Move to Jagran APP

छात्रवृत्ति के आवेदन को सिर्फ 2 दिन

झाँसी : शिक्षण संस्थाओं ने अगर दीपावली पर्व पर पड़ने वाले अवकाश में आराम फरमा लिया, तो विद्यार्थियों

By Edited By: Published: Tue, 25 Oct 2016 01:47 AM (IST)Updated: Tue, 25 Oct 2016 01:47 AM (IST)

झाँसी : शिक्षण संस्थाओं ने अगर दीपावली पर्व पर पड़ने वाले अवकाश में आराम फरमा लिया, तो विद्यार्थियों के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी। शासन द्वारा छात्रवृति पर शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए जारी किए गए कार्यक्रम में शिक्षण संस्थाओं को आवेदन अग्रसारित करने के लिए 5 नवम्बर तक का समय दिया है। विद्यार्थियों के लिए भी 2 दिन का ही समय शेष है।

loksabha election banner

विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य में आने वाले आर्थिक संकट से बचाने के लिए शासन द्वारा छात्रवृति व शुल्क प्रतिपूर्ति दी जाती है। इसके लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने होते हैं, जिनका सत्यापन करने के बाद शिक्षण संस्थाएं फॉर्म अग्रसारित करती हैं। शासन ने इसका संशोधित कार्यक्रम घोषित किया है। दशमोत्तर विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सिर्फ 2 दिन का समय दिया गया है। ़िजला समाज कल्याण अधिकारी इसराउल हक ने बताया कि विद्यार्थियों को 26 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करने हैं, जबकि शिक्षण संस्थान 5 नवम्बर तक आवेदन अग्रसारित कर सकेंगे। दरअसल, शिक्षण संस्थाओं को आवेदन अग्रसारित करने के लिए जो समय दिया गया है, उनमें से अधिकांश दिन अवकाश रहना है। सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थाओं में 28 अक्टूबर से लेकर 2 नवम्बर तक अवकाश है। इसलिए संस्थाओं को आवेदन अग्रसारित करने के लिए काफी कम समय मिलेगा। ऐसे में थोड़ी सी चूक विद्यार्थियों के लिए मुसीबत बढ़ा देगी।

राजभाषा के कार्यो को मिले प्रोत्साहन

झाँसी : नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक पंजाब नैशनल बैंक मण्डलीय कार्यालय के सभागार में हुई। बैठक में राजभाषा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों को साझा किया गया।

अध्यक्षता कर रहे अपर मण्डल रेल प्रबन्धक विनीत सिंह ने कहा कि केन्द्रीय कार्यालयों, राष्ट्रीयकृत बैंक्स व अन्य उपक्रमों में राजभाषा हिन्दी में कार्यो को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। राजभाषा नीति-नियमों के अनुसार झाँसी क्षेत्र 'क' श्रेणी में आता है, इसलिए यहाँ अंग्रेजी में कार्य करने की कोई छूट नहीं है। राजभाषा अधिकारी एमएम भटनागर ने समिति की छमाही रिपोर्ट की समीक्षा की। कार्यक्रम में मण्डल प्रमुख पीएनबी नीरजा कुमार, उप मण्डल प्रमुख बीबी थरेजा, डॉ. सन्तोष मिश्रा, डॉ. रमाशंकर, आनन्द बिहारी माथुर आदि उपस्थित रहे। वरिष्ठ प्रबन्धक पीएनबी लोकेन्द्र खरे ने संचालन किया।

डिप्लोमा इंजीनियर्स ने निकाला मशाल जुलूस

झाँसी : उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की हड़ताल 28 वें दिन भी जारी रही। इं. अशोक कुमार की अध्यक्षता में सभा हुई, जिसके बाद माताटीला बाँध प्रखण्ड से इलाइट चौराहा तक मशाल जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर सीपी गुप्ता, हबीब अहमद, बीके पचौरी, राजेन्द्र सिंह पाल आदि उपस्थित रहे।

मु़कदमा खत्म न करने पर आन्दोलन की चेतावनी दी

झाँसी : रानी लक्ष्मीबाई पार्क में साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत समन्वयक व प्रेरकों की बैठक बलराम वाजपेयी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ़िजला समन्वयक छत्रपाल सिंह भदौरिया के खिलाफ दर्ज लूट के मु़कदमे को झूठा बताते हुए निन्दा की गई। ़िजलाधिकारी व एसएसपी से मु़कदमा खत्म करने की माँग पूरी न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई। बैठक में राजकुमार, सपना, अरविन्द तोमर, शान्ति भूषण, उमेश, रवि, दशरथ आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.