Move to Jagran APP

बिना ड्राइवर के चला इंजन पटरी से उतरा

झाँसी : आँतरी रेलवे स्टेशन की साइडिंग पर बिना सावधानी के खड़ा इंजन चालक के बगैर खिसक गया और कुछ दूर ज

By Edited By: Published: Tue, 17 May 2016 02:10 AM (IST)Updated: Tue, 17 May 2016 02:10 AM (IST)
बिना ड्राइवर के चला इंजन पटरी से उतरा

झाँसी : आँतरी रेलवे स्टेशन की साइडिंग पर बिना सावधानी के खड़ा इंजन चालक के बगैर खिसक गया और कुछ दूर जाकर पटरी से उतर गया। 2 घण्टे बाद जानकारी लगने पर उच्चाधिकारी पहुँचे और जाँच के निर्देश दिए।

loksabha election banner

समता एक्सप्रेस निकले विद्युत इंजन को चालक ने दोपहर लगभग 2 बजे आँतरी रेलवे स्टेशन की साइडिंग में खड़ा कर दिया। चालक के जाने के कुछ देर बाद इंजन पटरी पर आगे बढ़ने लगा और पटरी से उतर गया। इसकी जानकारी तब लगी, जब सम्बलपुर एक्सप्रेस का इंजन ख़्ाराब हो गया और आँतरी साइडिंग पर खड़े इंजन को मँगाया गया। यहाँ ड्रिलमेण्ट होने से रेल कर्मियों के होश उड़ गए। जानकारी मिलने पर उच्चाधिकारी पहुँचे और झाँसी से दुर्घटना राहत दस्ता बुलवाया गया। शाम 6.20 बजे इंजन को पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू किया गया, जो 8 बजे पटरी पर आ सका। रेल अधिकारियों ने मामले की जाँच के निर्देश दिए हैं। इसमें प्रथम दृष्टया चालक को दोषी माना जा रहा है, क्योंकि इंजन खड़ा करते समय चालक ने हैण्डब्रेक तो लगाया, लेकिन उचित सावधानी नहीं बरती।

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस का इंजन फेल, ट्रैक जैम

झाँसी : बीती रात बनारस के लिए निकली बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस का ओरछा के निकट इंजन फेल हो गया। इससे कई घण्टे तक ट्रैक जैम रहा।

ग्वालियर से बनारस की ओर जा रही बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस झाँसी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, लेकिन ओरछा रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन का इंजन फेल हो गया। उधर, मानिकपुर से निजामुद्दीन की ओर जा रही यूपी सम्पर्कक्रान्ति एक्सप्रेस आ पहुँची, जिसे ओरछा रेलवे स्टेशन पर रोका गया। झाँसी से इंजन पहुँचने के बाद रात लगभग 2 बजे बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस रवाना हो सकी, जिसके बाद रात लगभग 2.30 बजे यूपी सम्पर्कक्रान्ति एक्सप्रेस झाँसी आई।

ट्रेन में मिला मोबाइल लौटाया

झाँसी : रेल सुरक्षा बल को सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 11057 में किसी यात्री का मोबाइल फोन छूट गया है। उप निरीक्षक अमित मीणा ने ट्रेन में जाकर मोबाइल को ़कब्जे में लिया। इसी समय मोबाइल पर फोन आया, जिसे रिसीव करने पर पता चला कि मोबाइल विमल जैन निवासी मुरैना मध्य प्रदेश का है। जाँच के पश्चात विमल जैन को मोबाइल फोन लौटा दिया गया।

5 साल बाद माँ को पहचाना

0 प्रेमी के साथ भागी माँ से रेलवे स्टेशन पर हुआ आमना-सामना

झाँसी : घटना सच्ची है, लेकिन कहानी पूरी फिल्मी। रेलवे स्टेशन पर आज एक किशोर ने 5 साल पहले छोड़कर गई अपनी माँ को पहचान लिया। मामला थाने पहुँचा और देर रात तक पंचायत चलती रही।

टीकमगढ़ की रहने वाली एक युवती 5 साल पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। वह अपने एक बेटे को साथ ले गई, जबकि दो बच्चों को छोड़ गई। प्रेमी के साथ गुजरात में जिन्दगी बसर कर रही युवती आज अपने मायके जाने के लिए झाँसी रेलवे स्टेशन आई। कहानी यहीं से शुरू हुई। हुआ यूँ कि महिला द्वारा त्यागा गया बेटा अपने चाचा के साथ मजदूरी करने दिल्ली जाने को रेलवे स्टेशन पर पहुँचा। संयोग से माँ-बेटे का आमना-सामना रेलवे स्टेशन पर हो गया। बेटे ने माँ को पहचान लिया, जिसकी जानकारी चाचा को दी तो उसने भी पहचान लिया। मामला थाने पहुँचा तो परिवार के लोग साथ चलने की जिद करने लगे, लेकिन महिला ने साफ इंकार कर दिया। देर रात तक इसका निपटारा नहीं हो पाया था।

जनरल कोच में भिड़े दो पक्ष

झाँसी : मुम्बई-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस के जनरल कोच में स़फर कर रहे दो पक्ष झाँसी रेलवे स्टेशन पर उतरते समय भिड़ गए। हंगामा होने पर थाने लाया गया, जहाँ समझौता होने पर दोनों पक्ष वापस चले गए।

मेधावी विद्यार्थियों के लिए माँगी सुविधा

झाँसी : राजा भइया यूथ ब्रिगेड के बुन्देलखण्ड प्रभारी डॉ. मधुपाल सिंह के नेतृत्व में प्रभारी मन्त्री को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र सूखे की चपेट में है। किसानों की आर्थिक स्थिति काफी जर्जर है। इसके बावजूद इण्टरमीडिएट व हाइस्कूल में विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की। कहा कि 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले बच्चों को आगे की शिक्षा नि:शुल्क देने के साथ ही अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएं, ताकि अभिभावकों को राहत और विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिल सके। इस अवसर पर ़िजलाध्यक्ष लाखन सिंह, फरहद खान, साकेन्द्र सिंह, नरेन्द्र कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

आन्दोलन का ऐलान

झाँसी : उप्र जल निगम जल संस्थान मजदूर यूनियन द्वारा सांकेतिक धरना दिया गया। इसमें जल निगम प्रशासन की श्रमिक विरोधी नीतियों के विरुद्ध आन्दोलन का ऐलान किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश महामन्त्री राम सनेही यादव रहे। इस अवसर पर प्रभात सिरौठिया, दिनेश नारायण श्रीवास्तव, हरीमोहन शर्मा, राजेश रायकवार आदि उपस्थित रहे। रामप्रसाद ने संचालन व मदनमोहन खरे ने आभार व्यक्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.