Move to Jagran APP

नकली पाट्र्स पर ब्रैण्डेड कम्पनि की मोहर

झाँसी : नकली पा‌र्ट्स पर ब्रैण्डेड कम्पनि की मोहर लगाकर लोगों को जहाँ गुमराह किया जा रहा था, तो वहीं

By Edited By: Published: Tue, 25 Oct 2016 01:49 AM (IST)Updated: Tue, 25 Oct 2016 01:49 AM (IST)
नकली पाट्र्स पर ब्रैण्डेड कम्पनि की मोहर

झाँसी : नकली पा‌र्ट्स पर ब्रैण्डेड कम्पनि की मोहर लगाकर लोगों को जहाँ गुमराह किया जा रहा था, तो वहीं ऊँचे दाम वसूले जा रहे थे। कम्पनि के ऑपरेशन मैनेजर ने पुलिस के साथ 3 दुकानों पर दबिश देकर बड़ी संख्या में नकली पा‌र्ट्स बरामद कर लिये। दुकान संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।

loksabha election banner

स्पीड सर्च सिक्योरिटी नेटवर्क, चण्डीगढ़ के ऑपरेशन मैनेजर राजेश शर्मा ने नवाबाद पुलिस को तहरीर देकर बताया कि इलाइट चौराहा के पास कुछ दुकानदार नकली पा‌र्ट्स बेच रहे हैं। टीम ने गुरूनानक मोटर्स की दुकान पर छापा मारकर वहाँ से ब्रैण्डेड कम्पनि के 32 नकली पीस बरामद किये। इसके बाद अरोरा मोटर्स की दुकान से 114 पीस तथा न्यू पप्पू मोटर्स से 278 पीस नकली पा‌र्ट्स के बरामद किये। पुलिस ने गुरूनानक मोटर्स के संचालक सरदार गुरूचरण सिंह, अरोरा मोटर्स के प्रदीप अरोरा व न्यू पप्पू मोटर्स के विनोद कुमार गुप्ता उर्फ सुनील के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

आशिक चौराहा का नाम महर्षि वाल्मीकि चौक रखा जाए

झाँसी : महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव समिति का प्रतिनिधि मण्डल नगर आयुक्त से मिला। ज्ञापन देकर आशिक चौराहा का नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि चौक रखे जाने की माँग की। इस पर नगर आयुक्त ने उक्त प्रस्ताव को सदन में रखने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में अध्यक्ष जगदीश प्रसाद घारू, राजेन्द्र खरे, रवि कुमार, वीरेन्द्र वाल्मीकि, चन्दन वाल्मीकि, अशोक करौसिया आदि उपस्थित रहे।

झूलते तारों को नहीं बदल रहा बिजली विभाग

झाँसी : जिला कांग्रेस कमिटि के मजहर अली की अध्यक्षता में हुई बैठक में वॉर्ड की समस्याओं पर चर्चा हुई, जिसमें मोहम्मद रसीद मन्सूरी ने कहा कि विद्युत विभाग के महाप्रबन्धक को पत्र देकर बताया था कि अन्दर सैंयर गेट स्थित सेवल दास किराना स्टोर के पास तार झूल रहे हैं, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। महाप्रबन्धक ने तारों को बदलवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक तारों को बदल नहीं गया। बैठक में गुरूशरण सिंह, हजरत खान, वहीद उद्दीन, कौसर खान, वीरेन्द्र कुमार झा आदि उपस्थित रहे।

राहुल गाँधी किसान सन्देश यात्रा निकली

झाँसी : कांग्रेसियों ने राहुल गाँधी किसान सन्देश यात्रा निकाली। विभिन्न गाँवों में जाकर कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ व समर्थन मूल्य का करो हिसाब का सन्देश दिया। पूर्व में किसान हित में कांग्रेस द्वारा किये गये कार्यो के बारे में बताया। यात्रा कुवार का कुआँ से शुरू होकर ग्राम टाकोरी, विरगुवां, गाँधी नगर, गढ़मऊ, पालर, गुरारी, लेवा, अतपेई होते हुए करगुवाँ में समाप्त हुई। ग्राम विरगुवाँ में रामकिशुन अहिरवार की दुकान में अचानक आग लगने पर यात्रा में शामिल पूर्व सचिव राहुल रिछारिया, ़िजलाध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने आग को बुझाया। हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। इस मौके पर देवी सिंह कुशवाहा, मान सिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे। आभार चौधरी माबूद ने व्यक्त किया।

4 पर गुण्डा ऐक्ट की कार्यवाही

झाँसी : थाना प्रेमनगर पुलिस ने बिजौली निवासी नीरज वाल्मीकि, ग्वाल टोली हँसारी निवासी सचिन, बल्लमपुर निवासी रोशन राय, खेरा गरिया गाँव निवासी नीरज के विरुद्ध 3 यूपी गुण्डा ऐक्ट के तहत कार्यवाही की है।

जुआ खेलते दो पकड़े

झाँसी : प्रेमनगर पुलिस ने जैन कॉलनि में जुआ खेलते हुए चमनगंज, सीपरी बा़जार निवासी हर्ष, जैन कॉलनि निवासी अंकित को पकड़ लिया। दोनों के पास से 2150 रुपए व ताश के पत्ते बरामद कर मुकदमा दर्ज कर लिया।

बाइक चोरी

झाँसी : थाना नवाबाद में आवास विकास कॉलनि निवासी अकबर अली ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी मोटरसाइकिल (यूपी 93 एई 0689) नगर निगम के सामने स्थित कॉम्प्लेक्स के सामने से चोरी हो गयी।

सड़क दुर्घटना के मुकदमें दर्ज

झाँसी : थाना प्रेमनगर में नई बिजौली निवासी अशोक कुमार राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके सैयर तिराहा पर ट्रक (यूपी 93 टी 6380) के चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसके चाचा पहलवान राजपूत की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। इसी क्रम में पुलिया नम्बर 9 निवासी कृष्ण कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके पिता ओमप्रकाश व भाई केदार नाथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे। रेलवे क्रासिंग के पास कार (यूपी 93 एडी 4652) के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल व मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी। पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमें दर्ज कर लिये।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.