Move to Jagran APP

गाँधीजी के अहिंसा के सिद्धान्त को विश्व ने अपनाया

झाँसी : देश की आ़जादी की लड़ाई में प्रमुख भूमिका निभाने वाले महात्मा गाँधी के अहिंसा आन्दोलन को आज पू

By Edited By: Published: Sat, 03 Oct 2015 01:20 AM (IST)Updated: Sat, 03 Oct 2015 01:20 AM (IST)
गाँधीजी के अहिंसा के सिद्धान्त को विश्व ने अपनाया

झाँसी : देश की आ़जादी की लड़ाई में प्रमुख भूमिका निभाने वाले महात्मा गाँधी के अहिंसा आन्दोलन को आज पूरे विश्व ने आत्मसात कर लिया है। गाँधी जी की जयन्ती को अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया गया। महानगर में गाँधी जी के विचारों को जीवन में अपनाने पर बल दिया गया।

loksabha election banner

आ़जादी के आन्दोलन के अगुवा महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती आज महानगर में हर्षोल्लास से मनायी गयी। शासकीय कार्यालयों में दोनों विभूतियों की स्मृतियों पर चर्चा कर आ़जादी के आन्दोलन के मुख्य हथियार अहिंसा को आज भी प्रासंगिक बताया गया। देश की आ़जादी के बाद हुए विकास में पूर्व प्रधानमन्त्री के कार्यो को याद किया गया। आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त के. राम मोहन राव ने पुष्पांजलि देते हुए कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, तभी सफलता मिलेगी। गाँधी जी ने अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश को आ़जादी दिलायी। इस मौके पर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज की छात्राओं ने रामधुन व भजन प्रस्तुत किए। सुश्री पूर्वी भालेराव ने शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया। इस दौरान एओ जेबी परमार्थी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टरेट स्थित गाँधी सभागार में ़िजलाधिकारी अनुराग यादव ने कहा कि महात्मा गाँधी के सिद्धान्त अनन्त प्रेरणादायी हैं। पूरा विश्व गाँधी जी के अहिंसा के सिद्धान्त को अपना कर आज विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मना रहा है। इन्हें अपने व्यक्तित्व से आत्मसात करते हुए पालन करना चाहिए। उन्होंने गाँधी जी द्वारा लिखित पुस्तक पढ़ने के लिए कहा। इस अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सत्यदेव तिवारी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सूरज प्रसाद राजकीय इण्टर कॉलिज की छात्राओं ने रामधुन व देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए। बाद में ़िजलाधिकारी ने कचहरी के समीप गाँधी उद्यान में गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर एडीएम उमेश नारायण पाण्डेय, रमा शंकर गुप्ता, नगर मैजिस्ट्रेट आरपी मिश्रा, एसडीएम सदर यूपी सिंह, दीपक सक्सेना आदि मौजूद रहे। ़िजला अस्पताल व मिनर्वा चौराहे पर मेयर किरण वर्मा ने सफाई अभियान का शुभारम्भ किया तथा सम्पूर्ण स्वच्छता के लिए शपथ दिलायी। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विनोद कुमार यादव, सीएमएस डॉ. रमेश चन्द्रा, राकेश सोलंकी आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन मोहन नेपाली ने किया।

- राजकीय संग्रहालय में सूत काट कर महात्मा गाँधी की जयन्ती मनायी गयी। इस दौरान खादी व ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारका प्रसाद, डॉ. नीति शास्त्री, मोहन नेपाली, सहायक वीतिका उमा पाराशर आदि मौजूद रहे। ़िजला कारागार में कैदियों को मिष्ठान वितरण के साथ रामधुन, राम भजन व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पूर्व राज्यमन्त्री हरगोविन्द कुशवाहा ने की। मुख्य अतिथि एसडीएम सदर यूपी सिंह रहे। सरस्वती वन्दना प्रगति शर्मा बया, वरिष्ठ अधीक्षक अवधेश कुमार मिश्र ने नात-ए-पाक पढ़ा। कवि सम्मेलन में मो. इरशाद खान, शेख अहमद शेख, मोहन नेपाली, दीप शिखा शर्मा, रमाकान्त पाराशर, मुवीन कोचवी, उस्मान अश्क, प्रमोद साहिल, जब्बार शारिब, डॉ. अरुण पाण्डेय, सरफराज मासूम, राजकुमार अंजुम, पन्ना लाल असर, इकबाल हसन, पवन तूफान व पवन झा सारथी आदि ने हास्य कविता पाठ किया। संचालन रंजना विद्रोही व आभार जेलर कैलाश चन्द्र व डिप्टी जेलर संदीप भास्कर ने व्यक्त किया।

