Move to Jagran APP

राइफल लूटकाण्ड में मिले अहम सुराग

झाँसी : अधिवक्ता की राइफल लूटकाण्ड में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर सम्भावित स्थानों प

By Edited By: Published: Mon, 16 Jan 2017 01:20 AM (IST)Updated: Mon, 16 Jan 2017 01:20 AM (IST)
राइफल लूटकाण्ड में मिले अहम सुराग

झाँसी : अधिवक्ता की राइफल लूटकाण्ड में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गई। पुलिस ने गत दिवस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है।

loksabha election banner

बता दें कि नवाबाद थाना क्षेत्र के जेल चौराहा के पास ऐबट कम्पाउण्ड सिविल लाइन निवासी अधिवक्ता धर्मेन्द्र सिंह यादव ने कोतवाली में सूचना दर्ज करायी थी कि 3 लोगों ने डण्डे से हमला कर उनकी लाइसेंसी राइफल व पर्स लूट कर ले गए। पुलिस ने 3 लोगों के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया था। कोतवाल आशीष मिश्रा ने बताया कि लुटेरों की तलाश में पुलिस लगी है।

आबकारी टीम ने पकड़ी अवैध शराब

झाँसी : आबकारी निरीक्षक क्षेत्र (प्रथम) सन्दीप कुमार त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र (तृतीय) शैलेन्द्र कुमार तिवारी ने अवैध शराब के विभिन्न अड्डों पर दबिश दी। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि शिक्षा भवन के पीछे से खुशीपुरा निवासी हेमन्त के पास से 17 लिटर व सुकुवाँ-ढुकुवाँ कॉलनि निवासी सुरेश के पास से 23 लिटर अवैध शराब बरामद हुयी। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मु़कदमा दर्ज करा दिया गया।

विभिन्न संगठनों ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन

झाँसी : मकर संक्रान्ति पर्व के उपलक्ष्य में विभिन्न संगठनों द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। साथ ही ़गरीब बच्चों को गर्म कपड़े तथा वृद्ध महिलाओं को मिष्ठान वितरित किया गया।

- उप्र उद्योग व्यापार मण्डल की सीपरी बा़जार शाखा के तत्वावधान में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महानगर अध्यक्ष रामतीर्थ सिंघल, बृजबिहारी सोनी, महेश राय, रमेश जौरीवाले, अर्जुन गोयल, संजय, मनोज श्रीवास्तव, सुरजीत भुसारी आदि उपस्थित रहे। सुनील चड्ढा ने संचालन तथा सुनील अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

- नामदेव समाज के तत्वावधान में श्री बाँके बिहारी नामदेव समाज के मन्दिर में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर इन्द्रपाल नामदेव, मूलचन्द्र, संजय नामदेव, राजाराम नामदेव, रिपूसूदन नामदेव आदि उपस्थित रहे।

- बुन्देलखण्ड अग्रवाल महासभा समिति के तत्वावधान में अध्यक्ष राजीव अग्रवाल की अध्यक्षता में बस स्टैण्ड पर ़गरीब परिवार की महिलाओं और बच्चों को गर्म कपड़े व मोजे बाँटे गए। इस मौके पर जितेन्द्र अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, रीतेश, प्रकाश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजू अग्रवाल, ललित अग्रवाल, सन्तोष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

- बुन्देलखण्ड सनाढ्य ब्राह्माण महासभा के तत्वावधान में डॉ. एके व्यास के मुख्य आतिथ्य तथा अरविन्द कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता खिचड़ी भोज सम्पन्न हुआ। इस मौके पर रत्नेश उपाध्याय, नवनीत मिश्रा, आरपी रावत, श्रीराम बुधौलिया, गोकुल दुबे, जगदीश गोस्वामी आदि उपस्थित रहे। केके गोस्वामी ने आभार व्यक्त किया।

- साँझा परिवार के तत्वावधान में मकर संक्रान्ति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महिलाओं ने पारम्परिक परिधान में कार्यक्रम में हिस्सा लिया और डांस किया। इस मौके पर सुरजीत सिंह भुसारी, परमजीत सिंह, दिलबाग सिंह भुसारी, अमृत कौर, संजय ख्यानी, मनप्रीत सिंह सलूजा आदि उपस्थित रहे।

- मित्र संगठन के तत्वावधान में हँसारी स्थित महिला वृद्धाश्रम में सहजेन्द्र सिंह बघेल की अध्यक्षता में वृद्ध महिलाओं को मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यक्रम में सक्षम शुक्ला, सौरभ सैनी, अश्वनी श्रीवास्तव, अभिषेक सोनकिया, पंकज शुक्ला, हरेन्द्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। पारस कुमार तिवारी ने संचालन तथा महेश महाराज ने आभार व्यक्त किया।

गणेश चतुर्थी पर हुआ गणेशजी का अभिषेक

झाँसी : युवा ब्राह्माण महासंघ एवं श्री गणेश उत्सव महासमिति के संयुक्त तत्वावधान में गणेश चतुर्थी पर्व पर दुर्ग में स्थित प्राचीन श्री गणेश मन्दिर में प्रात: भगवान गणेश का मन्त्रोच्चारण के साथ पंचामृत से महाभिषेक एवं पूजन अर्चन कर मनमोहन गेड़ा एवं रवीश त्रिपाठी ने महाआरती की तथा प्रसाद वितरित किया। आचार्य हरिओम पाठक ने आभार व्यक्त किया।

श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनायी

सीमा पर शहीद हुए जवानों की याद में आनन्द गिरि के सानिध्य में पंच दशनाम जूना अखाड़ा संन्यासी आश्रम बलखण्डेश्वर बूढ़े महादेव सैंयर पहाड़ पर चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के 5वें दिन साध्वी पीताम्बरा ने श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनायी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.