Move to Jagran APP

अमरावती विश्वविद्यालय ने जीती ओवर ऑल चैम्पियनशिप

झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के संयोजन में आयोजित इण्टर यूनिवर्सिटि यूथ फेस्टिवल का आज समापन हो

By Edited By: Published: Tue, 24 Nov 2015 01:20 AM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2015 01:20 AM (IST)
अमरावती विश्वविद्यालय ने जीती ओवर ऑल चैम्पियनशिप

झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के संयोजन में आयोजित इण्टर यूनिवर्सिटि यूथ फेस्टिवल का आज समापन हो गया। सन्त गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय अमरावती ने ओवर ऑल चैम्पियनशिप जीती, जबकि राष्ट्रसन्त तुकोजी महाराज विवि नागपुर रनर अप रही। आयोजक बुन्देलखण्ड विवि को प्रतियोगिता में छठवां स्थान प्राप्त हुआ।

loksabha election banner

भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में आयोजित यूथ फेस्टिवल के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने विजेता टीम्स व खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विभिन्न प्रान्तों की संस्कृति के दर्शन होते हैं, जिससे विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। साथ ही क्षेत्रवाद के संकीर्ण मानसिकता से बाहर आने का मौका मिलता है। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अविनाश चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी नैसर्गिक प्रतिभा निखारने का प्रयत्न करना चाहिए। साथ ही दूसरी प्रतिभाओं को देखकर अपने अन्दर सुधार भी करें। कुलपति ने पाँच दिवसीय युवा महोत्सव में भाग लेने आए सभी विवि के प्रतिभागियों, शिक्षकों व निर्णायकों का धन्यवाद ज्ञापित भी किया। साथ ही बुन्देलखण्ड विवि के शिक्षकों, कर्मचारियों व वालण्टियर्स के कार्यक्रम को सफल बनाने के प्रयासों की सराहना की। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील काबिया ने समारोह की आख्या प्रस्तुत की। भारतीय विवि संघ के प्रेक्षक प्रो. एस. पारीपरमेश्वरन् ने 31 वें युवा महोत्सव की सफलता पर विजेता प्रतिभागियों व विवि को बधाई दी। इस दौरान प्रो. ओपी कण्डारी, प्रो. एमएल मौर्या, प्रो. वीके सहगल, प्रो. वीपी खरे, प्रो. पूनम पुरी, डॉ. एमएम सिंह, डॉ. प्रतीक अग्रवाल, डॉ. श्वेता पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रो. अपर्णा राज व डॉ. नीता यादव ने किया। इस दौरान बुन्देलखण्ड विवि के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व विदाई गीत प्रस्तुत किया।

इन विश्वविद्यालयों ने दिखायी प्रतिभा

समापन समारोह में विभिन्न वर्ग की चली प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। इसके चलते संगीत प्रतियोगिता में सन्त गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय अमरावती, नृत्य प्रतियोगिता में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, साहित्यक वर्ग में राष्ट्र सन्त तुकोजी महाराज नागपुर विवि नागपुर, नाट्य विधा प्रतियोगिता में देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इन्दौर प्रथम रही। ललित कला विधा की प्रतियोगिता में इन्दिरा कला संगीत विवि खैरागढ़ की टीम्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ललित कला की स्पर्धा में कार्टूनिंग में इन्दिरा कला संगीत विवि खैरागढ़, रंगोली में तुकोजी महाराज नागपुर विवि नागपुर, ऑन स्पॉट फोटोग्राफी में बुन्देलखण्ड विवि, इन्स्टॉलेशन में देवी अहिल्याबाई विवि इन्दौर, ऑन स्पॉट पेण्टिंग में इन्दिरा कला संगीत विवि खैरागढ़, कोलॉर्ज मेकिंग में बरकतुल्लाह विवि भोपाल, पोस्टर मेकिंग तथा क्ले मॉडलिंग में खैरागढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नाट्य विधा की मिमिक्री तथा एकांकी नाट्य में देवी अहिल्याबाई विवि इन्दौर, प्रहसन में डॉ. हरीसिंह गौर विवि सागर, माइम में भोपाल के विद्यार्थियों ने अपनी छाप छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय संगीत में रानी दुर्गावती विवि जबलपुर, लोक जन जातीय नृत्य में अमरावती विवि अमरावती ने पहला स्थान प्राप्त किया। साहित्यक विधा के तहत इलोकेशन प्रतिस्पर्धा में अमरावती, क्विज व वाद-विवाद में नागपुर के विद्यार्थियों ने बाजी मारी। गायन की प्रतियोगिताओं की पश्चिम शैली के एकल गायन में इन्दौर, पश्चिमी शैली के समूह गयान में नागपुर, भारतीय समूह गान व फोक आर्केस्ट्रा में अमरावती के छात्र-छात्राओं ने सर्वोच्च स्थान पाया। संगीत विधा में शास्त्रीय वोकल (सोलो) में जीवाजी विवि ग्वालियर, शास्त्रीय एकल वादन की दो प्रतिस्पर्धाओं में खैरागढ़, लाइट वोकल सोलो की प्रतिस्पर्धा में राजा मानसिंह संगीत व कला विवि ग्वालियर ने पहला स्थान पाया।