-सर्वधर्म सद्भाव समिति के तत्वावधान कस्तूरबा कन्या इण्टर कॉलिज में प्रार्थना प्रार्थना दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान समिति अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जैन ने कहा कि अहिंसा धर्म के पालन से संसार की तमाम समस्याओं का हल निकाला जा सकता है। कार्यक्रम में महासचिव फादर सदानन्द, आचार्य हरिओम पाठक, राजेन्द्र सिंह यादव, शहंशाह हैदर आब्दी, फादर जूलियन फर्नाडीज़, प्रवीण जैन, भन्ते कुमार कश्यप आदि ने विचार व्यक्त किये। स्वागत ओपी यादव व आभार प्रधानाचार्य शशि कान्ता भारद्वाज ने व्यक्त किया।

-़िजला अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश रमेश तिवारी के मुख्य आतिथ्य में गाँधी जयन्ती का आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश ने गाँधी जी के अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। अध्यक्षता ़िजला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम लखन बिलगैंया, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र रावत, कोषाध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी आदि के साथ प्रणय श्रीवास्तव, अफजाल अहमद, रमाकान्त पाराशर, संजय पाण्डेय ने विचार व्यक्त किए। सुभाष शर्मा ने कविता पाठ किया। आभार सचिव केपी श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

-भेल कारखाने के मुख्य द्वार पर स्थित राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर महाप्रबन्धक (प्रचालन) डीके दीक्षित ने माल्यार्पण किया। इस दौरान महाप्रबन्धक अरुण बी. गुप्ता, अपर महाप्रबन्धक हेमन्त कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे। बच्चों ने रामधुन व भजन गाकर गाँधी जी को याद किया। आभार आरके गौतम ने व्यक्त किया। भेल इम्प्लॉई़ज यूनियन के तत्वावधान में भेल के मुख्य द्वार पर गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। बाद में भेल परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का सन्देश दिया गया। बाद में हुई गोष्ठी में इण्टक यूनियन के महामन्त्री कृष्णा सिंह, पवन सैंगर, केके गौतम, राजेश कुशवाहा, जागेश्वर प्रसाद, भूपेन्द्र साहनी आदि ने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता कर रहे जागेश्वर प्रसाद ने आभार व्यक्त किया।

-़िजला एकीकरण समिति, नागरिक सुरक्षा संगठन, जि़ला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), सपोर्ट फॉर एम्प्लीमेण्टेशन ऐण्ड रिसर्च (एसआइआर) के संयुक्त तत्वावधान में नगरा में साक्षरता व सर्वधर्म गोष्ठी आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर विकास मिश्रा रहे। उन्होंने कहा कि अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही देश उन्नति कर सकता है। उन्होंने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में गठित स्वयं समूह की महिलाओं को साक्षर व आत्म निर्भर होने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्षता चीफ वॉर्डन नागरिक सुरक्षा संगठन बाल किशन कुशवाहा ने की। इस दौरान प्रदीप कुमार सिंह ने समूह गठित होने से महिलाओं को बचत करने की आदत पड़ जाएगी। इस दौरान उप नियन्त्रक शिवराज सिंह, दुर्गेश द्विवेदी, मनीष वर्मा, सीताराम आदि मौजूद रहे। संचालन भूपेन्द्र खत्री व आभार प्रधानाचार्य भरत सेन ने व्यक्त किया।

-इनरव्हील क्लब झाँसी के तत्वावधान में कुष्ठ आश्रम में भोजन का वितरण किया गया। 75 लोगों को मिष्ठान व बच्चों को बिस्कुट आदि बाँटे गए। स्वच्छता व शिक्षा के बारे में जागरुक कराया गया। इस दौरान क्लब की समस्त पदाधिकारी व अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।

::::::

