Move to Jagran APP

गिरीश को मिला जेसी़ज कमल पत्र

झाँसी : जेसीआइ रानी लक्ष्मीबाई जेसी़ज के एक कार्यक्रम में आचार्य हरिओम पाठक के मुख्य आतिथ्य व खण्ड श

By Edited By: Published: Sat, 26 Sep 2015 01:26 AM (IST)Updated: Sat, 26 Sep 2015 01:26 AM (IST)
गिरीश को मिला जेसी़ज कमल पत्र

झाँसी : जेसीआइ रानी लक्ष्मीबाई जेसी़ज के एक कार्यक्रम में आचार्य हरिओम पाठक के मुख्य आतिथ्य व खण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रकान्त रावत के विशिष्ट में जेसी गिरीश अग्रवाल को कमल पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष जेसी रवीन्द्र प्रकाश गुप्ता ने जेसी़ज के कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि कमल पत्र सम्मान जेसी़ज में, समाज में अति विशिष्ट कार्य करने व सहयोग करने पर दिया जाता है। पूर्व मण्डल अध्यक्ष जेसी कैलाश अग्रवाल ने उन्हें जेसी़ज के प्रति समर्पित बताया। गिरीश अग्रवाल वर्ष 2011 में जेसीआइ रानी लक्ष्मीबाई के अध्यक्ष, वर्ष 2012 में भारतीय जेसी़ज में मण्डल-2 के मण्डल निदेशक, वर्ष 2013 में राष्ट्रीय अध्यक्ष के विशेष कार्यक्रम पंचतन्त्र व वर्ष 2014 में मण्डल उपाध्यक्ष के पद पर रहे चुके हैं। इस दौरान अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, डॉ. राजीव अग्रवाल, गिरीश दीवान, संजीव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, नीरज डिम्पल, मनोज आहूजा, विकास खरे के साथ एक दर्जन प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। अध्याय सचिव शुभम् अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

loksabha election banner

मेडिकल कॉलिज की गतिविधियों पर ऩजर रखेंगे मैजिस्ट्रेट

0 डीएम ने तैनात किए दो मैजिस्ट्रेट, सीएमओ करेंगे नर्सिग होम्स की जाँच

झाँसी : ़िजलाधिकारी ने मेडिकल कॉलिज अस्पताल की गतिविधियों पर ऩजर रखने के लिए दो मैजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। साथ ही नर्सिग्स होम्स की सघन जाँच के भी आदेश दिए हैं।

पत्रकार को बन्धक बनाकर पिटाई करने के बाद ़िजलाधिकारी ने मेडिकल कॉलिज अस्पताल की गतिविधियों पर ऩजर रखने के लिए दो मैजिस्ट्रेट तैनात करने के आदेश दिए हैं। इसके चलते उप संचालक चकबन्दी भगवान शरण व डिप्टी कलेक्टर देवेन्द्र पाल सिंह सोमवार से दो बार मेडिकल कॉलिज का निरीक्षण करेंगे और डीएम को रिपोर्ट देंगे। मैजिस्ट्रेट अस्पताल की व्यवस्थाओं, चिकित्सकों के रवैए, मरी़जों को मिल रही सुविधाओं को देखेंगे। इधर, ़िजलाधिकारी ने सीएमओ डॉ. विनोद यादव को नर्सिग होम्स की सघन जाँच कर रिपोर्ट देने को कहा है।

हमलावरों की गिरफ्तारी की माँग

बुन्देलखण्ड प्रेस वेलफेयर सोसायटि की बैठक में पत्रकार प्रशान्त शर्मा के हमलावर जूनियर चिकित्सकों की गिरफ्तारी करने की माँग की है। बैठक प्रेस मान्यता समिति उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जैन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सोसायटी के अध्यक्ष शीतल प्रसाद तिवारी, विकास सनाड्य, हरिकृष्ण चतुर्वेदी, रघुवीर शर्मा, धर्मेन्द्र साहू, देवेन्द्र शुक्ला, कुलदीप अवस्थी आदि ने कार्यवाही न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी। पवन गुप्ता ने संचालन व महामन्त्री प्रवीण कुमार जैन ने आभार व्यक्त किया।

2 अक्टूबर को दिल्ली जाएंगे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी

झाँसी : रानी लक्ष्मीबाई पार्क में बुन्देलखण्ड टीईटी मोर्चा की बैठक में टीईटी-2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर चर्चा हुई। बैठक में 72,825 पदों को भरे जाने और रिक्त हुई सीट्स को पुन: भरा जाने की माँग की गई। साथ ही 2 अक्टूबर को दिल्ली में प्रदर्शन में हिस्सा लेने पर चर्चा हुई। बैठक में उमाशंकर राजपूत, विनोद सोनी, भवानी सिंह, भारती कुशवाहा, कल्पना नरवरिया, सचिन सिंह आदि उपस्थित रहे।

सकरार महाविद्यालय के स्थानान्तरित विद्यार्थी 30 तक कर सकेंगे छात्रवृत्ति को आवेदन

झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलसचिव पीएन प्रसाद ने बताया कि श्री दूधनाथ सर्वोदय महाविद्यालय सकरार के बीएससी प्रथम व द्वितीय वर्ष उत्तीर्ण तथा बीए प्रथम व द्वितीय उत्तीर्ण विद्यार्थियों का स्थानान्तरण क्रमश: श्री राम महाविद्यालय बंगरा व श्री राम धाम महाविद्यालय मऊरानीपुर में किया गया है। यह स्थानान्तरित विद्यार्थी छात्रवृत्ति का ऑन लाइन आवेदन पत्र 30 सितम्बर तक भर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.