Updated: Sun, 03 May 2015 05:05 AM (IST)
अन्नदाता के 'जख्मों' पर सब्जियों का मरहम

कानपुर, जागरण संवाददाता : बेमौसम बारिश व ओलों से तबाह किसानों के जख्मों पर उद्यान विभाग ने मरहम लगाने की तैयारी की है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों को मुफ्त में सब्जियों का बीज वितरित करके 55 लाख लागत से 275 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सब्जियां उगाने की तैयारी की गयी है।

loksabha election banner

बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं, चना, मटर और उड़द की एक लाख हेक्टेयर फसलें बर्बाद होने के साथ ही सब्जियों को भी नुकसान हुआ है। आलू, पान, धनिया, प्याज, टमाटर व लहसुन की फसल को सबसे ज्यादा चोट लगी है। अन्य सब्जियां भी खराब होने से दाम बढ़ गए हैं। अब बारिश से प्रभावित हजारों किसानों को उद्यान विभाग मुफ्त में सब्जियों के बीज वितरित करेगा।

-----------------

किस फसल को कितनी चोट

फसल हेक्टेयर भूमि प्रभावित हेक्टेयर आलू 15200 2288

प्याज 132 46

धनिया 432 367

टमाटर 815 285

लहसुन 215 75

पान 25 21

आम 155 93

गेंदा व गुलाब को भी नुकसान

बारिश ने फूलों को भी नुकसान पहुंचाया है। जिले में गेंदा व गुलाब की 310 हेक्टेयर क्षेत्रफल में खेती की गई थी, इसमें 47 हेक्टेयर फसल बारिश में बर्बाद हो गई। इससे किसानों को करीब सवा करोड़ का नुकसान हुआ है।

नि:शुल्क बीज वितरण कितना

बीज हेक्टेयर भूमि लाख रुपये

लौकी 40 08

तरोई 35 07

करेला 30 06

खीरा 20 04

भिंडी 50 10

प्याज 50 10

मिर्च 50 10

-------

प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा रहा है। उन किसानों को चिह्नित किया गया है, जिन्हें मुफ्त में बीज वितरण करना है। इससे उन्हें मदद मिलेगी, जिनकी फसलें बारिश में तबाह हो चुकी हैं।

-डा. बलदेव प्रसाद, जिला उद्यान अधिकारी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.