Move to Jagran APP

एसी में रि़जर्वेशन कराकर स़फर कर रहे थे चोर

झाँसी : जरायम की दुनिया के खिलाड़ियों ने अपराध का तरीका इस तरह बदल दिया है कि ़कानून के रखवाले हाथ डा

By Edited By: Published: Sun, 10 Jul 2016 02:00 AM (IST)Updated: Sun, 10 Jul 2016 02:00 AM (IST)
एसी में रि़जर्वेशन कराकर स़फर कर रहे थे चोर

झाँसी : जरायम की दुनिया के खिलाड़ियों ने अपराध का तरीका इस तरह बदल दिया है कि ़कानून के रखवाले हाथ डालने से भी कतराएं। इसकी एक बानगी आज रेलवे स्टेशन पर तब देखने को मिली, जब एसी में रि़जर्वेशन कराकर स़फर कर रहे दो युवकों को आरपीएफ ने पकड़ा।

loksabha election banner

जम्मूतवी से दुर्ग की ओर जा रही जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस झाँसी स्टेशन पर पहुँची। सिग्नल न मिल के कारण ट्रेन लगभग आधा घण्टा प्लैटफॉर्म पर खड़ी रही। जैसे ही इंजन ने सीटी बजाई और ट्रेन रेंगने लगी, तभी दो युवक एसी कोच से उतरकर तेजी से भागने लगे। प्लैटफॉर्म पर गश्त कर रहे आरपीएफ के जवानों को युवकों की गतिविधियाँ संदिग्ध लगीं, तो रोककर पूछताछ की। युवकों ने एसी का कन्फर्म टिकिट दिखाया। इससे आरपीएफ जवान भी सकपका गए, लेकिन टिकिट आगे का होने के कारण उन्होंने पूछताछ शुरू रखी। सख्ती करने पर युवकों ने गुनाह कुबूल लिया। तलाशी में युवकों के पास से लेडी़ज पर्स मिला, जिसके बाद दोनों युवकों को आरपीएफ थाने लाया गया, जहाँ उनसे पूछताछ चल रही थी।

स़फाई कम्पनि पर फिर लगा जुर्माना

झाँसी : रेलवे स्टेशन की स़फाई व्यवस्था के लिए तैनात कम्पनि की कार्यशैली फिर कठघरे में खड़ी हो गई है। डीआरएम के निरीक्षण में गन्दगी मिलने पर स्टेशन प्रबन्धक ने 5 ह़जार रुपए का जुर्माना लगाया। गत दिवस मण्डल रेल प्रबन्धक एसके अग्रवाल ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। कई स्थानों पर उन्हें पानी भरा मिलने के साथ ही गन्दगी मिली, जिस पर डीआरएम ने सफाई का ठेका लेने वाली कम्पनि पर नारा़जगी जताई। इसे संज्ञान में लेते हुए स्टेशन प्रबन्धक ए. डेविड ने कम्पनि पर 5 ह़जार रुपए का जुर्माना ठोक दिया। मालूम हो कि सफाई कम्पनि प्राइम क्लीनिंग पर पहले भी कई बार लापरवाही के चलते जुर्माना लगाया जा चुका है।

बाइक सवार 2 युवकों ने महिला से बैग लूटा

झाँसी : सीपरी बा़जार के प्रेमगंज निवासी शहनाज बेगम पत्‍‌नी नवाब अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते दिवस वह घर से बा़जार जा रही थी, तभी आ़जाद पार्क स्थित दूध डेयरी के पास मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों ने उसका बैग लूट लिया। बैग में सोने का मंगलसूत्र, पैन कार्ड, मोबाइल फोन व 10 ह़जार रुपये रखे थे। पुलिस ने अज्ञात युवकों के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया।

3 खुराफातियों पर गैंग्स्टर ऐक्ट की कार्यवाही

झाँसी : सीपरी बा़जार थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने संगठित होकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में बेहटा निवासी अनिल कुमार उर्फ अन्नू, करन सिंह यादव, पप्पू उर्फ देवेन्द्र के विरुद्ध गैंग्स्टर ऐक्ट का मु़कदमा दर्ज करा दिया।

कानपुर एटीएस पुलिस झाँसी आयी

झाँसी : बीते दिवस कानपुर में एक कार में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी। जाँच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि झाँसी स्थित क्रशर से विस्फोटक सामग्री लायी जा रही थी। इस पर आज कानपुर की एटीएस पुलिस टीम झाँसी आयी और यहाँ कई क्रशर का निरीक्षण किया। बाद में टीम पुलिस अधिकारियों से मिलकर मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए सम्पर्क किया।

स्मैक की खेप आने की सूचना पर दौड़ी पुलिस

झाँसी : शनिवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली की एक इनोवा गाड़ी द्वारा कोटा (राजस्थान) से 10 किलोग्राम स्मैक व 4 असलहे लाये जा रहे हैं, जो झाँसी में सप्लाई किये जाने हैं। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने जनपद की सीमाओं पर पुलिस को सतर्क कर दिया। पुलिस के अनुसार किसी व्यक्ति ने भ्रम फैलाने के लिए झूठी सूचना दी थी।

झगड़े के दौरान मोबाइल फोन व रुपये छीने

झाँसी : जेल चौराहा पर आज दोपहर किसी बात को लेकर 2 पक्षों में विवाद हो गया। खुशीपुरा निवासी अंकुर बीच-बचाव करने लगा, तभी दो युवकों ने उसका मोबाइल फोन व 2 ह़जार रुपये छीन लिये। पुलिस ने अंकुर समेत तीन युवकों को हिरासत में ले लिया।

पेड़ से गिरने पर युवक घायल

झाँसी : मोंठ के ग्राम जौरा निवासी छोटेलाल पुत्र रामनाथ शर्मा आज सुबह नीम के पेड़ पर चढ़कर बकरियों के लिए पत्ती तोड़ रहा था कि नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया।

संदिग्धावस्था में वृद्ध की मौत

झाँसी : पँूछ के ग्राम पुछी करगुवाँ निवासी मुन्ना पुत्र बल्ले आज दोपहर बा़जार से घर जा रहे थे, अचानक उन्हें खून की उल्टियाँ होने लगीं। उन्हें मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बाइक भिड़न्त में युवक घायल

झाँसी : दिनारा (शिवपुरी) निवासी बालकृष्ण पुत्र प्रागीलाल आज सुबह मोटरसाइकिल से बा़जार जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से भिड़न्त हो गयी। उसे गम्भीर हालत में मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया।

फायरिंग परीक्षण की तिथि जारी

झाँसी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा फायरिंग रेंज गरिया डैम अठौंदना, रक्सा में 13-14 व 30-31 जुलाई को शस्त्र आवेदकों का फायरिंग परीक्षण कराया जायेगा। आवेदकों को जानकारी देते हुये बताया गया कि 12 जुलाई एवं 29 जुलाई को आवेदक पुलिस लाइन्स में अपना विवरण अंकित करा दें।

महिला से मारपीट, मु़कदमा

झाँसी : महिला थाना पुलिस को तहरीर देकर सीपी मिशन कम्पाउण्ड निवासी वन्दना चतुर्वेदी ने बताया कि 6 जुलाई को धर्मेन्द्र उर्फ अरुण कुमार निवासी छतरपुर ने मारपीट कर धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया है।

चोरी की बाइक बरामद

झाँसी : प्रेमनगर पुलिस ने बीती शाम मोती का डेरा निवासी अनिल कुमार के ़कब़्जे से चोरी की मोटरसाइकिल (यूपी 93 एके 3059) बरामद कर उसके विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.