Move to Jagran APP

एमएलसी पद पर कुर्मी समाज का प्रत्याशी बनाया जाए

झाँसी : बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के तत्वावधान में प्रदेश के कैबिनेट मन्त्री गायत्री

By Edited By: Published: Sat, 03 Oct 2015 01:22 AM (IST)Updated: Sat, 03 Oct 2015 01:22 AM (IST)

झाँसी : बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के तत्वावधान में प्रदेश के कैबिनेट मन्त्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का पटेल समाज द्वारा अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कुर्मी समाज के प्रतिनिधियों ने मन्त्री को ज्ञापन सौंपकर वर्ष 2016 में झाँसी -जालौन -ललितपुर स्थानीय निकाय से एमएलसी पद पर कुर्मी समाज के प्रान्तीय उपाध्यक्ष आरपी निरंजन को समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनाने की माँग की। कैबिनेट मन्त्री ने आश्वस्त किया कि आरपी निरंजन को एमएलसी को प्रत्याशी बनाये जाने के लिए वे पूर्ण प्रयत्‍‌न करेंगे। इससे पूर्व कुर्मी समाज के साथ-साथ पॉलिटेक्निक संस्था के शिक्षकों ने मन्त्री का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। इस मौके पर सपा ़िजलाध्यक्ष सुदेश पटेल, छत्रपाल सिंह, मीरा रायकवार, जितेन्द्र प्रजापति, सिंहव्रत सिंह, महेन्द्र सिंह निरंजन, सुरेश कुमार निरंजन, राजीव कुमार निरंजन, अजय कुमार निरंजन, अमित कुमार निरंजन, राजीव निरंजन, राजकामतेश निरंजन, रामशंकर निरंजन, अरिवन्द कुमार निरंजन, रामचन्द्र, उमेश कटियार, माता प्रसाद सेरसा, प्रधानाचार्य जेएल वर्मा, इसराइल खान, नवीन कुमार, मुकेश जैन, बल्देव सिंह आदि उपस्थित रहे। डॉ. बीके निरंजन ने संचालन व आरपी निरंजन ने आभार व्यक्त किया।

loksabha election banner

बुन्देलखण्ड की माटी में सात्विकता व अध्यात्मिकता जीवन्त

- वार्षिक आनन्द मेला एवं कलशाभिषेक समारोह सम्पन्न

झाँसी : जैन तीर्थ करगुवाँ जी में आयोजित वार्षिक आनन्द मेला एवं कलशाभिषेक समारोह में मुनि प्रकर्ष सागर महाराज ने कहा कि सभी अपनी योग्यता व क्षमता को परखें और अहिंसा धर्म की स्थापना से मन को मन्दिर बनायें। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय शास्त्रीय परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. श्रेयांश जैन बड़ौत ने कहा कि बुन्देलखण्ड की पावन धरा है, जिसमें ऋषि -मुनि , विद्वान भारी तादाद में हुए हैं और आज भी यहाँ की माटी में सातित्वकता व अध्यात्मिकता जीवन्त है। इस मौके पर पंचायत के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जैन, सुभाष जैन, सन्तोष जैन आदि ने विचार व्यक्त किए। भगवान का मंगल अभिषेक कमल जैन शिवाजी, कुलदीप जैन आदि ने किया। ध्वजारोहण व आरती आनन्द जैन, प्रेमचन्द्र जैन डबरा, कैलाश चन्द्र जैन, शान्तकुमार जैन, शान्ति देवी जैन, राजेन्द्र जैन, अनिल जैन अंचल, राजेन्द्र, सुखमाल जैन आदि ने किया। इस मौके पर विधायक सदर रवि शर्मा ने कुरगुवाँ जी को चमत्कारी तीर्थ बताया। इसके उपरान्त आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के वचनों का लोकार्पण भोलानाथ जैन व सुशील कुमार जैन ने किया। तीर्थ पर आधुनिक भोजनशाला शुरु करने के निर्णय की सभी ने प्रशंसा की। इस मौके पर देवेन्द्र सर्राफ, सतीश चन्द्र जैन, चक्रेश जैन, सुरेश मवई, शीतल चन्द्र जैन, सन्तोष जैन आदि को सम्मानित किया गया। प्रवीण कुमार जैन ने संचालन व राजेश जैन ने आभार व्यक्त किया।

शोभायात्रा निकली

झाँसी : हनुमत दुर्गा शक्ति पीठ आश्रम राजघाट कॉलनि में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा की शोभायात्रा निकाली गयी। यह शोभायात्रा सिद्ध बाबा बैंकर्स कॉलनि से शुरु हुयी और क्षेत्र का भ्रमण करने के उपरान्त कार्यक्रम स्थल पर पहुँची। इस अवसर पर भागवताचार्य मनोज चतुर्वेदी ने कहा कि भागवत पुराण साक्षात भगवान कृष्ण है। सुशील राजपूत, राजकुमार यादव, विनोद सक्सेना आदि ने भागवत का पूजन किया। सियाराम शरण चतुर्वेदी ने संचालन व शिवानन्द गोस्वामी ने आभार व्यक्त किया।

श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया

- श्री गौड़ बाबा सिद्धाश्रम में चल रहे श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा के पाँचवें दिन आचार्य विनोद चतुर्वेदी ने गिरिराज पूजा का वर्णन करते हुए कहा कि गोकुल में भव्य नन्दोत्सव मनाया गया, जहाँ देवगण भी रुप बदलकर हरि दर्शन को आए। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.