Move to Jagran APP

'कठघरे' में बिजनेस प्लान, मांगा जवाब

कानपुर, जागरण संवाददाता : निर्बाध आपूर्ति के लिए पहले धन का रोना रोते रहे, अब जब शासन ने खजाने का मु

By Edited By: Published: Mon, 22 Dec 2014 01:06 AM (IST)Updated: Mon, 22 Dec 2014 01:06 AM (IST)
'कठघरे' में बिजनेस प्लान, मांगा जवाब

कानपुर, जागरण संवाददाता : निर्बाध आपूर्ति के लिए पहले धन का रोना रोते रहे, अब जब शासन ने खजाने का मुंह खोल दिया तो अफसर लापरवाही पर उतर आए। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन संजय अग्रवाल ने स्वीकृत 2230 करोड़ रुपये के बिजनेस प्लान को कठघरे में खड़ा कर दिया। जर्जर बिजली व्यवस्था में नई जान डालने को केस्को, दक्षिणांचल, पूर्वाचल, पश्चिमांचल, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के लिए यह प्रोजेक्ट जुलाई 2014 में स्वीकृत किया गया था। छह माह के बाद भी किसी ने कुछ नहीं किया। इस पर चेयरमैन ने सभी से स्पष्टीकरण मांग एक सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा है।

loksabha election banner

केस्को के लिए 105 करोड़ का बिजनेस प्लान स्वीकृत किया गया था। साढ़े ग्यारह करोड़ रुपये मिल भी चुके हैं मगर कोई काम नहीं कराया जा रहा। पांच सब स्टेशन बनाने का काम भी चालू नहीं हो सका। न ट्रांसफार्मर की खरीद हुई, न ही जर्जर तारों को बदला गया। बीते दिनों चेयरमैन ने लापरवाही पर नाराजगी जताई तो दो दिन पहले केस्को से बिजनेस प्लान के तहत कराए गए काम का पूरा ब्योरा तलब कर लिया गया। उधर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के तहत स्वीकृत 540 करोड़ का भी ब्योरा मांगा गया है। इस पर अभियंताओं की सांसें अटकी हैं कि वह चेयरमैन के पत्र का आखिर जवाब क्या दें।

किससे कितना मांगा हिसाब

विभाग बिजनेस प्लान व्यापार विकास

केस्को 30 - 75 00

दक्षिणांचल 275 - 265 105

पश्चिमांचल 325 - 310 120

पूर्वाचल 250 - 240 110

मध्यांचल 235 - 225 165

(नोट : धनराशि करोड़ व केस्को को छोड़ सभी विद्युत वितरण निगम हैं)

--------

शहर में प्रस्तावित काम

- चिड़ियाघर, दबौली, के ब्लाक किदवई नगर, नमक फैक्ट्री चौराहा व जीआईसी कर्नलगंज में नए सबस्टेशन बनेंगे।

लागत : 5.87 करोड़ रुपये।

- हैलट, हंसपुरम, कोयला नगर, आरटीओ उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि होगी।

लागत : 1.62 करोड़ रुपये।

- सिंगल, डबल सर्किट व भूमिगत नई व लिंक लाइनों का निर्माण होगा।

लागत : 4.4 करोड़ रुपये।

- नवनिर्मित प्राथमिक उपकेंद्रों पर विद्युत लोड डाइवर्जन को लिंक लाइन।

लागत : 10.32 करोड़ रुपये।

- 33 केवी लाइन के स्विच गियर बदलने व सुदृढ़ीकरण कार्य कराया जाएगा।

लागत : 7.25 करोड़ रुपये।

-------

काम होता तो यहां मिलती राहत

आलूमंडी, बिजली घर, नवाबगंज, दादा नगर, फूलबाग, जरीब चौकी, गुमटी, गोविंद नगर, रतनपुर, विश्व बैंक बर्रा, दहेली सुजानपुर, जाजमऊ, हैरिसगंज, किदवई नगर, नौबस्ता, कल्याणपुर, सर्वोदय नगर व विकास नगर।

---------------------

काम कराए जा रहे हैं। हाल ही में चार्ज संभाला है, कामों की ठीक ढंग से मानीट¨रग की जाएगी। पत्र का जवाब दिया जा रहा है।

-जय गोपाल गुप्ता, मुख्य अभियंता तकनीकी केस्को


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.