Move to Jagran APP

800 मरी़जों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँचा

झाँसी : स्व. राधेश्याम सक्सेना की स्मृति में जेन्या हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेण्टर में 10वें नि:शुल्क मल

By Edited By: Published: Sat, 04 Jul 2015 01:59 AM (IST)Updated: Sat, 04 Jul 2015 01:59 AM (IST)

झाँसी : स्व. राधेश्याम सक्सेना की स्मृति में जेन्या हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेण्टर में 10वें नि:शुल्क मल्टिस्पेसिएलिटि स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव व विशिष्ट अतिथि चन्द्रभूषण सिंह बुन्देला (गुड्डू राजा) द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने जेन्या हॉस्पिटल के संचालक डॉ. आरआर सक्सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के जनहित के कार्यक्रम बेहद आवश्यक हैं। शिविर में डॉ. इन्दू सक्सेना, डॉ. विजय भारद्वाज, डॉ. मृदुला कपूर, डॉ. ओमर, डॉ. अभिषेक नगाइच, डॉ. दिनेश शुक्ला, डॉ. एचपी राय,डॉ. अखिलेश तिवारी, डॉ. अमित सहगल, डॉ. राजीव वर्मा, डॉ. निधि नगाइच, डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. सीबी कुशवाहा व डॉ. प्रशान्त दीक्षित द्वारा 800 मरी़जों का स्वास्थ्य जाँचा गया। साथ ही उन्हें दवाइयाँ बाँटी गयीं। डॉ. बीके गुप्ता द्वारा नि:शुल्क रक्त की जाँच की गयी। सदर विधायक रवि शर्मा द्वारा शिविर का समापन किया गया। शिविर के आयोजक डॉ. आरआर सक्सेना ने बताया कि इस तरह के शिविर आगे भी आयोजित किए जायेंगे। इस मौके पर विकास तिवारी, विक्की, नीरज स्वामी, बादाम सिंह यादव, अमित जौहरी आदि उपस्थित रहे। राजीव शर्मा (बण्टू) ने आभार व्यक्त किया।

loksabha election banner

युवती की मौत

झाँसी : पारिवारिक कलह के चलते एक युवती ने आग लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के वीर सागर में रहने वाले विश्वनाथ की पत्‍‌नी गीता देवी (22) ने तीन दिन पूर्व कलह के चलते आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी थी। उसे मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम करा दिया।

युवती ने ़जहर खाकर जान दी

झाँसी : उन्नाव मध्यप्रदेश में रहने वाले लक्ष्मण की 19 वर्षीय पुत्री निशा ने कलह से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलिज लाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

कुल्हाड़ी से महिला पर हमला

झाँसी : शाहजहाँपुर थाना क्षेत्र में किसी बात को लेकर हुए विवाद में दो महिलाओं ने कुल्हाड़ी से केशकली पत्‍‌नी जयपाल पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गयी। उसे मेडिकल कॉलिज लाया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दी गयी।

बाइक की टक्कर से तीन घायल

झाँसी : पिछोर मध्यप्रदेश के छिरवा गाँव के समीप दो बाइक्स की भिड़न्त में तीन लोग घायल हो गए। घायलावस्था में आनन्द, पूजा व रचना को मेडिकल कॉलिज लाया गया।

युवक ने ़जहर खाया

झाँसी : बबीना थाना क्षेत्र के रविदास कॉलनि में रहने वाले रामचन्द्र (27) ने ़जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिससे हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया।

करण्ट लगने से युवक की मौत

झाँसी : दिनारा मध्यप्रदेश निवासी राहुल (30) पण्डाल लगा रहा था, तभी करण्ट लगने से वह झुलस गया। हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलिज लाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गयी।

अंजनी माता मन्दिर पर श्रीमद्भागवत कथा शुरू

झाँसी : राजगढ़ स्थित श्री अंजनी माता मन्दिर पर कलश यात्रा के साथ ही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हो गया। कलशयात्रा में मुख्य संयोजक रामकेवल यादव, जाहर सिंह यादव आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे। बाल शास्त्री दिव्य ज्योति व्यास द्वारा सायं 4 बजे से शाम 7 बजे तक प्रतिदिन कथा सुनायी जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.