Move to Jagran APP

आज मोतीझील में सजेगी कवियों की महफिल

कानपुर, जागरण संवाददाता: दैनिक जागरण एवं नमस्ते इंडिया की ओर से रविवार को आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्

By Edited By: Published: Sat, 28 Mar 2015 09:24 PM (IST)Updated: Sun, 29 Mar 2015 04:30 AM (IST)
आज मोतीझील में सजेगी कवियों की महफिल

कानपुर, जागरण संवाददाता: दैनिक जागरण एवं नमस्ते इंडिया की ओर से रविवार को आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के नामी गिरामी कवियों व शायरों की कविताएं देर रात तक लोगों को बांधे रखेंगी।

loksabha election banner

मोतीझील लॉन में सायं सात बजे से कवि सम्मेलन में सुधी श्रोता लॉफ्टर किंग टीवी कलाकार शैलेश लोढ़ा (मुंबई), अंतर्राष्ट्रीय शायर प्रो. बसीम बरेलवी (बरेली), हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे (रायपुर), हास्य व्यंग्य कवि आसकरन अटल (मुंबई), श्रृंगार रस की संवेदनशील कवयित्री डॉ. सुमन दुबे(लखनऊ), ओजस्वी कवि जगदीश सोलंकी (राजस्थान), शायरी के उस्ताद कुंवर जावेद (कोटा), हास्य कवि दिनेश दिग्गज व शहर के वरिष्ठ व्यंग्यकार डॉ. सुरेश अवस्थी की रचनाओं का आनंद उठा सकेंगे। प्रवेश पास के माध्यम से होगा। कवि सम्मेलन के मुख्य प्रायोजक नमस्ते इंडिया व सह प्रायोजक रेखा डिटरजेंट केक, फिएट एवंचुरा, भाभा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन, एक्सिस कालेज हैं। इनके साथ ही गोल्ड पार्टनर लाला काशीनाथ सेठ ज्वैलर्स, हास्पिटिलिटी पार्टनर कान्हा कांटीनेटल तथा टीवी पार्टनर के-न्यूज हैं। आयोजकों ने कवि सम्मेलन में आमंत्रित आगंतुकों को समय से अपना स्थान सुनिश्चित करने की अपेक्षा की है। कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर रहेगी, ऐसे में कवि सम्मेलन आरंभ होने अथवा कार्यक्रम स्थल में सीटें भर जाने पर प्रवेश संभव नहीं होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी जोन आशुतोष पांडेय होंगे। कार्यक्रम स्थल पर पार्किग की व्यवस्था की गयी है।

ये भी सहयोगी

एलन हाउस, एलआईसी, भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, नीलिका आई ड्राप, किन्डर व‌र्ल्ड, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, प्योर फूड्स, सिंघवानी टेलीकाम, अमित पांडेय, तुलसी व आभा हास्पिटल, उत्कर्ष एकेडमी, अग्रवाल मार्बल, ज्योति हाइट्स, हीरालाल पटेल इंटरनेशनल स्कूल, पवन कोल एंड संस, आक्सफोर्ड ग्रुप आफ स्कूल, अपोलो इंस्टीट्यूट, केडीएमए व‌र्ल्ड, इंजी एम सहवान, सोसाइटी मोटर्स, आईपीएम इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी, वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल, एस्कार्ट व‌र्ल्ड स्कूल, मनीष सिंह, रोली स्टूडियो।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.