Move to Jagran APP

लापरवाही में 2 घण्टे फँसी रही वृद्धा की जान

झाँसी : रेलवे स्टेशन पर घायल वृद्धा की जान लगभग दो घण्टे तक लापरवाही में फँसी रही। पहले ऐम्बुलेंस आन

By Edited By: Published: Mon, 29 Aug 2016 01:17 AM (IST)Updated: Mon, 29 Aug 2016 01:17 AM (IST)
लापरवाही में 2 घण्टे फँसी रही वृद्धा की जान

झाँसी : रेलवे स्टेशन पर घायल वृद्धा की जान लगभग दो घण्टे तक लापरवाही में फँसी रही। पहले ऐम्बुलेंस आने में देरी हुई और फिर आरपीएफ स्टाफ ने बचने की कोशिश में मेमो नहीं लिया। आधी रात के बाद वृद्धा को मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया जा सका।

loksabha election banner

रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म संख्या 5 पर एक वृद्धा के घायल होने की सूचना डिप्टी एसएस को मिली। वृद्धा के सिर में काफी चोट लगी थी। उन्होंने रेलवे चिकित्सक को बुलाया, तो चिकित्सक ने चोट गम्भीर होने के कारण तत्काल मेडिकल कॉलिज रिफर कर दिया। डिप्टी एसएस ने ऐम्बुलेंस के लिए 108 डायल किया। कई बार प्रयास करने के बाद फोन लगा, लेकिन दूसरी ओर से चिकित्सक से बात कराने की ़िजद की जाने लगी। डिप्टी एसएस ने बताया कि रेलवे चिकित्सक ने रिफर किया है, लेकिन वे जा चुके हैं। लगभग 1 घण्टे बाद ऐम्बुलेंस रेलवे स्टेशन पहुँची, तब तक रात के लगभग 11 बज चुके थे। ड्यूटि की शिफ्ट बदलने में महज 1 घण्टा शेष रहने के कारण आरपीएफ स्टाफ ने मेडिकल कॉलिज के लिए मेमो लेने में आनाकानी शुरू कर दी। रात 12 बजे जब स्टाफ बदला, तो आरपीएफ ने मेमो प्राप्त कर वृद्धा को मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया।

नशेड़ी ने ट्रेन में किया हंगामा

झाँसी : जीआरपी को सूचना मिली कि केरला एक्सप्रेस के एस-12 कोच में शराबी हंगामा कर रहा है। ट्रेन के झाँसी पहुँचने पर जवान कोच में पहुँचे और शराबी को पकड़ लिया, लेकिन माफी माँगने पर छोड़ दिया।

़जहरखुरानी के शिकार फौजी के बैग झाँसी में उतारे

झाँसी : बास्कोडिगामा से ह़जरत नि़जामुद्दीन की ओर जा रही गोवा एक्सप्रेस में एस-1 कोच की बर्थ संख्या 32 पर स़फर कर रहा एक फौजी ़जहरखुरानी का शिकार हो गया। इटारसी स्टेशन पर सूचना मिलने पर फौजी को ट्रेन से उतार लिया गया, लेकिन उसका सामान छूट गया। इसकी जानकारी कण्ट्रोल को दी गई, तो ट्रेन के झाँसी पहुँचने पर डिप्टी एसएस ने कोच में जाकर फौजी के 3 बैग उतार लिए। जानकारी मिली कि कर्नाटक एक्सप्रेस से फौजी बैग लेने झाँसी आ रहा है, लेकिन वह नहीं आया। बैग खोलकर देखा गया तो उसमें आर्मी के का़ग़जात व अन्य सामान मिला। डिप्टी एसएस ने तीनों बैग एमसीओ के सुपुर्द कर दिए।

पाइप लाइन बदलवाने की माँग

झाँसी : मोहल्ला आ़जादगंज सीपरी बा़जार के लोगों ने अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान व जल निगम को शिकायती पत्र देकर पाइप लाइन बदलवाने की माँग की। मोहल्लेवालों ने बताया कि कम दबाव के कारण नलों में पानी नहीं आ रहा है। थोड़ी देर नल आते भी हैं, तो बदबूदार और मटमैले पानी की सप्लाई होती है, जिसका स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वर्षो पुरानी पाइप लाइन जर्जर हो चुकी है, जो लीक करता रहता है। पानी न मिलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस अवसर पर श्याम बिहारी पाठक, कैलाश नारायण पाठक, सीताराम बिजपुरिया, सुनील कुमार, श्याम भारद्वाज, दीपक अग्रवाल, सुधीर सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।

आज आएगी धम्म चेतना यात्रा

झाँसी : भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 125 वीं वर्षगाँठ पर निकाली जा रही धम्म चेतना यात्रा देश के कई हिस्सों में भ्रमण करती हुई 29 अगस्त को झाँसी आएगी। उन्होंने बताया कि यात्रा सारनाथ से प्रारम्भ हुई, जिसके साथ बड़ी संख्या में बौद्ध भिक्षु रथ पर सवार होकर चल रहे हैं। यात्रा मेडिकल कॉलिज बाईपास तिराहा से अपराह्न 3.30 बजे महानगर में प्रवेश करेगी। कचहरी चौराहा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद गोविन्द चौराहा, खुशीपुरा, मण्डी रोड, तालपुरा से मदकखाना में समाप्त होगी।

हड़ताल की रूपरेखा बनाई

झाँसी : उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक ग्यासी लाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने तथा 7वें वेतन आयोग की रिपोर्ट के विरोध में 2 सितम्बर को हो रही हड़ताल की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में दिनेश भार्गव, इन्द्रपाल यादव, टीकाराम राजपूत, अमित शुक्ला, विनोद मिश्रा, मनोहर लाल श्रीवास आदि उपस्थित रहे। रामबाबू विश्वकर्मा ने संचालन व मनोहर लाल श्रीवास ने आभार व्यक्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.