Move to Jagran APP

या अल्लाह! जलजले के अजाब से हिफाजत फरमा

कानपुर, जागरण संवाददाता: जमीन आसमान में तेरी ही बादशाहत, तू ही मालिक है, या अल्लाह जलजले (भूकंप) के

By Edited By: Published: Sun, 26 Apr 2015 09:03 PM (IST)Updated: Sun, 26 Apr 2015 09:03 PM (IST)
या अल्लाह! जलजले के अजाब से हिफाजत फरमा

कानपुर, जागरण संवाददाता: जमीन आसमान में तेरी ही बादशाहत, तू ही मालिक है, या अल्लाह जलजले (भूकंप) के अजाब से सबकी हिफाजत फरमा।

loksabha election banner

रविवार को कंघी मोहाल में आयोजित गरीब नवाज के कुलशरीफ में ख्वाजा अजमेरी के रौजे का प्रतीकात्मक गुंबद रखा गया था। सैकड़ों लोग कुलशरीफ में शिरकत करने पहुंचे। मौलाना हाशिम अशरफी ने रो-रोकर ये दुआ की तो लोगों दहाड़े मारकर रोने लगे। मौलाना ने कहा कि रब्बे कायनात आफतों से बचा ले, बलाओं से हमें निजात दे, हम सब तेरी बारगाह में तौबा करते हैं। ऐ अल्लाह तू चाहे तो ंिजंदगी छीन ले, तू चाहे तो अता कर दे, तू सब कुछ कर सकता है, तू हाकिम है। हम तेरी आजमाइश के लायक नहीं, हमारा इम्तेहान नहीं ले। ऐ अल्लाह समाज में फैली बुराइयों का खात्मा कर दे। मौलाना ने लोगों से हाथ उठाकर बुराइयों से दूर रहने का संकल्प दिलाया और केंद्र सरकार से अजमेर शरीफ के कुलशरीफ के लिये यूपी सरकार की तर्ज पर छुंट्टी के लिए समर्थन मांगा।

गरीब नवाज की याद में लंगर किया गया। कारी मोहम्मद आजाद अशरफी ने कुरानपाक की तिलावत की। संचालन मोहम्मद शमीम अशरफी ने किया। शोरा ने नातिया कलाम पेश किए। मौलाना अब्दुर रज्जाक, हाफिज अब्दुल रहीम बहराइची, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महताब आलम, मुमताज सिद्दीकी, मोहम्मद शाह आजम बरकाती, मोहम्मद शब्बीर, वासिफ अशरफी, मास्टर नौशाद आलम मंसूरी, सईद गुड्डू आदि थे।

उधर बेकनगंज में बेवाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया गया और लंगर में भारी संख्या में लोग पहुंचे। नई जामा मस्जिद बाबूपुरवा में शहरकाजी मौलाना रियाज हशमती की सरपरस्ती में जश्ने गरीब नवाज मनाया गया। मुफ्ती मुमताज, मोहम्मद कलीम अनवर, मौलाना सलाहउद्दीन, मौलाना अनवारूल थे। मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने कर्नलगंज में उर्स मनाया जिसमें इखलाक अहमद डेविड, हाजी निजामुद्दीन, मोहम्मद मुरसलीन भोलू थे। उधर मौलाना मोहम्मद अली जौहर फैंस एसोसिएशन ने प्रेम नगर में जश्ने गरीब नवाज मनाया। अध्यक्षता हयात जफर हाशमी ने की।

अजमेर शरीफ में चादर पेश की

मुस्लिम एसोसिएशन के महामंत्री हाजी अब्दुल हसीब इराकी की ओर से अजमेर शरीफ में उर्स के दौरान दरगाह शरीफ पर चादर पेश की। चादर पेश करने को तारिक किदवई, तौहीद आलम बरकाती, शोएब खान गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.