Move to Jagran APP

लोकतंत्र की जीत को दौड़े कानपुराइट्स

By Edited By: Published: Sun, 20 Apr 2014 01:28 AM (IST)Updated: Sun, 20 Apr 2014 01:28 AM (IST)
लोकतंत्र की जीत को दौड़े कानपुराइट्स

कानपुर, जागरण संवाददाता: कभी नानाराव पार्क में ही गुलामी से मुक्ति के लिए आजादी के दीवानों ने हुंकार भरी थी। शनिवार को उसी मैदान से हजारों लोगों ने शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के संकल्प के साथ दौड़ लगाई। क्या बड़े और क्या बच्चे सभी ने लोकतंत्र के इस महायज्ञ में वोट रूपी आहुति देकर सशक्त सरकार बनाने के लिए मतदान करने का संकल्प लिया। जब लोग नानाराव पार्क से ग्रीन पार्क तक चले तो रास्ते से गुजर रहे लोग भी खुद को इस भीड़ में शामिल होने से नहीं रोक सके। ग्रीन पार्क के ऐतिहासिक मैदान में लोगों ने जाति धर्म से ऊपर उठकर और बिना लालच के वोट देने व दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ ली।

loksabha election banner

24 अप्रैल को अकबरपुर और 30 को कानपुर लोकसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को निर्वाचन विभाग की ओर से आयोजित रन फॉर वोट कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सुबह सात बजे स्कूलों के बच्चे, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व चिकित्सक नानाराव पार्क में उपस्थित हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकले इस कारवां में शामिल लोगों में काफी जोश व जुनून था। आत्मविश्वास से लबरेज लोगों का उत्साह बढ़ाने को आईजी सुनील कुमार गुप्ता, डीआईजी आरके चतुर्वेदी और एडीएम सिटी अविनाश सिंह ने भी दौड़ लगाई। वीआईपी रोड से गुजर रहे और मॉर्निग वॉक पर निकले लोग खुद को इस अभियान में शामिल होने से नहीं रोक सके। ग्रीन पार्क में जिलाधिकारी ने लोगों को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से जाति, धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने की शपथ दिलाई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शत्रुघ्न सिंह, डीआईओएस कोमल यादव, बीएसए राजेंद्र प्रसाद यादव उपस्थित रहे।

आधी रोटी खाएंगे, वोट डालने जाएंगे

ग्रीन पार्क मैदान में सरसौल ब्लाक की शिक्षिकाओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने 'आधी रोटी खाएंगे वोट डालने जाएंगे' व 'आया चुनाव आई वोट करन की बारी' लोकगीत सुना मतदान के लिए प्रेरित किया। नुक्कड़ नाटक में पूजा, मंजूलता, पुष्पलता, सुमन, दीप्ती, प्रतिमा शुक्ला ने भाग लिया। वीरेंद्र स्वरूप ग‌र्ल्स हाईस्कूल मैकरावर्टगंज के बच्चों ने भी नुक्कड़ नाटक किया।

इन स्कूलों के बच्चे रहे आगे

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, वीरेंद्र स्वरूप ग‌र्ल्स हाई स्कूल मैकरावर्टगंज, चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल लोकमन मोहाल तेलियाना, सरस्वती बालिका जूनियर हाईस्कूल बगाही, सरस्वती बालिका जूनियर हाईस्कूल टीपी नगर, इकरा पब्लिक स्कूल, माउंट कार्मेल स्कूल, निजामुल उलूम जूनियर हाईस्कूल कर्नलगंज, बीएसएसडी कालेज।

श्रुति गोरे ने भी जगाई अलख

श्रुति व गोरे बहनों ने भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सभी अपने वोट की कीमत पहचानें और सारे काम छोड़ कर वोट देने जाएं। शत प्रतिशत मतदान से ही लोकतंत्र की जीत होगी।

21 को आएंगी मालिनी अवस्थी

निर्वाचन आयोग की ब्रांड एंबेस्डर लोकगीत गायिका मालिनी अवस्थी भी मतदाताओं को जागरूक करेंगी। वह 21 को शहर आएंगी और जिला निर्वाचन विभाग की आयोजित गोष्ठी में भाग लेंगी। लोगों को लोकगीत के माध्यम से वोट की कीमत बताएंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.