Move to Jagran APP

आइटीआइ प्रमाण-पत्र धारकों को उच्च शिक्षा का अवसर

झाँसी : ़िजला विद्यालय निरीक्षक डॉ. एनके पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश शासन ने अब कक्षा 8 व 10 उत्तीर्ण

By Edited By: Published: Sat, 28 May 2016 12:59 AM (IST)Updated: Sat, 28 May 2016 12:59 AM (IST)

झाँसी : ़िजला विद्यालय निरीक्षक डॉ. एनके पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश शासन ने अब कक्षा 8 व 10 उत्तीर्ण करने के उपरान्त आइटीआइ करने वालों को उच्च शिक्षा का अवसर दिए जाने का निर्णय लिया है। इसके लिए व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास ने शासनादेश जारी कर दिए हैं। इसके चलते कक्षा 10 उत्तीर्ण करने के उपरान्त मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से 2 वर्षीय या उससे अधिक अवधि का औद्योगिक प्रशिक्षण पूर्ण कर प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित इण्टरमीडिएट (12) परीक्षा के हिन्दी विषय की परीक्षा व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में उत्तीर्ण करने की दशा में परिषद की इण्टरमीडिएट के समकक्ष माना जाएगा, लेकिन आइटीआइ के अतिरिक्त अन्य इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण आइटीआइ के समकक्ष नहीं माने जाएंगे। इसी प्रकार कक्षा 8 की परीक्षा उत्तीर्ण कर औद्योगिक प्रशिक्षण पूर्ण कर राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी राज्य स्तरीय प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो, उन्हें माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाइस्कूल की परीक्षा हिन्दी विषय की परीक्षा व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में उत्तीर्ण करने की दशा में हाइस्कूल के समकक्ष माना जाएगा।

loksabha election banner

बीएससी द्वितीय वर्ष का परिणाम घोषित

झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि सम्बद्ध महाविद्यालयों के सत्र 2015-16 का बीएससी द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

- विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित एमएससी वनस्पति विज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर के कॉमन प्रैक्टिकल की परीक्षा 4 जून को प्रात: 10 बजे से विभाग में सम्पन्न होगी।

बीटेक के प्रश्नपत्र में सवाल रिपीट

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटि के बीटेक के आठवें सेमेस्टर की परीक्षा में एक प्रश्नपत्र में एक प्रश्न को रिपीट कर दिया गया। बीते रो़ज हुए वायरलेस ऐण्ड मोबाइल कम्युनिकेशन के प्रश्नपत्र में एक प्रश्न सेक्शन (ए) में (आइ) क्रमांक पर दिया है, जो 2 नम्बर का है, जबकि यही सवाल सेक्शन सी में 4 (आइ) में दिया है, जो 7.5 नम्बर का है। यदि किसी विद्यार्थी को यह सवाल नहीं आया, तो उसे सीधे 9.5 नम्बर की चपत लगेगी। यह गलती प्रश्नपत्र के मुद्रण की कमी की वजह से हुई।

इन्फ्रा एजुकेशन फेयर आज से

0 विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्स में प्रवेश की सलाह दी जाएगी

झाँसी : महानगर में विभिन्न बो‌र्ड्स के 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कोर्स में दाखिला की सलाह तथा भविष्य सँवारने के लिए सही राह दिखाने के लिए एजुकेशन फेयर का आयोजन किया जा रहा है।

होटल श्रीनाथ में एजुकेशन फेयर में एक ही छत के नीचे देश के विभिन्न हिस्सों से इंजीनियरिंग, मैनिजमेण्ट, मीडिया, मेडिकल, लॉ, एविएशन, फैशन समेत कई संस्थान अपने स्टॉल लगाएंगे। विद्यार्थियों को ब्रोशर से विभिन्न कोर्स के बारे में समझाया जाएगा और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ से भी भविष्य की योजना को लेकर विमर्श किया जा सकेगा। फेयर में व्यावसायिक शिक्षा की भी जानकारी दी जाएगी। साथ ही भारतीय वायु सेना में दाखिले की प्रक्रिया की जानकारी ली जा सकती है। कई कॉलिज के स्टॉल में ऑन दि स्पॉट प्रवेश की व्यवस्था की है। इन्फ्रा एडुका के मीडिया अधिकारी गौरव आहूजा ने बताया कि दो दिवसीय फेयर का शुभारम्भ 28 मई को प्रात: 10 बजे होगा। फेयर में हर दो घण्टे बाद छात्र पंजीकरण से लकी ड्रॉ निकाले जाएंगे।

पार्क की अव्यवस्थाओं को दूर कराने की माँग

झाँसी : सीपरी बा़जार मसीहागंज मैला की टोरिया पर स्थित काँशीराम पार्क में गोल फिसल पंट्टी व वॉटर कूलर लगाए जाने की माँग की गई है। लोगों ने ़िजलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि पार्क की व्यवस्थाएं पूरी न होने से बच्चों को दूसरे पार्क में जाना पड़ता है। ज्ञापन में पार्क के आसपास अराजक तत्वों के जमावड़े की शिकायत भी की गयी है।

फोटो

:::

लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया

झाँसी : राष्ट्रीय युवा योजना के तत्वावधान में चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण व जल बचाओ अभियान के तहत प्रसिद्ध गाँधीवादी डॉ. एसएन सुब्बाराव आज बिजौली स्थित आदिवासी बस्ती पहुँचे। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण व जल बचाओ अभियान में युवाओं को आगे आकर काम करना होगा। इस दौरान आदिवासी बस्ती के युवाओं ने मौनिया, ढिमरया नृत्य व भजन प्रस्तुत किए। इस अंवसर पर उप निदेशक समाज कल्याण सन्दीप कुमार सिंह, डॉ. आरसी गुप्ता, वीएन यादव, एसएन गौर आदि ने विचार व्यक्त किए। कमलेश राय ने संचालन व प्रमोद राजपूत ने आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही डॉ. एसएन सुब्बाराव ने आज रक्सा, पलींदा गाँव में संगोष्ठी आयोजित कर लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। हुकुम सिंह ने आभार व्यक्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.