Move to Jagran APP

बदली गई ट्रेन्स की दिशा

- तालबेहट स्टेशन पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने का मामला - ट्रैक बाधित होने के कारण डाउन मार्ग

By Edited By: Published: Sat, 28 Mar 2015 01:20 AM (IST)Updated: Sat, 28 Mar 2015 01:20 AM (IST)
बदली गई ट्रेन्स की दिशा

- तालबेहट स्टेशन पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने का मामला

loksabha election banner

- ट्रैक बाधित होने के कारण डाउन मार्ग की कई ट्रेन्स के रूट किए गये डायवर्ट

- टैंकर्स से सावधानीपूर्वक निकाला गया डी़जल, ट्रैक का मरम्मत कार्य जारी

झाँसी : बीती रात तालबेहट स्टेशन के पास मालगाड़ी के टैंकर पटरी से उतरने के बाद ट्रैक बाधित होने से हाहाकार की स्थिति रही। डाउन मार्ग पर ट्रेन्स न ले पाने के कारण कई ट्रेन्स का रूट परिवर्तित कर दिया गया। ट्रैक की मरम्मत का कार्य अभी तक जारी है। रेलवे प्रशासन हादसे के कारणों की पड़ताल में जुट गया है। लेकिन पहली प्राथमिकता ट्रैक पर आवागमन सुचारू करना है।

बता दें कि बीती रात बीना से मथुरा ऑयल टैंकर ले जा रही एक मालगाड़ी के आधा दर्जन से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गये थे। चूँकि टैंकर्स डी़जल से भरे थे, इसलिए सतर्कता बरतते हुए कई ट्रेन्स को काफी पीछे ही रोक दिया गया। डी़जल निकालने का कार्य सुबह भी चलता रहा। इसके बाद ट्रैक का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया, जो कि आज देर रात तक जारी रहा। सुरक्षा के लिहाज से डाउन मार्ग की कई ट्रेन्स के रूट परिवर्तित कर दिये गये, जिससे यात्रियों के बीच असमंजस की स्थिति रही। परिचालन व वाणिज्य विभाग के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर स्थिति पर ऩजर रखी। हादसा किस कारण से हुआ, उसकी जाँच की जा रही है। फिलहाल बीती रात से ट्रैक बाधित होने के कारण ट्रेन्स के परिचालन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण रेलवे पूरा ध्यान ट्रैक को खुलवाने पर लगा रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि टैंकर्स में डी़जल होने के कारण इसे निकलवाने में खासी सावधानी बरतनी पड़ी। बिना मरम्मत कार्य ट्रैक को आवागमन के लिए नहीं खोला जा सकता।

इन ट्रेन्स के रूट बदले गए

0 ट्रेन संख्या 12723 एपी एक्सप्रेस वाया बीना-गुना-कोटा-मथुरा।

0 ट्रेन संख्या 14319 इन्दौर-बरेली एक्सप्रेस वाया बीना-गुना-ग्वालियर।

0 ट्रेन संख्या 12823 छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस वाया गुना-कोटा-मथुरा।

0 ट्रेन संख्या 12685 यशवन्तपुर-छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रान्ति वाया भोपाल-कोटा-मथुरा।

0 ट्रेन संख्या 12441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया भोपाल-नागदा-कोटा-मथुरा।

0 ट्रेन संख्या 12171 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस वाया बीना-गुना-कोटा-मथुरा।

0 ट्रेन संख्या 12621 तमिलनाडू एक्सप्रेस वाया गुना-कोटा-मथुरा।

0 ट्रेन संख्या 12649 यशवन्तपुर-नि़जामुद्दीन एक्सप्रेस वाया रुठियाई-कोटा-मथुरा।

0 ट्रेन संख्या 12409 गोण्डवाना एक्सप्रेस वाया बीना-गुना-ग्वालियर।

0 ट्रेन संख्या 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस वाया भोपाल-उज्जैन-कोटा-मथुरा।

0 इसके अलावा ट्रेन संख्या 12615 जीटी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22181 नि़जामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 12779 गोवा एक्सप्रेस वाया कोटा व मथुरा संचालित की जा रही है।

ते़जी से चल रहा है कार्य

मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी रविप्रकाश ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत का कार्य ते़जी से चल रहा है। उम्मीद है कि 28 मार्च को सुबह से पहले आवागमन सुचारू हो जाएगा। दुर्घटना के कारणों की जाँच की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.