Move to Jagran APP

विवि : फाइन आर्ट के विद्यार्थियों ने दिया धरना

झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में संचालित फाइन आर्ट की परीक्षा में गड़बड़ी व जानबूझकर फेल कर

By Edited By: Published: Sun, 28 Aug 2016 01:23 AM (IST)Updated: Sun, 28 Aug 2016 01:23 AM (IST)

झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में संचालित फाइन आर्ट की परीक्षा में गड़बड़ी व जानबूझकर फेल करने के आरोप लगाकर आज विद्यार्थियों ने प्रशासनिक भवन के बाहर धरना दिया।

loksabha election banner

फाइन आर्ट के विद्यार्थियों ने आज एक विद्यार्थी सन्दीप सोनी की उत्तर पुस्तिका में दो प्रश्न के उत्तर काट देने तथा दो प्रश्नों के उत्तर का मूल्यांकन नहीं करने की शिकायत की गयी। उत्तर पुस्तिका के परीक्षक पर जानबूझकर ऐसा करने का आरोप लगाया गया। इस कॉपी को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों को भी बतायी गयी। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर अपनी शिकायत को लेकर छात्र सन्दीप आमरण अनशन पर बैठ गया और उसके समर्थन में अन्य विद्यार्थियों ने धरना शुरू कर दिया। इस दौरान कुलपति ने छात्रों से बात कर जाँच कराने का आश्वासन दिया, लेकिन छात्र लिखित आदेश की माँग करते रहे। इस दौरान कई बार तनाव की स्थिति आयी और छात्रों को धरने से उठाने की कोशिश की गई। अन्तत: शाम को एसडीएम व सीओ (सिटि) की उपस्थिति में कुलसचिव ने जाँच कमिटि गठित करने और जाँच 7 दिन में कराने के लिखित आदेश दिए। जाँच कमिटि में प्रॉक्टर प्रो. एमएल मौर्य के साथ डीएसडब्लू प्रो. सुनील काबिया, डॉ. अर्चना वर्मा व उप कुलसचिव परीक्षा में रखा गया। लिखित आश्वासन के बाद शाम को विद्यार्थियों ने धरना वापस लिया। धरने में सत्येन्द्र मोनू घुरैया, अजय सिंह, अमित सिंह, अरविन्द राज, प्रतिभा, रजनी गौतम, रंगोली, रिसिका रॉय, हर्षिता आनन्द, साकेत पस्तोर आदि उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं के समर्थन में भाजपा पार्षद रास बिहारी राय, प्रियंका सोनी व अन्य अभिभावक भी उपस्थित रहे।

प्रतिभा किसी परिचित का मोहताज नहीं : सीएमओ

झाँसी : विज्ञान व प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में ़िजला विज्ञान क्लब द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद यादव रहे।

दीनदयाल सभागार में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों की क्षमता व रुचि को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन करना चाहिए। प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती है। अध्यक्षता करते हुए संयुक्त आयुक्त (उद्योग) देव प्रकाश तिवारी ने कहा कि विज्ञान की सीमाओं का विस्तार असीमित है। ज्ञान व विज्ञान के विकास द्वारा ही राष्ट्र के विकास में योगदान कर सकते हैं। ़िजला विज्ञान क्लब के समन्वयक आरपी निरंजन ने कार्यक्रम के उद्देश्य व क्लब की गतिविधियों पर चर्चा की। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बिरधा जयराम सिंह निरंजन, विमलेन्दु अरजरिया व मिर्जा करामत बेग ने भी सम्बोधित किया। इस अंवसर पर जय अकैडमि, सेण्ट फ्रांसिस, कथिड्रल कॉलिज, केन्द्रीय विद्यालय, सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर, क्राइस्ट द किंग कॉलिज, एमएलएम झाँसी, गोस्वामी तुलसीदास इण्टर कॉलिज एरच, श्री महावीर शिक्षा बाल सेवा संस्कार गुरसराँय आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य भेल शिक्षा निकेतन को भी पुरस्कृत किया गया। स्वागत गीत राजकुमार समाधिया ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महेन्द्र प्रताप बुन्देला, डॉ. निशि राय, एवी जादौन, रमेश मिश्रा, संजीव त्रिपाठी, प्रहलाद राजपूत, हरीराम गौतम आदि उपस्थित रहे।

व्याख्यान प्रतियोगिता सम्पन्न

झाँसी : भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा के तत्वावधान में संस्कृति सप्ताह के तहत लोकमान्य तिलक कन्या इण्टर कॉलिज में व्याख्यान प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमाकान्त वर्मा ने उपन्यास सम्राट डॉ. वृन्दावन लाल वर्मा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष राकेश पाठक ने की। व्याख्यान प्रतियोगिता में छात्राओं ने डॉ. वृन्दावन लाल वर्मा के उपन्यास के विभिन्न पात्रों पर चर्चा की। इसमें जया श्रीवास्तव प्रथम, रश्मि कुशवाहा द्वितीय व शिवानी प्रजापति तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक जेपी खरे, रजनी अग्वेकर, राधा गर्दे आदि रहे। पूर्व प्रवक्ता डॉ. कुसुम गुप्ता व पुष्पा गुर्जर ने संचालन तथा आरपी गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. एसआर गुप्ता, इ. एमएस गुप्ता, कुंज बिहारी गुप्ता एड., अशोक अग्रवाल, बाबूलाल गुप्ता, वीके माहेश्वरी, अर्चना सिंह, कृष्णा सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडल प्रदर्शित

झाँसी : सेण्ट मा‌र्क्स कॉलिज में विज्ञान व कला क्रॉफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उद्घाटन क्रिश्चियन इण्टर कॉलिज के प्रधानाचार्य मुकुल सिंह ने किया। इसमें कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और विभिन्न पहलुओं पर मॉडल बनाए। रेशम के सजीव कीड़े का प्रदर्शन भी किया गया।

हिन्दी कविता व गायन प्रतियोगिता सम्पन्न

झाँसी : सेण्ट मा‌र्क्स स्कूल सीपरी बा़जार में हिन्दी कविता व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक शीला हिवाले रहीं। इसमें कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.