सीएचएसएल परीक्षा की तिथि बढ़ी

झाँसी : अपर जि़ला मैजिस्ट्रेट ने बताया कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (सेण्ट्रल रीजन) के डिप्टी डायरेक्टर के पत्र के आधार पर 22 नवम्बर 15 को प्रस्तावित सीएचएसएल परीक्षा -2015 प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गयी है। अब यह परीक्षा 20 दिसम्बर को होगी।

नैशनल कमिशन फॉर माइनॉरिटीज़ की सदस्या आएंगी

झाँसी : नेशनल कमिशन फॉर माइनॉरिटीज़ के सदस्य प्रो. फरीदा अब्दुल्ला खान 28 नवम्बर को पूर्वान्ह 10.30 बजे शताब्दी एक्सप्रेस से यहाँ आ रही हैं। वह यहां राजकीय संग्रहालय में पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित मुस्लिम विमिन एजूकेशन में हिस्सा लेंगी। उसी दिन शाम को शताब्दी से वापस नई दिल्ली रवाना हो जाएंगी।

सोशल मीडिया पर रखी जाए नज़र

0 पैरिस हमले के मद्देनज़र सतर्कता बढ़ाने के निर्देश

झाँसी : प्रदेश शासन ने पैरिस के आतंकी हमले के बाद सार्वजनिक स्थानों, सैन्य प्रतिष्ठानों, विद्यालयों, न्यायालय परिसर, पर्यटक स्थलों व विदेशियों के ठहरने के स्थानों पर समुचित सुरक्षा प्रबन्ध करने को कहा है। शासन ने खुफिया तन्त्र की सूचना के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट पहले ही जारी कर दिया है। अब जि़लाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जनपद स्तर पर खुफिया तन्त्र को भेजे सन्देश में सतर्कता बढ़ाने को कहा है। इसके तहत भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, शॉपिग मॉल्स, रेलवे व बस स्टैण्ड, ट्रैन्स व बसों, धार्मिक स्थलों व धार्मिक समारोहों, महत्वपूर्ण संस्थानों, सैन्य स्थलों, प्रतिष्ठान, विद्यालय व महाविद्यालयों, न्यायालय परिसर, पर्यटन स्थलों आदि पर सुरक्षा प्रबन्ध की समुचित व्यवस्था करने तथा लगातार नज़र रखने को कहा है। साथ ही पैरिस हमले को लेकर विभिन्न संगठनों, व्यक्तियों द्वारा दिए जा रहे बयानों को लेकर सम्भावित प्रतिक्रियाओं को लेकर भी सतर्कता बरतने को कहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी लगातार सतर्क नज़र रखने को कहा है। खुफिया तन्त्र को अपने सम्पर्को को और अधिक सक्रिय कर अभिसूचनाओं को मुख्यालय भेजने को कहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.