Move to Jagran APP

अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, निकाला शान्ति मार्च

झाँसी : बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ता आज दूसरे दिन भी न्यायिक कार्य से विरत रहे

By Edited By: Published: Sat, 14 Mar 2015 01:56 AM (IST)Updated: Sat, 14 Mar 2015 01:56 AM (IST)
अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, निकाला शान्ति मार्च

झाँसी : बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ता आज दूसरे दिन भी न्यायिक कार्य से विरत रहे। इलाहाबाद में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या करने वाले दरोगा की सेवा समाप्ति कर उसके ख़्िाला़फ ़कानूनी कार्यवाही तथा मारे गए अधिवक्ता के परिजनों को आर्थिक सहायता व परिवारीजन को सरकारी नौकरी देने की माँग को लेकर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया।

loksabha election banner

़िजला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार यादव व सचिव केपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में आन्दोलित अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से दूर रहकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने कचहरी व कलेक्टरेट परिसर में शान्ति मार्च निकाला। इस दौरान आक्रोशित अधिवक्ता पुलिस प्रशासन के ख़्िाला़फ नारेबाजी भी करते रहे। अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के दौरान नोटरी अधिवक्ता, टाइपिस्ट, स्टैम्प वेण्डर भी कार्य से अलग रहे। प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम लखन बिलगैया, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र रावत, कोषाध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी, संयुक्त सचिव अजय कुमार पाठक, राम अवतार राय के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता हरगोविन्द कुशवाहा, नूर अहमद मंसूरी, प्रणय श्रीवास्तव, मनीष खरे, अरुण श्रीवास्तव, भगवत मिश्रा, नरेन्द्र खरे, रवि मोहन माथुर, सन्तोष सिंह चौहान, प्रतिपाल सोनी, अकबरी बेगम आदि उपस्थित रहे। मार्च में डिवि़जनल बार असोसियेशन, टैक्स बार असोसियेशन, झाँसी तहसील बार असोसियेशन, बार संघ मोंठ, बार संघ गरौठा, बार संघ टहरौली, बार संघ मऊरानीपुर के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे और शान्ति मार्च में शामिल हुए।

इधर, इनकम टैक्स बार असोसियेशन के तत्वावधान में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस दौरान मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन भेजकर दरोगा को बर्खास्त करने तथा मृत अधिवक्ता के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की माँग की। इस दौरान विजय खन्ना, अनिल गुरनानी, जीएस सलूजा, अभय शर्मा, मोहन जी गुप्त, सुषमा अग्रवाल आदि मौजूद रहे। संचालन सचिव राजेश गुप्ता ने किया।

- झाँसी टैक्स बार असोसियेशन के तत्वावधान में अध्यक्ष मदन गोपाल अग्रवाल व सचिव अजय चन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान पुरुषोत्तम पुरवार, राजेश कपूर, विजय नारायण कनकने आदि शामिल रहे।

अधिवक्ताओं की हड़ताल बढ़ी

बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश, दि बार काउन्सिल ऑफ इण्डिया के आह्वान पर अधिवक्ता सोमवार 16 मार्च को भी न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस दिन नोटरी अधिवक्ता, टाइपिस्ट, स्टैम्प वेण्डर भी कार्य से अलग रहेंगे। इसके पहले द्वितीय शनिवार व रविवार के चलते 14 व 15 मार्च को अदालतों में अवकाश रहेगा।

फोटो : 13 बीकेएस 12 व 11

:::

2 प्रतिष्ठानों पर आयकर सर्वे

झाँसी : आयकर विभाग के अ़फसरों की 5 टीम्स ने आज अपराह्न अशोक तिराहा के आगे सीपरी बा़जार मार्ग पर स्थित ऑटो मोबाइल व कार असेसरी़ज (सही उच्चारण अक्सेसरी़ज) के विक्रेता प्रतिष्ठानों पर सर्वे किया। आयकर सर्वे का कार्य देर रात तक चलता रहा।

आयकर उपायुक्त ए. अंसारी के नेतृत्व में आयकर अधिकारी आरएन वर्मा, पीडी साहू, केएन श्रीवास्तव के साथ आयकर निरीक्षक दयाशंकर, वीरेन्द्र सिंह व लक्ष्मी मंगतानी के साथ अन्य स्टाफ की पाँच टीमों ने एक साथ आयकर का सर्वे शुरू किया। यह टीमें प्रकाश मोटर्स, प्रकाश साइकिल, न्यू पप्पू मोटर्स, साया ऑटोमोबाइल्स व कार श्रृंगार प्रतिष्ठान पर पहुँची। टीमों ने ऑटोमोबाइल्स व कार श्रृंगार के सामान की ख़्ारीद व बिक्री के प्रपत्र के साथ स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया। आयकर की जाँच देर शाम तक चलती रही।

खाद्य सुरक्षा विभाग के मामलों की सुनवाई 17 को

झाँसी : अपर ़िजला मैजिस्ट्रेट व न्याय निर्णयन अधिकारी उमेश नारायण पाण्डेय ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत विचाराधीन समस्त वादों की सुनवाई 17 मार्च को प्रात: 10 बजे से न्यायालय कक्ष न्याय निर्णयन अधिकारी/अपर ़िजला मैजिस्ट्रेट कक्ष में की जाएगी। उन्होंने सभी पक्षकारों को उपस्थित रहने को कहा है।

समाजवादी पेंशन के सत्यापन में गड़बड़ी की शिकायत

झाँसी : समाजवादी पेंशन में नगरा क्षेत्र के अल्पसंख्यकों के सत्यापन को नियम विरुद्ध होने की शिकायत की गयी है। ़िजलाधिकारी के नाम भेजी शिकायत में नजराना, महफुजुल हसन, इम्ति्याज, इन्द्रा, दिलीप, इकरार बेग, अजीज हैदर आदि ने कहा है नगर निगम के कर्मचारियों ने मिलीभगत व स्वार्थ के चलते गलत तरीके से सत्यापन किया है।

शोक समाचार

झाँसी : सिविल लाइन्स निवासी लायन्स क्लब इण्टरनेशनल के पूर्व मण्डलाध्यक्ष, लायन्स क्लब झाँसी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हरीराम सुन्दरानी का लगभग 75 वर्ष की आयु में लखनऊ में निधन हो गया। अन्तिम संस्कार 14 मार्च को लखनऊ में ही किया जाएगा। डॉ. सुन्दरानी महारानी लक्ष्मीबाई नेत्र चिकित्सालय, स्काउट व गाइड समेत कई समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े रहे। वह पिछले दिनों अपने पुत्र के पास लखनऊ गए थे।

- सिमराहा निवासी डॉ. उदय राम वर्मा व डॉ. विनोद कुमार वर्मा की माँ कलावती का लगभग 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

श्रद्धांजलि

झाँसी : भाजपा महानगर की बैठक में सांसद जालौन-गरौठा भानू प्रताप वर्मा की बहन के निधन पर शोक जताया गया।

- बुन्देलखण्ड सर्व ब्राह्मण महासंघ, शास्त्री विश्वभारती संस्कृति शोध संस्थान की बैठक में केदार नाथ तिवारी के पुत्र नवीन तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

- रानी लक्ष्मीबाई मॉर्निग वॉकर्स क्लब की बैठक में वरिष्ठ सदस्य छोटेलाल चौरसिया छनियापुरा व प्रकाश राय की पत्नी सरोज राय के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.