Move to Jagran APP

वकील की गला दबाकर हत्या

झाँसी : कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव गेट मेवातीपुरा में बीती रात अज्ञात लोगों ने एक वकील की गला दबाकर ह

By Edited By: Published: Thu, 20 Oct 2016 01:49 AM (IST)Updated: Thu, 20 Oct 2016 01:49 AM (IST)

झाँसी : कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव गेट मेवातीपुरा में बीती रात अज्ञात लोगों ने एक वकील की गला दबाकर हत्या कर दी। वकील की हत्या की ख़्ाबर महानगर में आग की तरह फैल गयी। घटना से गुस्साये अधिवक्ताओं ने कचहरी चौराहा पर जैम लगाकर हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की माँग की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ प्रदर्शनकारियों ने राहगीरों के साथ अभद्रता की, जिसको फोटोग्राफर्स ने कैमरे में ़कैद कर लिया। इससे नारा़ज अधिवक्ताओं ने कुछ मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट कर दी।

loksabha election banner

उन्नाव गेट, मेवातीपुरा निवासी रामप्रकाश कोष्टा एड. बीती रात अपने कमरे में बेहोशी हालत में मिले। परिजन उनको मेडिकल कॉलिज ले गए, जहाँ पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई ने गला दबाकर मार डालने के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दी और आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की माँग की। इधर, रामप्रकाश कोष्टा की हत्या की ख़्ाबर मिलते ही अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर कचहरी चौराहा पर जैम लगा दिया और हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की माँग को लेकर काफी देर तक प्रदर्शन किया, जिससे आवागमन बाधित हो गया और कचहरी के आसपास वाहनों की कतार लग गयी। जैम की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश कुमार सिंह, सीओ सिटि, नवाबाद, सदर बा़जार थानाध्यक्ष के साथ ही सिटि सर्किल के अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुँच गयी। बताया जाता है कि जैम के दौरान अधिवक्ताओं ने राहगीरों व वाहन चालकों को रोकने के दौरान जमकर हंगामा किया, जिसको कुछ प्रेस फोटोग्राफर्स ने कैमरे में ़कैद कर लिया। यह देख कुछ प्रदर्शनकारी भड़क गए और मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट कर उनके कैमरे तोड़ दिए, जिससे वहाँ स्थिति और तनावपूर्ण हो गयी। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह बिगड़ती स्थिति को सँभाला। एएसपी ने अधिवक्ताओं को 48 घण्टों के अन्दर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जैम खोला गया।

हत्या की रिपोर्ट दर्ज

उन्नाव गेट मेवातीपुरा निवासी हरी प्रकाश कोष्टा ने कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि बीती रात लगभग 11 बजे उसके भाई रामप्रकाश कोष्टा एड. अपने घर में अचेत अवस्था में पड़े थे। इस बारे में उन्होंने अपने परिजनों को सूचना दी और रात में ही रामप्रकाश को मेडिकल कॉलिज ले गए, जहाँ पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हरीराम ने बताया कि उनका रोहित, मोहित आदि (परिजन) से विवाद चल रहा है। किसी ने रामप्रकाश की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धारा 302 के तहत मु़कदमा दर्ज कर लिया।

अधिवक्ताओं के विरुद्ध मु़कदमा

दरीगरान निवासी तौसीफ खाँ ने नवाबाद पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि कचहरी चौराहा पर समाचार संकलन के दौरान अधिवक्ताओं ने मीडिया कर्मियों की मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गया। आरोपियों ने कैमरा तोड़ दिया तथा मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने 3 के ख़्िाला़फ नामजद व 10 अज्ञात अधिवक्ताओं के विरुद्ध धारा 147, 323, 504, 427 के तहत मु़कदमा दर्ज कर लिया।

मारपीट की घटना दु:खद

़िजला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेन्द्र पाल वर्मा ने कहा कि पत्रकार व फोटोग्राफर्स के साथ मारपीट की घटना पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि मीडिया का काम करवेज करना होता है, उनके साथ इस तरह व्यवहार गैर जिम्मेदार लोग ही कर सकते हैं। ़िजला अधिवक्ता संघ के सचिव प्रणय श्रीवास्तव ने कहा कि इस घटना को लेकर 20 अक्टूबर को अधिवक्ताओं की बैठक बुलायी गयी है।

आज न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता

झाँसी : ़िजला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेन्द्र पाल वर्मा व सचिव प्रणय श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने रामप्रकाश कोष्टा एड. की हत्या के विरोध में कलेक्टरेट में प्रदर्शन करते हुए ़िजलाधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन नगर मैजिस्ट्रेट आरके श्रीवास्तव को सौंपा और 20 अक्टूबर को न्यायिक कार्य से विरत रहने का एलान किया। हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं से तथा बार काउन्सिल ऑफ उप्र से संघर्ष में सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता शासन से दिलाने की माँग की। इस मौके पर ़िजला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलवान यादव, राजीव निगम, छोटेलाल वर्मा, धर्मेन्द्र अग्रवाल, अशोक पटैरिया, अनुज चन्द्र श्रीवास्तव, सुबोध लिखधारी, शिरोमणि जैन, रवीन्द्र कुमार पाठक, नरेन्द्र कुमार खरे, हर्षना उदय, भगवान सिंह कुशवाहा, मनीषा मिश्रा, आमोद जैन, प्रति अहिरवार, अमित कुमार साहू, रमेश यादव, केपी श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, प्रमोद शिवहरे, रामलखन बिलगैंया, अरुण श्रीवास्तव, नूर अहमद मंसूरी, याकूब अहमद मंसूरी, बृजेन्द्र सिंह सेंगर, भगवत नारायण मिश्रा, राजेश चौरसिया, रफीक खाँ, अरुण कुमार दीक्षित, जेपी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

झाँसी टैक्स बार असोसियेशन ने हड़ताल का समर्थन किया

झाँसी टैक्स बार असोसियेशन की बैठक अध्यक्ष रामेश्वर राय एड. की अध्यक्षता में हुयी, जिसमें ़िजला अधिवक्ता संघ की हड़ताल का समर्थन करते हुए पुलिस प्रशासन ने अधिवक्ता रामप्रकाश कोष्टा के हत्यारोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की माँग की गई। इस मौके पर हुकुम चन्द्र महाजन, लालता प्रसाद, अंकुर निगम, अनूप खरे, हर्षवर्धन गुप्ता, संजीव गुप्ता, रामप्रकाश द्विवेदी, बाबूलाल वर्मा, मदन गोपाल अग्रवाल, ओपी अग्रवाल, रामप्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। सचिव राजीव तिवारी एड. ने आभार व्यक्त किया।

- अधिवक्ता राजीव नायक ने अध्यक्ष बार काउन्सिल उप्र को रामप्रकाश कोष्टा एड. की हत्या के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर 23 अक्टूबर को बार काउंन्सिल बैठक करेगा।

हत्या पर रोष

अधिवक्ता राम प्रकाश कोष्टा की हत्या पर विभिन्न संगठनों के साथ ही कांग्रेस व समाजवादी पार्टी ने रोष व्यक्त कर हत्यारोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की माँग की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.