Move to Jagran APP

बुन्देलखण्ड विवि के शोधार्थियों ने दिल्ली संगोष्ठी में लिया हिस्सा

झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने दिल्ली विवि के गार्गी कॉलिज में 'सतत पर्यावरण के

By Edited By: Published: Tue, 27 Sep 2016 01:37 AM (IST)Updated: Tue, 27 Sep 2016 01:37 AM (IST)
बुन्देलखण्ड विवि के शोधार्थियों ने दिल्ली संगोष्ठी में लिया हिस्सा

झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने दिल्ली विवि के गार्गी कॉलिज में 'सतत पर्यावरण के लिए औद्योगिक प्रदूषण नियन्त्रण-औद्योगिक एवं वैज्ञानिक प्रयासों का मिश्रण' विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में हिस्सा लिया। संगोष्ठी में रसायन विभाग के शोधार्थी मो. आतिफ, शत्रुघन सिंह, फॉरेन्सिक साइंस के छात्र मो. सिबतेन कादरी ने शोध पत्र प्रस्तुत किए।

loksabha election banner

विवि कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों में फेरबदल, नए पदाधिकारियों को शपथ

झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नीरेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें नए पदाधिकारियों को नियुक्त कर उन्हें शपथ दिलायी गयी। इसके तहत महामन्त्री राजाराम वर्मा, संघर्ष समिति सदस्य राघवेन्द्र यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, मीडिया प्रभारी डॉ. अतुल प्रकाश खरे व सदस्य संजय वर्मा (पहलवान) को शपथ दिलायी। बैठक में पुराने पदाधिकारी भी उपस्थित रहे और कर्मचारी हितों के लिए अगली रणनीति पर चर्चा की।

इधर, डॉ. पुष्पा गौतम ने कुलपति को पत्र लिखकर कर्मचारी संघ के नए पदाधिकारियों के चयन व चुनाव को अवैध बताते हुए संगठन की मान्यता पर सवाल उठाए हैं।

खेल भावना से करें प्रतिस्पर्धा

झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त ने किया।

बुन्देलखण्ड विवि परिसर स्थित खेल मैदान में आज विवि अन्तर महाविद्यालय पुरुष व महिला क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। प्रतियोगिता का पहला मैच बीएसएस उरई व पं. जेएन महाविद्यालय बाँदा के बीच हुआ। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर पहले क्रिकेट मैच प्रारम्भ कराया। उन्होंने खेल के महत्व पर चर्चा करते हुए खेल भावना से प्रतिस्पर्धा करने को कहा। पहले मैच में पं. जेएन महाविद्यालय बाँदा ने 7 विकेट खोकर 103 रन बनाए। लक्ष्य की पीछा करने उतरी बीएसएस महाविद्यालय उरई की टीम 93 रन ही बना सकी। दूसरा मैच अग्रसेन महाविद्यालय मऊरानीपुर व सीताराम महाविद्यालय बाँदा के बीच हुआ, जिसमें मऊरानीपुर की टीम ने 3 विकेट खोकर 184 रन बनाए, लेकिन पीछा कर रही बाँदा की टीम 118 रन ही बना पायी। मऊरानीपुर की टीम 66 रन से विजयी रही। प्रतियोगिता के तीसरे मैच में आरपी रिछारिया महाविद्यालय बरुआसागर ने पहले खेलते हुए 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए। रिंकू कबूतरा ने 45 गेंद में 92 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजीव गाँधी महाविद्यालय बाँदा की टीम 8 विकेट खोकर 128 रन ही बना पायी। इस अवसर पर पूर्व रणजी खिलाड़ी शैलेन्द्र सिंह, निर्णायक मण्डल में मो. परवेज खान, शिवम् दुबे, राघवेन्द्र यादव, संजय साहू, सतीश साहनी, डॉ. प्रशान्त मिश्रा आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ. सुनील त्रिवेदी व आभार विवि के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. सूरज पाल सिंह ने व्यक्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.