Move to Jagran APP

मुख्यमन्त्री को गिनायी स्टोन क्रशर की समस्याएं

झाँसी : झाँसी स्टोन क्रशर असोसियेशन के पदाधिकारियों ने आज मुख्यमन्त्री को स्टोन क्रशर उद्योग की समस्

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Apr 2017 01:23 AM (IST)Updated: Fri, 21 Apr 2017 01:23 AM (IST)
मुख्यमन्त्री को गिनायी स्टोन क्रशर की समस्याएं
मुख्यमन्त्री को गिनायी स्टोन क्रशर की समस्याएं

झाँसी : झाँसी स्टोन क्रशर असोसियेशन के पदाधिकारियों ने आज मुख्यमन्त्री को स्टोन क्रशर उद्योग की समस्याएं बतायीं। मुख्यमन्त्री को दिए ज्ञापन में कहा गया कि बुन्देलखण्ड का मुख्य उद्योग क्रशर उद्योग है और यहाँ लगभग 400 से अधिक क्रशर इकाइयाँ कार्यरत है। इस उद्योग में एक लाख से अधिक व्यक्तियों को परोक्ष व अपरोक्ष रूप से व्यवसाय प्राप्त है। सरकार को भी 600 करोड़ से अधिक राजस्व प्राप्त होता है। पर, अस्पष्ट खनिज नीति से क्रशर उद्योग से सम्बन्धित खनिज पंट्टों का नवीनीकरण समय से न हो पाने के कारण यह उद्योग भारी संकट में आ गया है। इस अवसर पर असोसियेशन के अध्यक्ष पवन सरावगी, संरक्षक वीरेश्वर शुक्ला, अशोक आनन्दानी, गोपाल खत्री, राजीव मेहता, नरेश अग्रवाल, आलोक कनकने, अमित सिंह (मुन्ना राजा) आदि पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। झाँसी पेट्रोल ऐण्ड डी़जल असोसियेशन के अध्यक्ष राजीव बब्बर ने डी़जल ऑयल पर वैट कम करने की माँग की।