शिक्षण संस्थाओं में

बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर स्वर्ण जयन्ती सभागार का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव रहे। उन्होंने महाविद्यालय के विकास, एलएलएम की कक्षाएं प्रारम्भ कराने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बुन्देली राई नृत्य व पर्यावरण स्वच्छता पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान हरिओम पाठक, हरगोविन्द कुशवाहा, सुदेश पटेल, दिनेश भार्गव, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष शम्भू राय, प्रबन्ध मन्त्री भीम प्रकाश त्रिपाठी एड., केशभान पटेल आदि मौजूद रहे। आभार प्राचार्य डॉ. बीएल तिवारी ने व्यक्त किए। आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. अंजू दत्त के निर्देशन में निबन्ध व पोस्टर प्रतियोगिता हुई। प्राचार्या ने कहा कि देश में राम राज्य की कल्पना सत्य व अहिंसा के मार्ग पर ही चलकर हो सकता है। इस दौरान छात्राओं ने भजन गाए। संचालन डॉ. ऊषा अग्रवाल ने किया। श्रीमती विद्यावती ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी। छात्र-छात्राओं ने गाँधी जी के सिद्धान्तों पर चर्चा की। इस दौरान कुलसचिव डॉ. प्रवीण गुप्ता, जितेन्द्र तिवारी, डॉ. पीके जैन, रॉबिन जोसफ आदि ने विचार व्यक्त किए।

-प्राथमिक विद्यालय आ़जादगंज में ़िजला आकांक्षा समिति की अध्यक्षा डॉ. प्रीति चौधरी ने बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित की। उन्होंने बच्चों को बापू की जीवन शैली के बारे में बताया। इस दौरान समिति की कोषाध्यक्ष नीतू पाण्डेय उपस्थित रहीं। बीएसए सर्वदा नन्द, नीति शास्त्री, एबीएसए राजकुमार विश्वकर्मा, पार्षद महेश गौतम व बाल स्वरूप साहू ने विचार व्यक्त किए। एबीआरसी चौधरी धर्मेन्द्र सिंह व प्रधानाध्यापिका तृप्ति शर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि आकांक्षा समिति की शिल्पियों ने ड्रेस बनाकर उपलब्ध करायी। इसके लिए राशि शासन के ड्रेस वितरण के लिए आयी मद से दी गयी। भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज में मुख्य अतिथि राहुल अवस्थी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी राघव, रघुवीर शरण रावत, राकेश बदवाल व प्रफुल्ल सक्सेना ने विचार व्यक्त किए। संचालन संजीव दुबे ने किया। कुलदीप सरस्वती विद्या मन्दिर में संस्थापक एनआर सिंह व प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह ने बच्चों को गाँधी जी व शास्त्री जी के बारे में बताया। इस दौरान फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी। राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रधानाचार्य आनन्द कुमार, ज्ञान स्थली पब्लिक इण्टर कॉलिज शिवाजी नगर में प्रधानाचार्य अनिल प्रभा द्विवेदी, शिक्षक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोछाभाँवर में प्रबन्धक जानकी शरण वर्मा, प्राथमिक विद्यालय बालक हँसारी में प्रधानाध्यापिका पुष्पा सिंह, त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या साधना दुबे ने विचार व्यक्त किए। गाँधी डिग्री कॉलिज के निदेशक डॉ. एसके साहू ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एसबी इण्टर कॉलिज में सर्व शिक्षा अभियान की रैली निकाली गयी। महारानी लक्ष्मीबाई बालिका इण्टर कॉलिज में प्रबन्धक प्रभात कुमार सक्सेना व प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार ओझा, ऊषा बुधौलिया, प्राथमिक विद्यालय खैलार में ग्राम प्रधान अभय सिंह यादव व प्रधान अध्यापिका नीतू अहिरवार आदि ने गाँधी जी के सिद्धांतों पर चर्चा कई। श्री लक्ष्मी विद्या मन्दिर में राजाराम आर्या, सरस्वती विद्या मन्दिर में मनोज गुप्ता, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद कन्या इण्टर कॅलिज में प्रबन्धक सज्जन कुमार खरे के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

बिपिन बिहारी इण्टर कॉलिज में प्रबन्धक रवि शंकर अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान फणीभूषण मुखर्जी, विभूति भूषण चक्रवर्ती, बाँकेलाल व मुन्नालाल अग्रवाल की स्मृति में छात्रवृत्ति वितरित की गयी। इस दौरान राकेश टण्डन, बृजेन्द्र राय, सुन्दर चौधरी आदि उपस्थित रहे। आभार प्रधानाचार्य दिनकर सक्सेना ने व्यक्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.