Move to Jagran APP

बड़े उद्योगपतियों का टूटेगा तिलिस्म

झाँसी : बड़े उद्योगपतियों का तिलिस्म तोड़ने के लिए सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मन्त्रालय ने पब्लिक प्र

By Edited By: Published: Fri, 21 Oct 2016 01:33 AM (IST)Updated: Fri, 21 Oct 2016 01:33 AM (IST)

झाँसी : बड़े उद्योगपतियों का तिलिस्म तोड़ने के लिए सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मन्त्रालय ने पब्लिक प्रोक्योरमेण्ट पॉलिसी ़जमीन पर उतारी है। नई नीति में सरकारी उपक्रमों को कुल ख़्ारीद का 20 प्रतिशत उत्पाद छोटे उद्यमियों से ख़्ारीदने की बाध्यता रखी गई है। झाँसी से इसकी पहल होने जा रही है। यहाँ एक ऐसी प्रदर्शनी लगाई जा रही है, जिसमें छोटे उद्यमी अपना उत्पाद प्रदर्शित करेंगे, तो सरकारी उपक्रम डिमाण्ड रखेंगे।

loksabha election banner

अब तक कोई नीति न होने के कारण सरकारी उपक्रमों को ़जरूरत के उत्पाद ख़्ारीदने में पूरी तरह से आ़जादी होती थी, जिससे बड़े उद्योगपति तो सफल हो जाते थे, जबकि छोटे उद्यमियों के सामने उत्पाद बेचने की समस्या खड़ी रहती थी। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मन्त्रालय ने छोटे उद्यमियों की इस परेशानी को दूर करते हुए अप्रैल 2015 में पब्लिक प्रोक्योरमेण्ट पॉलिसी लागू की है। पॉलिसी में सरकारी उपक्रमों को सालभर की ख़्ारीद का 20 प्रतिशत हिस्सा छोटे उद्यमियों से ख़्ारीदने का प्राविधान किया गया है। यही नहीं, 45 दिन में भुगतान करने तथा अर्नेस्ट मनी व टेण्डर कॉस्ट में भी छूट देने का निर्णय लिया गया है। नई नीति का लाभ छोटे उद्यमियों तक पहुँचाने के लिए सूक्ष्म, लघु व मध्यम विकास संस्थान कानपुर, नैशनल कॉयर बोर्ड एवं सिडबी के संयुक्त तत्वावधान व रेलवे, इण्डियन आर्मी, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, उप्र पुलिस, एनटीपीसी, गेल एवं बुन्देलखण्ड चेम्बर ऑफ कॉमर्स ऐण्ड इण्डस्ट्री़ज के सहयोग से बीएचइएल में दो दिवसीय राष्ट्रीय वेण्डर विकास सह औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। 8 व 9 नवम्बर को आयोजित इस प्रदर्शनी में देशभर के 75 सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमी शामिल होंगे। पत्रकारों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उपनिदेशक एलऐण्डएफ वेल्ला दुरई ने बताया प्रदर्शनी में छोटे उद्यमी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे, ताकि सरकारी उपक्रम जरूरत के सामान ख़्ारीदने की प्रक्रिया कर सकें। प्रदर्शनी में सरकारी उपक्रम भी स्टॉल लगाएंगे। इन स्टॉल पर वह सामान प्रदर्शित किए जाएंगे, जिनकी विभागों को आवश्यकता होगी। इसके रेट्स भी ओपेन किए जाएंगे। इससे उद्यमी डिमाण्ड के अनुरूप उत्पाद का निर्माण करने पर विचार भी कर सकता है। प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने की तिथि 4 नवम्बर तय की गई है। प्रदर्शनी के साथ ही सेमिनार भी होगी, जिसमें छोटे उद्यमियों के लिए संचालित योजनाओं से अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष बुन्देलखण्ड चेम्बर ऑफ कॉमर्स हरिमोहन बंसल, डिप्टी सीएमएम रेलवे अकमल वजूद, एएमएम रेलवे एके मिश्रा, सीनियर मैनेजर बीएचइएल अमित खतौलिया, डीजीएम बीएचइएल एके वर्मा आदि उपस्थित रहे।

पेण्ट्रिकार कर्मियों ने किया हंगामा

झाँसी : मुस्तरा रेलवे स्टेशन पर उस समय हंगामा हो गया जब चेकिंग स्टाफ ने एक ट्रेन की पेण्ट्रिकार में जाँच की। पेण्ट्रिकार के कर्मचारियों ने विरोध किया, लेकिन सुरक्षा कर्मियों के सहयोग से मैनेजर समेत 4 से जुर्माना वसूला गया। सहायक वाणिज्य प्रबन्धक सीमा तिवारी के नेतृत्व में मुख्य टिकिट नेलसन डेविड, अर्जुन सिंह, साजिद अनवर, राजेश यादव की टीम मय सुरक्षा बल के चेकिंग करने मुस्तरा रेलवे स्टेशन पर पहुँची। टीम ने रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन्स में चेकिंग शुरू की। इसी दौरान सूचना मिली कि गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस की ओर जाने वाली ट्रेन के पेण्ट्रिकार में कुछ लोग अवैध तरीके से यात्रा कर रहे हैं। टीम ने जाँच की, तो पेण्ट्रिकार कर्मचारी विरोध पर उतर आए। हंगामा होने लगा, तभी सुरक्षा कर्मी आ गए और मैनेजर समेत 4 लोगों को उतार लिया। इनसे जुर्माना वसूल किया गया। चेकिंग के दौरान 4 ट्रेन से बिना टिकिट, अनियमित यात्रा करते व गन्दगी फैलाते 38 यात्री पकड़े गए, जिनसे 20,970 रुपए जुर्माना वसूला गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.