loksabha election banner

भारतीय किसान यूनियन के कमलेश लम्बदार ने बिजली व पानी, उत्तर प्रदेश डीआरडीए इम्प्लॉई़ज यूनियन के जनपदीय सचिव राम कुमार खरे ने राज्य कर्मचारी की तरह सुविधाए देने, बुन्देलखण्ड किसान समृद्धि अभियान के श्याम बिहारी गुप्ता व आचार्य अविनाश ने अन्ना प्रथा का स्थायी समाधान निकालने, विद्युत पेंशनर्स परिषद के अध्यक्ष इं. केएन श्रीवास्तव ने पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स को सातवाँ वेतन आयोग के आदेश निर्गत कराने, वीरांगना रानी झाँसी फाउण्डेशन के ज्ञानेन्द्र कुमार तिवारी ने हॉकी एस्टोटर्फ मैदान का शुभारम्भ कराने, अखिल भारतीय संविदा कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष नितेश शर्मा ने ट्रॉमा सेण्टर के कर्मचारियों को वेतन भुगतान करने, माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा ने सम्मानजनक मानदेय दिलाने, उत्तर प्रदेश किसान सभा के अरविन्द कुमार बादल बबलू ने सभी प्रकार के किसानों को कर्जा माफ करने, अखिल भारतीय लोधी महासभा के शिरोमणि सिंह राजपूत ने विमुख्त समाज घुमन्तू जाति को प्रमाण-पत्र दिलाने, रायकवार समाज सभा के रामकिशन रायकवार ने समाज को मछली पालन, बजरी का खनन व नदियों में नौका चलाने के पंट्टे देने, गुलाम गौस खाँ यूथ ब्रिगेड के मकबूल हुसैन सिद्दीकी ने राष्ट्रीय धरोहर को कब़्जा मुक्त कराने, वित्त विहीन शिक्षक संघ के प्रफुल्ल सक्सेना ने समान कार्य का समान वेतन दिलाने, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के डॉ. मनोज कुमार मिश्रा ने माध्यमिक शिक्षकों, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ़िजलाध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित ने बेसिक शिक्षकों तथा आदर्श शिक्षक व शिक्षामित्र वेलफेयर असोसियेशन के भगत सिंह बैस ने समायोजित शिक्षक व शिक्षा मित्रों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। शिवसेना के अशोक मित्तल ने अन्ना प्रथा, राजा भइया यूथ ब्रिगेड उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड प्रभारी डॉ. मधुपाल सिंह ने न्याय पंचायत केन्द्र पर गेहूँ ख़्ारीद केन्द्र खोलने, झाँसी टैक्स बार असोसियेशन के अध्यक्ष रामेश्वर राय ने व्यापारियों की सुविधा को लेकर, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के ़िजलाध्यक्ष ग्यासी लाल ने सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं, बकरा मुर्गा मछली व्यापार यूनियन के महानगर अध्यक्ष चन्दन खटीक ने माँस बिक्री के लाइसेन्स को, गुलाबी महिला उत्थान समिति संगठन की अध्यक्षा सुमन सिंह चौहान ने महिलाओं की समस्याओं, ऑल इण्डिया कैण्टोनमेण्ट बोर्ड वाइस प्रेसीडेण्ट्स ऐण्ड मेम्बर्स असोसियेशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता ने छावनी परिषद के लोगों की समस्या, हजारिया महादेव महाकालेश्वर मन्दिर सेवा समिति के प्रबन्ध रामस्वरूप ने भूमि परिसर में जानवरों के अतिक्रमण, किसान संघर्ष समिति द्वारा बीडीसी सदस्य राजेन्द्र कबूतरा ने पहूज बाँध के डूब क्षेत्र का मुआवजा दिलाने, अखिल भारतीय जन उत्थान संस्थान के केन्द्रीय अध्यक्ष पंकज नारायण गोस्वामी ने सूती मिल को प्रारम्भ करने, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक त्रिपाठी ने शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं, छावनी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मनोज विजय ने व्यापारी आयोग की स्थापना को लेकर, बुन्देलखण्ड फिजियोथैरेपिस्ट असोसियेशन के डॉ. सुनील कुमार ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के फिजियोथैरेपी विभाग को मान्यता दिलाने, मऊरानीपुर विधायक बिहारी लाल आर्य ने मऊरानीपुर को ़िजला बनाने, ़िजला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेन्द्र पाल वर्मा व सचिव प्रणय श्रीवास्तव ने अधिवक्ताओं की समस्याओं, भारतीय म़जदूर संघ ने विभाग प्रमुख राम लखन सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं को लेकर, भारतीय किसान यूनियन कर्ज माफी को लेकर ज्ञापन दिया। पार्षद रविकान्त मौर्य ने भंट्टागाँव में मुख्य सड़क को पक्की करने, नई बस्ती निवासी सीमा देवी रायकवार ने अनुकम्पा नियुक्त दिलाने, गोंदू कम्पाउण्ड के ऋषिकेश श्रंगीऋषि व प्रियांशु श्रीवास्तव ने कमिश्नरी में पानी की टंकी बनाकर पेयजल समस्या दूर करने, मोहल्ला बाहर ओरछा गेट व कपूर टेकरी में पेयजल समस्या, ़िजला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सीताराम वर्मा ने तहसील के पीछे गोपाल मन्दिर के पास गनपत के बगीचा के ऐतिहासिक कुँए का जीर्णोद्धार कराने, भाजपा किसान मोर्चा के केशवदास राजपूत ने बबीना ब्लॉक में नहर डालने, नारायणी दास रिवई चरखारी ने राज्य सड़क परिवहन निगम में एमएम पद पर उत्तीर्ण होने के बाद नियुक्ति न होने, चम्पा भास्कर ने साक्षर भारत मिशन के प्रेरकों को समायोजित करने, खालसा स्कूल के पास सिद्धेश्वर नगर की मुन्नी देवी ने सफाई कर्मचारी की नौकरी के नाम पर 10 ह़जार रुपए हड़पने, पार्षद किरन कुशवाहा ने बाहर बड़ागाँव गेट में पानी की टंकी बनवाने, रक्सा में सर्विस रोड के दोनों तरफ बनी नाली का बन्द की शिकायत की। इसके अलावा विश्व हिन्दू परिषद, बुन्देलखण्ड मिनीडोर विक्रम, आपे मैजिक टैक्सि टैम्पो फेडरेशन, बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल, सीपरी बा़जार व्यापार महासमिति, संस्कार भारती, भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी, ऑल इण्डिया जमीयतुल कुरैश, विश्व साईनाथ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया।

योगी सेवक ने गिनाई किसानों की समस्याएं

झाँसी : योगी सेवक अरविन्द वर्मा ने सर्किट हाउस में मुख्यमन्त्री से मुलाकात की। इस दौरान दिए ज्ञापन में किसानों की समस्याओं को गिनाया। उन्होंने ग्रामीणों का पलायन रोकने के लिए रो़जगार की व्यवस्था करने तथा खाद-बीज जोत-बही के अनुसार दिलाने की माँग की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.